त्रिपुरा की स्थापना 21 जनवरी 1972 को हुआ था. यह असम राज्य का पहले हुआ हिस्सा हुआ करता था और त्रिपुरा की स्थापना के समय ही अगरतला को इसकी राजधानी बनाई गई थी.
अगरतला को यहां के महाराजा ने राधा कृष्ण किशोर मालिक ने 1901 में बसाया था यहां पक्का नीरमहल पर्यटन की दृष्टि से बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध है.