1965 का युद्ध के समय अरुणाचल प्रदेश को विदेश मंत्रालय संभालता था. लेकिन बाद में आधिकारिक रूप से इसे असम का हिस्सा बना लिया गया है और 20 फरवरी 1987 को अरुणाचल प्रदेश को भारत का 24 वा राज्य बनाया गया.
ये बहुत ही सुंदर राज्य है. इसका मतलब है पूर्व की ओर उगते सूरज वाला पर्वत। अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर है जो कि इसके गठन के समय की बनाया गया था.