जब भी हम का हैकिंग शब्द सुनते हैं तो हमारे दिमाग मे एक ऐसा व्यक्ति आता है जिसके आंखों में एक मोटा चश्मा ओर दिमाग एक दम कंप्यूटर से तेज चलने वाला होता है.जिसका रहन सहन हमे देखने में अजीब लगता हैं लेकिन उसका कारनामा तो हमे काफी हैरान करने वाला होता है,हम भी सोचते है कि काश हम भी हैकर होते तो कितना अच्छा रहता जिस चीज को चाहते जो टेक्नोलॉजी से जुड़े हो उसे हम अपने कब्जे में कर लेते
हम में से कई आदमीयो के दिमाग में ये सवाल आता हैं कि आखिर ये हैकर कैसे बनते है ?और इसके जैसा बनने के लिए हमे कौन सी पढ़ाई पढ़नी चाहिए इसमे कौन-कौन से रिकरमेन्ट करना पड़ता है.
हैकर क्या होता है ?
सबसे पहले हम ये समझ लेते है कि आखिर हैकर क्या होता है अगर हम सरल भाषा मे बताये तो जो व्यक्ति अपने दिमाग से टेक्नोलॉजी के सहारे से दूसरों के मोबाइल, कंप्यूटर, ऍप्स ओर वेबसाइट जैसे ओर भी चीजो पर अपना कब्जा बना लेता है और वही हैकर कहलाता है ओर ये काम काफी टेक्निकल भी होता है.
हैकर कितने प्रकार के होते है…?
आपके जानकारी के लिए बता दे हैकर में भी कैसे प्रकार है लेकिन मुख्यतः हैकर के दो प्रकार होते है एक अच्छा और एक बुरा जिसमे हम अच्छे हैकर White Hat Hacker और फिर बुरे हैकर को Black Hat Hacker कहते है.
वाइट हैट हैकर क्या होता है….?
आसान शब्दो मे कहा जाये तो वैसे हैकर जो अपना दिमाग का इस्तेमाल अच्छे कार्यो में करे यानी अपना हैकिंग स्किल्स लोगो की भलाई में के लिए करे, देश की सेवा में करे उसे ही वाइट हैट हैकर (White Hat Hacker) कहा जाता है.
ब्लैक हैट हैकर क्या होता है …..?
और अगर इसे भी हम सरल शब्दों में बताए तो वो हैकर जो अपने दिमाग का इस्तेमाल बुरे,गलत कार्यो के लिए करे यानी अपना हैकिंग स्किल्स दुसरो का मोबाइल, कंप्यूटर, वेबसाइट ओर बैंक अकाउंट जैसे ओर भी गलत कार्य करे जो अपराध है उसे ही ब्लैक हैट हैकर (Black Hat Hacker) कहते है.
अब जानते है हैकर कैसे बने ?
अगर आपने हैकिंग सीखने का मन बना ही लिया है तो आपको पता होना चाहिए कि आप किस तरह का हैकर बनना चाहते है क्योंकि अगर आप हैकिंग सिख रहे है तो उसका इस्तमाल किसी अच्छे कामों में करे इसमे भी काफी पैसा है.
आप कानूनी तरीको से हैकिंग करके काफी पैसे कमा सकते है जहाँ अगर आप एक परफेक्ट हैकर बन गए तो आपका डिमांड करोंडो में होगी लेकिन उसके लिए आपको एक बेहतरीन हैकर होना जरूरी है इस लिए अपने हैकिंग स्किल्स को इतने अच्छे से अच्छे से बनाना चाहिए कि कोई और आपको चकमा न दे पाए.
अब हैकिंग कैसे सीखें ?
तो हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि अगर आपको हैकिंग सीखना है तो आपको इंटरनेट पर कई सारे वेबसाइट मिल जायेंगे जो आपको हैकिंग सीखाते है,लेकिन उसमें दिक्कत ये होती है वो सब आपको समझ नही आएगा उसमे दिक्कते होती है.
क्योकि वो सब एडवांस लेवल की ही हैकिंग होती है तो अगर आपको किसी भी चीज को सीखनी है तो आपको उसका बेसिक चीज को सीखना बहुत जरूरी है.
