साँप के सिर मे क्या होता हैं – inside snake’s head

ऐसी मान्यता है कि यदि कोई कोबरा सांप 100 साल तक जिंदा रहे तो, उसके सिर में पाए जाने वाली वेनम ग्लैंड जिसमें विष भरा रहता है, वह सॉलि़डीफाई हो जाती है और एक पत्थर की तरह मजबूत, एक मणि बन जाता है। यह मणि बहुत ही precious होती है और इसके बहुत सारे यूज है। यह मान्यता केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया भर के कई सारे देशों में और कई सारे कल्चरस में फैली हुई है।

लेकिन जब हम यह जानने का प्रयास करते हैं की एक सांप ज्यादा से ज्यादा कितने साल तक जी सकता है, तो हम पाते हैं कि एक सांप का आकार जितना ज्यादा बड़ा होता है, यानी साइज में वह जितना ज्यादा बड़ा होगा उतना ही ज्यादा वह जीवन जी सकता है। जैसे एक पाइथन on एवरेज 40 से 45 साल तक जी सकता है। वहीं भारत में पाए जाने वाला इंडियन कोबरा मैक्सिमम 23 साल तक ही सकता है, और इस दुनिया में रिकॉर्ड किया गया अब तक का सबसे ज्यादा दिन तक जीने वाला सांप एक अजगर है, जिसे रेनबो boa के नाम से जानते हैं, जिसे एक पिंजरे में कैद करके रखा गया था।

यह बात ध्यान देने योग्य है कि एक सांप को कैद करके रखने से उसकी उम्र मैं कमी देखी गई है, यानी एक सांप अगर खुले वातावरण में ना जिए है तो वह जल्दी ही मर जाता है।

कुल मिलाकर जितना अध्ययन मनुष्यों ने अब तक सांपों पर किया है, उसके अनुसार कोई भी सांप 100 साल तक तो जी ही नहीं सकता है।

तो फिर यूट्यूब पर ऐसे कई सारे वीडियो क्यों वायरल हो रहे हैं, जो यह बताते हैं कि सांप के सिर पर एक काले रंग का पत्थर है, जिसे नागमणि कहां जाता है और यह नागमणि बहुत ही दुर्लभ होती है।

देखिए जब इस बात पर पड़ताल किया गया, तब लोगों को यह पता चला कि कुछ सपेरे सांपों के सिर के ऊपर, जहां पर उनकी चमड़ी बहुत ही soft और मुलायम होती है, वहां पर एक चीरा लगाकर उसके अंदर एक काले रंग के पत्थर को पहले से ही भर देते हैं, और उसे फेवीक्विक या किसी भी तरीके से चिपका देते हैं, और लोगों को भ्रमित करने के लिए चाकू से उस skin को फिर से काट के वहां से वह पत्थर निकालकर, यह बताते हैं कि देखिए यह नागमणि है जो कि बहुत ही दुर्लभ है
और इसको बेच कर वह बहुत पैसा कमाते हैं।

साँप कैसे चलता हैं – how does snake move

लेकिन सच्चाई तो यह है कि साइंस ये कहता है कि सांपो के सिर में ऐसा कोई नागमणि होता ही नहीं है।

पर जिस तरीके से भारतीय माइथॉलजी में लिखा हुआ है, की नाग मणि वाले सांप बहुत ही दुर्लभ होते हैं, वह लाखों करोड़ों में कोई एक सांप होते हैं, जिनके सिर के ऊपर वह नागमणि डिवेलप होती है, और वह 100 साल से ऊपर भी जीता है।

तो देखिए यह बात बिल्कुल सही है कि हम मनुष्यों ने अभी पूरी तरीके से सांपों की सभी प्रजातियों को एक्सप्लॉर तो नहीं किया है, मनुष्य हमेशा नए नए सांपो के प्रजाति को ढूंढता रहता हैं।

इसलिए यह कहना कि मनुष्य सभी प्रकार के सांपों के बारे में जानता है, यह कहना तो गलत है इसलिए सांपों के सिर पर कोई नागमणि जैसी कोई चीज है, अभी यह कहना बहुत ज्यादा मुश्किल है, और शायद हमेशा रहेगा। क्योंकि इसका तर्क तो यही दिया जाएगा क्योंकि सभी प्रकार के सांपों का भी ढूंढा नहीं गया है।

लेकिन हम इन सब बातों से बाहर निकलकर यह जानते हैं कि आखिर सांप के सिर में पाया जाता है।

देखिये जब हम सांप के सिर के एनाटॉमी को देखते हैं तो हम पाते हैं कि सांप के सिर पर एक वेनम ग्लैंड पाई जाती है, जो कि एक duct के थ्रू उसके दांत से जुड़ा रहता है, जब भी सांप को अपने prey यानी शिकार को पकड़ना होता है, तो पहले वह अपने दांत से उस जानवर के अंदर जहर को इंजेक्ट करता है, जो कि उस जीव को पैरालाइज कर देता है, जिससे जीव मूवमेंट ना कर पाए और अपने दांत के थ्रू अंदर की ओर पुश कर के, वह इस जीव को अपने पेट में ले जाता है। जहां पर उसके फूड का डाइजेशन होता है और यह डाइजेशन का प्रोसेस 3 से 5 दिन तक चल सकता है। सांप की बॉडी जितना ज्यादा गर्म होगी उतना ही ज्यादा और तेजी से वह अपने फूड को डाइजेस्ट कर पाएगा।

जब हम इस venom gland के shape को देखते हैं, तो हम देखते हैं कि यह थोड़ा सा अंडाकार साइज में होता है और यह कलर में थोड़ा पिंकी ऑरेंज रंग का होता है, mostly species में।

अब सांपों के इसी venom gland पर ही सांप का बहुत ही छोटा सा ब्रेन पाया जाता है, बहुत ही ज्यादा छोटा सा जोकि जैकब्सन ऑर्गन से जुड़ा रहता है, जिसका काम सांपों में केमिकल सेंसरी को डिटेक्ट करना यानी सूंघना और mating के लिए सेंसरी ऑर्गन की तरफ यह काम करता है।

तो अब सांप का ये ब्रेन और यह venom gland जो कि सांप के सिर के अंदर पाए जाते हैं, क्या वह hardened होकर मणि का रूप ले सकते हैं, जवाब है नहीं, क्योंकि अभी तक ऐसा किसी भी सांपों के अंदर नहीं देखा गया है। सांप अपने venom का उपयोग हमेशा करता रहता हैं और सांपों के अंदर ऐसी कोई जगह है ही नहीं जहां पर वह किसी मोति या नागमणि को डेवलप कर सकें।

पर निराश मत होइए अगर आप भी ऐसे ही एक्साइटिंग चीजों पर भरोसा करना चाहते हैं, जिससे आपको एक एडवेंचर की फीलिंग है, तो आपको मैं निराश नहीं करूंगा और मैं यह कहूंगा कि अभी बहुत सारे सांपों को एक्सप्लोर नहीं किया गया है, शायद हमें कुछ नया जानने को मिल जाए।

Previous articleथाइमस कैसे काम करता हैं – how thymus works in hindi
Next articleथाइराइड कैसे काम करता है – how thyroid works in hindi