अगर आप atm use करते होगे तो आपमें से ज्यादातर लोगों का ये सोचना होगा ATM में AC ग्राहक (Customer) के लिए लगे रहते हैं तो , आप गलत हैं । आज हम इसी बारे में बात करेंगे कि एटीएम मशीन में ए॰सी॰ क्यों लगाई जाती है, जबकि एटीएम में कोई भी व्यक्ति ज्यादा से ज्यादा 5 मिनट के लिए ही रुकता है. दअरसल Bank अपने ATM रूम में AC अपने ग्राहकों को ठंडक देने के लिए नहीं बल्कि ATM मशीन को ठंडक देने के लिए लगाते हैं।
अब आप सोचेंगे कि भला ATM मशीन को क्यों ठंडक देनी पडती है वो तो एक मशीन है? जैसा हमे पता है कि ATM मशीन में जो इंटीग्रेटेड कंप्यूटर ट्रांज़ैक्शन प्रोसेस के लिए लगा होता है,वो 24×7 चलता रहता हैं वो कभी भी बंद ही नही होता है लगातार काम करने के कारण कंप्यूटर में लगे माइक्रो प्रोसेसर और अन्य उपकरणों (Devices) ज्यादा ताप ( Heat) झेल नहीं पाते
और ज्यादा गर्म होने से शोर्ट सर्किट या खराब हो सकते हैं और शोर्ट सर्किट से आग तक लग सकती है तो इसी से बचने के लिय ATM रूम AC लगा होता हैं । ATM रूम के अंदर माइक्रोप्रोसेसर सबसे ज्यादा हीट सेंसेटिव होता है। हालाँकि किसी भी माइक्रोप्रोसेसर का अपना एक सर्किट ब्रेकर होता है जो की एक निश्चित ताप (Heat) के बाद सर्किट को ब्रेक या ब्लॉक कर देता है , जिसको हम ‘कंप्यूटर हैंग’ के नाम से जानते हैं जिससे माइक्रो प्रोसेसर या दूसरे कल पुर्जे जलने से बच जाते हैं।
Continously 24 घंटे ATM मशीन चलती रहती हैं , जिसके कारण हैंग होने की संभावना हमेशा बनी रहती है, इसलिए ATM को ठंडा रखने के लिए ATM रूम में AC लगाए जाते हैं ।