भारत का सबसे दर्शनीय रेलमार्ग – भारतीय रेल इस दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी रेल संस्था है. जहां पर 1,20,000 किलोमीटर से भी ज्यादा लंबी रेलवे लाइन है.
भारत में अलग-अलग भौगोलिक स्थितियों पर रेलवे लाइन मौजूद है. ऊंचे हिमालय के पर्वतों पर भी और समतल मैदानों पर भी.
बर्फ से ढके हुए चोटियों पर भी और समुद्र के बीचो-बीच भी भारत में रेलवे लाइन मौजूद है.
यह बताता है कि भारत में रेलवे विश्व में सबसे ज्यादा मजबूत है.
ये इंडिया के कोने कोने को जोड़ता है यकीन प्रश्न ये है कि इतने बड़े रेलवे लाइन में भारत का सबसे सुंदर रेलवे मार्ग कौन सा है…
भारत का सबसे दर्शनीय रेलमार्ग –
1. जम्मू-वैष्णो देवी रेल मार्ग –
नया नया बना रेलवे लाइन जम्मू से वैष्णो देवी जाने के लिए भारत के सबसे सुंदर रेलवे मार्गो में से एक है.
क्योंकि यह पीरपंजाल और हिमालय जैसे पर्वत श्रृंखलाओं के ऊपर बना हुआ है.
पर्वत पर बने यह रेलमार्ग देखने में काफी सुंदर लगते हैं और यह समुद्र तल से लगभग 800 से 1 किलोमीटर की ऊंचाई पर बने हुए हैं.
जो बताता है कि यह दुनिया के कुछ सबसे ऊंचे रेल मार्गो में से भी एक है.
इसके साथ ही श्री माता वैष्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन भारत के सबसे सुंदर रेलवे स्टेशन में से भी एक है.
क्यूंकि ये पूरी तरीके से पर्वतों के बीच है.

2. कोंकण रेलवे मार्ग –
कोंकण रेलवे मार्ग भारत का सबसे सुंदर मार्गो में से एक है.
क्योंकि यह समुद्र तल से 310 मीटर की ऊंचाई पर बना हुआ रेलवे मार्ग है.
और यह महाराष्ट्र से कर्नाटक तक जाता है. पश्चिमी घाट के पर्वतों से बना ये रेलवे मार्ग बहुत ही ज्यादा सुंदर है.
खासतौर पर दूध सागर के पास से गुजरने वाला रेलवे लाइन।

3. दार्जिलिंग हिमालयी रेलवे –
ये बेहद ही सूंदर रेलवे लाइन जलपाईगुड़ी से दार्जिलिंग तक जाती हैं.
इस मार्ग पर यात्रा करना बेहद ही सुखदायक हैं।
मार्ग पर चहु दिशा मे चाय के बागान, महान हिमालय की ऊंची चोटी, और ठंडी हवाएँ हैं।

3. मंडपम रामेश्वरम रेलमार्ग –
सबसे सुंदर रेल मार्ग में से एक है. जो कि रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग तक जाता हैं.
पर खतरनाक भी है. समुद्र पर बना ये पुल पंबन को रमेशवरम से जोड़ता हैं.
जो 2 किलोमीटर लंबा हैं। पुल बेहद तंग है और समुद्र के नीले पानी के ऊपर बना हुआ है।
यह दृश्य आपको मोहित कर लेगा।
ये भी पढ़े –
उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा महानगर
भारत का सबसे लम्बा बांध कौन सा हैं – longest dam in india