मणिपुर का क्षेत्रफल 22,353 किलोमीटर पर है जोकि पूर्वोत्तर भारत के कुछ बड़े राज्यों में से गिना जाता है. ये बहुत ही सुंदर राज्य है.
यहां पर पूरी तरीके से प्राकृतिक छटा छाई हुई है पूरी तरीके से हरा-भरा राज्य। 21 जनवरी 1972 को मणिपुर राज्य की स्थापना की गई थी
असम से अलग राज्य के रूप में और उसी समय मणिपुर की राजधानी को इंफाल को बनाया गया था.