कितना अच्छा हो, अगर आपके पास एक ऐसा सिस्टम हो, जो आपके जीवन के सारी परेशानियों को बता सकें और आप उन परेशानियों को डिटेक्ट करके, उन्हें हल करके, आप अपने जीवन में जो चाहो, वह प्राप्त कर सको। अपनी सारी की सारी इच्छाओं को बड़े ही आसानी से प्राप्त कर सको। क्या हो अगर मैं आपसे यह कहूं कि ऐसा सिस्टम हमारे बॉडी में मौजूद है, जो आपके सारे परेशानियों को ऑटोमेटिकली ही बताएगा, बस आपको उसको रीड करना है, और आपको अपनी सारी की सारी समस्याओं को हल कर लेना है, और आप जो चाहोगे वह प्राप्त कर लोगे, देखो वह सिस्टम जो हमेशा आपकी समस्याओं को बताता है, और उन्हें हल करने के लिए बार-बार आपको प्रेरित करता है, वह सिस्टम है सपना यानी ड्रीम्स का आना.
अब सपने यानी ड्रीम्स कैसे हमें यह बताते हैं कि आपके जीवन में यह परेशानी चल रही है, इस परेशानी को हल करो, तो आपके जीवन में थोड़ा सा परिवर्तन आएगा, फिर वह दूसरा से सपना देगा, फिर आपको इसे हल करना है, ऐसे करते करते आप अपने जीवन की सारी समस्याओं को हल कर लोगे। but… आपको उस सपने को रीड करना आना चाहिए, आपको उस सपने को पढ़ना बहुत ही अच्छे तरीके से आना चाहिए।
उदाहरण के लिए, अगर आपके सपने में सांप आता है तो, आपका दिमाग आपको यह बताना चाहता है कि आपके जीवन में बिल्कुल सांप की तरह कुछ टॉक्सिक लोग आ गए हैं, जो आपको पीछे से डस रहे हैं, आपको तुरंत ही उनका त्याग करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए। अब वह कौन लोग हैं, कैसे लोग हैं, यह केवल आप ही जान सकते हो, वह व्यक्ति ही नहीं, वह कोई सोच भी हो सकती है या फिर कोई ऐसी घटना जो आपको बहुत दिन से परेशान कर रही है।
चलो अब आप यह तो समझ गए कि सपने का मोटिव क्या होता है, सपने का मोटीव होता है कि आपकी परेशानियों का, आपको सपने के माध्यम से, सिंबल्स के माध्यम से बताना और आपकी इच्छाओं को पूर्ति करना। जिसके लिए आप कई दिन से तड़प रहे हो या प्रयास कर रहे हो।
हम जम्हाई क्यों लेते हैं – yawning in hindi
अब मामला है सेक्स का कि हमें सेक्स के सपने क्यों आते हैं, चलीये थोड़ा सा evolution के बारे में जान लेते हैं, देखिए जब मनुष्य का विकास हो रहा था, तब हमें प्रकृति ने एक ऐसी चीज दिया, जो हमें जीवन जीने के लिए बहुत ज्यादा उपयोगी होने वाला था, वह था सुख यानि प्लेजर और जीवन जीने के लिए प्रकृति ने हमें बताया कि हमें भोजन करना और सेक्स करना बहुत जरूरी है। भोजन करके हम एनर्जी लेंगे और सेक्स करके हम अपने वंश को आगे बढ़ाएंगे, इसीलिए इन दोनों में प्रकृति ने हमे सुख का अनुभव दिया। लेकिन इस सेक्स का टाइम भी मनुष्य के जीवन में कुछ लिमिटेड टाइम के लिए ही होता है, जब तक कि वो फर्टाइल रहता है।
अब जवानी के दिन में, sex के सपने आने का मतलब क्या होता है, देखिए जवानी के दिनों में, हमारे शरीर में वह सभी सेक्स हार्मोन बनते हैं, जो हमें रीप्रोड्यूस करने में मदद करते हैं। हमें हमेशा sexual थॉट्स आते रहते हैं, हमारे शरीर में बिल्कुल दम भरा रहता है, प्रकृति हमें यह बताना चाहती है कि जितना जल्दी हो सके सेक्स करो और बच्चे पैदा करो। जिससे तुम समाज में कंट्रीब्यूट कर सको, मनुष्य के survival में।
अगर मनुष्य सेक्स करेगा तभी तो उसे बच्चे पैदा होंगे और जब बच्चे पैदा होंगे तभी तो ही मनुष्य जाति समाज में बनी रहेगी, नही तो सेक्स एक बहुत ही डिस्गस्टिंग चीज है, जिसे एक मनुष्य लाइक तो नहीं करता है, लेकिन प्रकृति ने कुछ ऐसी व्यवस्था कर दी है, हमारे दिमाग में कुछ ऐसे हार्मोन और न्यूरॉन बना दिए हैं, जो सेक्स करते वक्त हमें बहुत ज्यादा प्लेजर मिलता है और जब हमें सुख मिलेगा तो वह काम हम बार-बार करेंगे। जितनी बार हम sex करेंगे उतना ही ज्यादा हमारे बच्चे पैदा करने की संभावना ज्यादा बन जाएगी।
अब उसके लिए भी प्रकृति पूरी व्यवस्था कर ली है, आपको तरह तरह की की सेक्सुअल थॉट्स आएंगे, आपको सपने में केवल सेक्स आएगा, नाईट फॉल जैसी समस्या होगी और बार-बार आपको प्रकृति कहेगी जितना जल्दी हो सके सेक्स कर लो और बच्चे पैदा कर लो।
आप अंततः शादी करके या किसी भी तरीके से यह कर लोगे और प्रकृति अपने साजिश रचने में कामयाब हो जाएगी। वह आपसे बच्चे पैदा करवा कर ही रहेगी और मनुष्य का जनरेशन बढ़वा कर ही रहेगी। अब वह बात अलग है कि अलग-अलग सपने में अलग-अलग लोगों के साथ सेक्स करने का मतलब भी अलग अलग होता है, लेकिन वह बात हम बाद में बताएंगे। पहले आप यह जान लीजिए इसका मतलब केवल और केवल प्रकृति आपसे मनुष्य जाति के वंश को बढ़ाना चाहती है। और ऐसा करने के लिए वह सपने का सहारा भी लेती है।
देखिये अब प्रकृति तो आपको इसके लिए इनकरेज कर ही रही है, अब आपके मन में इच्छा बनी हुई है, लेकिन आपके पास कोई पार्टनर नहीं है, आप सिंगल हो तो, अब आपका ब्रेन क्या करेगा, अब आपका ब्रेन आपको वैसा सपना दिला कर आपकी इच्छाओं को पूरा करेगा, एक तरीके का छलावा करेगा या आपको बार बार ऐसा करके सेक्स के लिए प्रेरित करेगा, यही मतलब है सपने में सेक्स आने का।