1 अप्रैल 1970 को मेघालय राज्य की स्थापना की गई थी. वह भी असम राज्य से अलग करके उसी समय मेघालय राज्य की राजधानी को शिलांग निश्चित किया गया था. बहुत ही ज्यादा सुंदर शिलांग गारो खासी जयंतिया पर्वत श्रृंखलाओं से घिरा हुआ है और यह भारत का बहुत ही सुंदर स्थान है.