जम्मू कश्मीर की राजधानी कहां है – जम्मू कश्मीर भारत के बिल्कुल उत्तरी भाग पर मौजूद है. 31 अक्टूबर 2019 तक तो जम्मू कश्मीर पहले एक राज्य हुआ करता था.
जिसमें लद्दाख और आज का जम्मू कश्मीर राज्य भी आता था. लेकिन 31 अक्टूबर 2019 के बाद जम्मू कश्मीर को दो राज्यों में तोड़ दिया गया.
यह दो राज्य थे जम्मू-कश्मीर और लद्दाख जम्मू कश्मीर का भाग काफी छोटा रखा गया है, इस भाग में.
लद्दाख के भाग में गिलगित बालटिस्तान तक एरिया लगा दिया गया
और जम्मू कश्मीर राज्य में घाटी का एरिया जो कि श्रीनगर के आसपास तक का एरिया है वही शामिल किया गया है.
जम्मू कश्मीर की राजधानी कहां है –
वैसे तो 1947 के बाद से ही जम्मू कश्मीर एकीकृत राज्य की राजधानी श्रीनगर ही रही हैं
और जाड़ों के दिनों में यह राजधानी जम्मू की तरफ कर दिया जाता था.
लेकिन नए जम्मू कश्मीर राज्य बनने के बाद भी इसकी राजधानी श्रीनगर ही रखी गई है.
और जाड़ों के दिनों में यह राजधानी जम्मू की तरफ कर दी जाती है.
सर्दियों के दिनों में दरअसल श्रीनगर में भारी बर्फबारी होती है. इसलिए यहां से राजधानी जम्मू के तरफ शिफ्ट कर दिया जाता है.
गर्मियों के दिनों तक ही श्रीनगर में राजधानी रखा जाता है. जब श्रीनगर में मौसम बहुत ही ज्यादा सुहावना रहता है.
आम भारतीय यही ही जानता है कि जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर ही है.
श्रीनगर शहर का क्षेत्रफल 294 किलो मीटर स्क्वायर क्षेत्र में फैला हुआ है.
जहां पर लगभग 12,00,000 लोग रहते हैं. शहर बहुत ही ज्यादा जनसंख्या घनत्व के साथ फैला हुआ है.
यह जम्मू कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र में सबसे बड़ा शहरी क्षेत्र है. बहुत ही सुंदर क्षेत्र है.
यह समुद्र तल से 1585 मीटर की ऊंचाई पर मौजूद है. जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में साक्षरता 70% तक है.
इसके उलट जम्मू भी जम्मू कश्मीर का एक केंद्र हैं. ये श्रीनगर से 270 km दूर हैं.
भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा स्टेशन || भारत का सबसे छोटा स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा रेल मार्ग ||