AM और PM का क्या मतलब होता हैं

AM और PM ये दोनों ऐसे शब्द ऐसे है जिनका इस्तेमाल तो हम हर रोज ही करते है। लेकिन क्या आपको पता है AM और PM आखिर है क्या ?
सभी लोगो को ये तो जरुर पता होगा की AM और PM का इस्तेमाल हम समय देखने के लिए किया करते है.लेकिन क्या आपको पता है की AM और PM का आखिर मतलब क्या होता है ?

और इसका इस्तेमाल कैसे किया जाता है ये आपको नहीं पता है तो कोई बात नहीं,क्योंकि हम इस पोस्ट में हम जानेगे AM और PM क्या होता है बहुत ही आसान भाषा में.

AM और PM दोनों ही लेटिन भाषा से लिए गए शब्द है जिनका इस्टाल हर्र व्यक्ति घड़ी या मोबाइल में समय का पता लगाने के लिए करता  है.इसका उपयोग १२ घण्टे वाले समय को देखने  में ही होता है.

जबकि २४ घण्टे वाले समय को देखने में इसका उपयोग ही नहीं होता है,क्योंकि इसमें 1 से 24 तक का टाइम दिखाई देता है.जिसमे हमें AM,PM की कोई जरुरत ही नहीं पड़ती हैं.

जबकि 12 घण्टे के फॉर्मेट में 24 घण्टे में दो बार एक से बारह बजते है। इसमें दोपहर के पहले और बाद के समय को पहचानने के लिए AM और PM का उपयोग किया जाता है।

भारत का सबसे ठंडा स्थान

अगर बात करे AM की फुल फॉर्म की तो Anti Meridiem होता है। जिसे हम हिंदी में पूर्वाह्न भी कहते है,और PM का फुल फॉर्म Post Meridiem होता है। जिसे हिंदी में हम अपराह्न भी कहते है.

AM और PM का आखिर उपयोग क्यों किया जाता है ?
Anti Meridiem और Post Meridiem का उपयोग १२ घंटे वाले समय को देखने में किया जाता है 

मतलब की Anti Meridiem का मतलब होता है,दोपहर से पहले अर्थात रात 12 बजे से दोपहर के 12 बजे तक AM का इस्तेमाल होता है.
और Post Meridiem का मतलब होता है,दोपहर के बाद अर्थात दोपहर 12 बजे से लेकर रात 12 बजे तक PM का इस्तेमाल होता है.

12:00 AM – सुबह के बारह बजे

12:00 PM – रात के बारह बजे

AM के कुछ अन्य फुल फॉर्म भी है……..

.Ante Merediem

Amplitude Modulated

Amplitude modulation


M के कुछ अन्य फुल फॉर्म भी है………

१ .Post-Merediem

२ .Private Message

३ .Prime Minister

४ .Presentation Manager

५. Preventive maintenance

६ . Phase modulation

७ . Polarization-maintaining

Vidyudabhi
Previous articleभारत का सबसे गरीब राज्य कौन सा है
Next articleग्लोबल वार्मिंग क्या हैं ? ये कैसे काम करता हैं