अगर आपको लगता है कि हमारी पलकें केवल चमड़ी की एक प्लेयर मात्र है, आंखों के ऊपर तो आप गलत समझते हो। हमारे इन पलकों के अंदर बहुत सी चीजें छुपी हुई है, जो हमारे बॉडी में इंपॉर्टेंट फंक्शन करती हैं। जो हमारी पलकों को फंक्शन करने में मदद भी करते हैं। चलिए जानते हैं कि हमारे पलकों के अंदर छुपा क्या हुआ है ?
देखिये यह है हमारे पलकों के अंदर meibomian gland जो कि एक मॉडिफाइड या कहिये एक स्पेशल किस्म का सेबेशस ग्लैंड है, जो कि हमारे आंखों के अंदर ऑयल रिलीज करता है, एक लिपिड की लेयर, जिसके वजह से हमारी आंखों से कभी भी वाटर evaporate नहीं होता है। हमारी आंखें कभी ड्राई नहीं होती है, इस meibomian gland से रिलीज होने वाले ऑयल की वजह से जिसे माईबम भी कहते हैं।
यह जो meibomian gland है यह हमारे पलकों में बिल्कुल बीचो-बीच पाई जाती है, बिल्कुल अगर हम पलकों के थिकनेस की बात करें, तो उन्ही थिकनेस में बीच में, ये meibomian gland हमारे ऊपर वाले पलकों में ज्यादा पाई जाती है, और नीचे वाले पलकों में थोड़ा कम पाई जाती है। अगर यह ना हो तो हमारी आंखें हमेशा सुखी सुखी रहेंगी। और जो हमारे आंख में वाटर की लेयर होती है tear film कि, वह बहुत ही आसानी से भाप बनकर उड़ जाएगी।
अब देखिए यह आप हमारी पलकों के ऊपर जो बाल दिख रहे हैं, जिससे आईलैशेस कहते हैं। या बरौनी भी कहते हैं, लोग हिंदी में। बिल्कुल यहां जो इस बरौनी के बालों का जड़ है, वहां पर आप देखेंगे कि वहां पर एक छोटा सा ग्लैंड है, जिसे ग्लैंड ऑफ जीएस कहते हैं। जो इन्हीं बरौनी को पोषण देने के लिए, इनको फ्लैक्सिबल बनाने के लिए, इनके brittleness को खत्म करने के लिए ऑयल रिलीज करता है।
Meibomian gland अंदर की ओर oil रिलीज करता है। यह gland इन्हीं पलकों को यानी इन्हीं बरौनी के बालों को पोषण देने के लिए तेल को रिलीज करता है। तेल रिलीज करने के कारण हम कह सकते हैं कि यह भी एक सेबेशस ग्लैंड ही है। और सेबेशस ग्लैंड एक होलोक्राइन ग्लैंड है, जिसमें सेल खुद को rupture करके सेक्रेटरी प्रोडक्ट बनाती है।
ठीक यहां पर देखिए इन्हीं बरौनियों जड़ में ही आपको एक और gland मिलेगा, जिसे कहते हैं moll’s gland, यह एक प्रकार का मॉडिफाइड अपोक्राइन स्वेट ग्लैंड है, जो कि पलकों के ऊपर sweat यानी पसीना को रिलीज करता है। इसका फंक्शन क्या है?? सही से यह अभी तक वैज्ञानिक जान नहीं पाये है। पर वैज्ञानिकों का मानना है कि इस gland से रिलीज होने वाली secretory product प्रोडक्ट की वजह से कभी भी इंफेक्शन नहीं होता है, पलकों में। और जब कभी भी यह पलकों के pore clogg हो जाते हैं यानी उनमें गंदगी भर जाती है, तो यहां पर हमें पलकों पर हल्का सा सूजन सा देखने को मिलता है, जो अक्सर आप कभी न कभी अपने जीवन में अनुभव किए होंगे।
हमारे पलकों का जो अंदरूनी हिस्सा है, वहां से लेकर वह अंदरूनी हिस्सा जहां पर ये हमारे आईबॉल पर जाकर मिलता है, वहां पर एक बहुत ही स्पेशल किस्म का म्यूकस मेंब्रेन पाया जाता है, जिसे कंजेक्टिवा कहते हैं, इसी कंजेक्टिवा में एक goblet cell पाया जाता है। जो आंखों के अंदर mucin प्रोटीन रिलीज करता है, जो हमारे कॉर्निया को प्रोटेक्ट करता है और साफ़ रखता है, किसी भी pathogen और गंदगी से….
तो हुआ ना हमारा पलक एक बहुत ही स्पेशल ऑर्गन, हमारे शरीर के अंदर… इसके बहुत सारे काम है हमारे आंखों के लिए…