शरीर की सबसे लंबी सेल कौन सी होती है

हम ह्यूमंस कि जो सेल होती है, वह लगभग 10 से 15 माइक्रोमीटर तक होती है. मतलब हमारा सेल हम से 100,000 गुना छोटा होता है. और अगर किसी भी प्रकार से हमारा cell, अगर किसी तरीके से एक रुपए के सिक्के जितनी बड़ी हो जाए तो, हमारी हाइट लगभग लगभग 2 किलोमीटर तक हो जाएगी। एक अंदाजा लगाने के लिए मैं आपको बता रहा हूं कि हमारी सेल कितनी छोटी होती है।

इन्ही छोटी-छोटी सेल से मिलकर टिशु बनते हैं, टिशु से मिलकर ऑर्गन बनते हैं, ऑर्गन से मिलकर ऑर्गन सिस्टम बनता है, और इन्हीं ऑर्गन सिस्टम से मिलकर हमारा पूरा का पूरा शरीर बनता है।

अब आपको इसी बात पर यह बता दे कि हमारे शरीर की जो सबसे छोटी सेल होती है, वह हमारे ब्रेन का जो पोस्टीरियर part है, cerebellum उस में पाई जाने वाली ग्रेन्यूल सेल होती है। जो कि 4:00 से 4:30 माइक्रोमीटर जितना बड़ा होता है। जो कि एक प्रकार का न्यूरॉन ही होता है। neuron भी कई प्रकार के होते हैं, और आपको बता दे कि मेल्स में स्पर्म का साइज भी लगभग 4 से 5 माइक्रोमीटर जितना ही होता है।

देखिए यह जानना ज्यादा इंटरेस्टिंग होगा कि हमारे शरीर में सबसे लंबी सेल आखिर कौन सी पाई जाती है। देखिये वॉल्यूम vise बात करें तो सबसे लार्जेस्ट सेल हमारे बॉडी में फीमेल में ovum होता है, यानी egg होता है। लेकिन जब human की largest सेल की बात करें, मेल फीमेल दोनों में, तो सबसे लांगेस्ट सेल हमारे बॉडी में हमारा एक न्यूरोन ही होता है।

लेकिन न्यूरॉन एक बहुत ही विचित्र टाइप की सेल है, यह कुछ माइक्रोमीटर से लेकर लगभग 1 मीटर तक लंबी हो सकती है ह्यूमन बॉडी के अंदर, मैं केवल ह्यूमन बॉडी की बात कर रहा हूं। और आप ने बिल्कुल सही सुना है, कि 1 मीटर तक लंबा हो सकता है एक न्यूरॉन….

देखिये हमारे स्पाइनल कॉर्ड के निचले हिस्से से जो nerve निकलती है, जो हमारे फुट तक जाती है, या कहीं हमारे फुट के toe तक जाती है, वह लगभग 1 मीटर तक लंबी हो सकती है। न्यूरॉन के axon जो signal को propogate करते है। यह बहुत लंबे हो सकते हैं, अलग से 1 मीटर तक भी लंबे हो सकता है। देखिये न्यूरॉन्स एक बंडल की तरह एक स्पेशल किस्म की झिल्ली के साथ wrap होकर हमारे शरीर में फैल जाते है। जिसे nerve कहते हैं। यह जो सबसे लंबा nerve होता है, स्पाइनल कॉर्ड के निचले हिस्से पैर के अंगूठे तक वह एक मोटर न्यूरॉन होता है, जो सिग्नल देता है, हमारे पैर को मूवमेंट करने के लिए…

इस नर्व को sciatic नर्व कहते हैं। im sure इस nerve के बारे में ज़रूर सुने होंगे। और हम लोग अभी नर्वस सिस्टम के बारे में ही जान रहे हैं। इसलिए मुझे लगा आपको ये जानकारी भी दे दूं।

Previous articleदिमाग को पोषण कहाँ से मिलता हैं
Next articleन्यूरॉन कितने प्रकार के होते हैं