बेसल गैन्ग्लिया क्या होता हैं – basal ganglia in hindi

क्या आपने कभी इस बारे में सोचा है कि जब आप चलते हो तो आपका हाथ भी ऑटोमेटिकली ही क्यों movement करने लगता है. जब आप बात करते रहते हो, तो आप बात करते-करते दूसरे काम भी कैसे कर लेते हो। जानते हैं इन हर चीजों के लिए हमारे दिमाग के एक पार्ट का बहुत ही इंपॉर्टेंट रोल होता है। जिसे समझाना बहुत ज्यादा कठिन है, लेकिन आज मैंने यह निर्णय लिया है कि मैं आपको यह बात आसान भाषा में समझाने का प्रयास करूंगा, पता नहीं ऐसा हो पाएगा कि नहीं… पर अगर सच में मैं आपको यह समझाने में कामयाब हो पाया, तो आप वीडियो को लाइक करके और कमेंट करके यह बात मुझे जरूर बताना.

देखिए दिमाग का वह part जो हमारे चलने और cognetive function में बहुत ज्यादा मदद करता है, उसका नाम है, basal ganglia, और यह मौजूद होता है बिल्कुल हमारे ब्रेन के सेरेब्रम के base में यानी जब हम अपने ब्रेन के अंदर जाएंगे subcortical region में तो जहां पर ये सेरेब्रम खत्म ही होने वाला होता है, उसके बेस में मौजूद होता है।

देखिए basal ganglia कुछ नहीं बल्कि हमारे ब्रेन में group ऑफ ग्रे मैटर का mass होता है, जो कि आपस में इंटरकनेक्टेड रहते हैं। और यह basal ganglia कुल पांच चीजों से मिलकर बना हुआ होता है, caudate nucleus, globus pallidus जोकि इंटरनल और एक्सटर्नल दो में बटा रहता है। putamen, subthalamic nucleus और substantia nigra

एक बार 3D में भी आप इनका लोकेशन को देख लो, क्योंकि जब आप इनका लोकेशन देख पाओगे तभी आप समझ पाओगे कि यह हमें चलने में और बाकी मूवमेंट में ये मदद कैसे करता हैं….

मस्तिष्कमेरु द्रव का कार्य – cerebrospinal fluid in hindi

मुझे पता है कि आप को यह बात समझने में बहुत दिक्कत होगी, अगर आप नए हैं, लेकिन आप बस इन सब की लोकेशन को ध्यान से समझ लीजिए।

देखिए हम अपने शरीर से जो भी मूवमेंट कर पाते हैं, वह सभी होता है हमारे ब्रेन के इस मोटर कॉर्टेक्स के वजह से, क्योंकि ब्रेन यहीं से इंपल्स भेजता है मूवमेंट के लिए।

देखिए हमारे ब्रेन में जो भी इंपल्सेस भेजे जाते हैं, वह न्यूरोट्रांसमीटर के through भेजे जाते हैं, जो कि न्यूरॉन के अंदर होते हैं, न्यूरॉन हमारे ब्रेन के सेल्स होते हैं। और हमारे न्यूरॉन में हमें जानना है excitatory और inhibitory न्यूरोट्रांसमीटर के बारे में, excitatory न्यूरोट्रांसमीटर वह जो एक्स साइट करने के लिए, या समझने के लिए, इसे जानिए कि ये टर्न ऑन करने के लिए रिलीज होता है। जैसे glutamate और inhibitory न्यूरोट्रांसमीटर रिलीज होता है, टर्न ऑफ यानी शांत करने के लिए, जैसे गाबा न्यूरोट्रांसमीटर…

देखिए जब भी ब्रेन को movement के लिए इंपल्स भेजना होता है, तो ब्रेन इन इंपल्सेस को भेजेगा कैसे?? इस बात को मैनेज करने का काम करता है हमारा basal ganglia,

देखिये सबसे पहले मोटर cortex से putamen की तरफ excitatory glutamate न्यूरोट्रांसमीटर सिग्नल लेकर आते हैं, और फिर यहां से यह putamen inhibitory गाबा न्यूरोट्रांसमीटर से सिग्नल भेजता है, globus pallidus internus को, फिर यहां से यही inhibitory signal सिगनल जाता है, substantia nigra की तरफ उसके बाद फिर से यह substantia nigra inhibitory signal सेंड करता है, thalamus को और फिर यहां से यह thalamus एक्साइटेटरी न्यूरोट्रांसमीटर के जरिए सिग्नल भेजता हमारे मोटर कॉर्टेक्स को और फिर मोटर का टैक्स शरीर में movement के लिए इंपल्स भेजना शुरू करता है, जानते हैं यह वाला जो पूरा path बना है, न्यूरोट्रांसमीटर के सिग्नल का यह बात कहा जाता है, direct pathway, मोटर कॉर्टेक्स को एक्साइट करने के लिए या मोटर कॉर्टेक्स को ऑन करने के लिए…

अब हमारे दिमाग में मोटर कॉर्टेक्स को ऑफ करने के लिए भी, एक पाथवे पहले से ही बना हुआ है, जिसे इनडायरेक्ट पाथवे कहते हैं…

देखे इनडायरेक्ट pathway में क्या होता है कि मोटर कॉर्टेक्स एक्साइटेटरी न्यूरोट्रांसमीटर से सिग्नल भेजता है, putamen को, putamen ये सिग्नल भेज देता है, inhibitory सिग्नल के फॉर्म में ग्लोबस पालिटेस externus को, फिर यहां से सिग्नल जाता है, इस सब थैलेमिक न्यूक्लियआई की तरफ गाबा न्यूरोट्रांसमीटर के ट्रू, अब यहां से सिग्नल फिर जाता है substantia nigra की तरफ और यह यहां से यह सिग्नल भेज देता है, thalamus को और thalamus अब सिग्नल भेजता है मोटर को टैक्स को टर्न ऑफ होने के लिए यानी शांत होने के लिए, काम डाउन होने के लिए। इस तरीके से हमारा ब्रेन मोटर कांटेक्ट के थ्रू हमारे शरीर के मूवमेंट को कंट्रोल करता है, और इसका मैनेजमेंट कहता है यह हमारा basal ganglia

Previous articleमस्तिष्कमेरु द्रव का कार्य – cerebrospinal fluid in hindi
Next articleहिप्पोकैम्पस क्या हैं – दिमाग यादों को कैसे स्टोर करता हैं