भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह कौन सा है

भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह – भारत में कुल 7516.6 किलोमीटर लंबी तटरेखा है. जो भारत को दुनिया में सबसे ज्यादा लंबी तटरेखा वाला प्रायद्वीप बनाता है.

और इन्हीं प्रायद्वीप तटरेखा पर भारत के 13 मुख्य बंदरगाह भी मौजूद है जिससे भारत ट्रेड करता है.

और अगर बात करें छोटे-मोटे बंदरगाहों की तो भारत में 200 और बंदरगाह मौजूद हैं.

जो छोटे-मोटे व्यापार में कार्यरत हैं. 13 में से 12 बंदरगाह तो भारत सरकार द्वारा संचालित हैं.

और एक बंदरगाह का निजीकरण से चलता है.

लेकिन क्या आपको पता है कि इन 13 बंदरगाहों में से भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह कौन सा है..

चलिए आपको इस आर्टिकल में आज आपको बता ही देते हैं.

bharat ka sabse bada bandargah –

अगर बात करें भारत का सबसे बड़ा बन्दरगाह जो कि प्राकृतिक रूप से बना हुआ है तो

वो हैं मुंबई पोर्ट, भारत का सबसे बड़ा पोर्ट है प्राकृतिक रूप से.

वहीं मुंबई के ही दक्षिण में बना हुआ जवाहरलाल नेहरू पोर्ट यानी नावा शेवा पोर्ट भारत का सबसे बड़ा पोर्ट है.

क्योंकि यहां पर सबसे ज्यादा, भारत का आधे से ज्यादा कंटेनर यहीं से एक्सपोर्ट किया जाता है, दूसरे देश में.

और यह भारत का सबसे व्यस्ततम पोर्ट भी है.

नावा शेवा बंदरगाह का निर्माण मुंबई बंदरगाह के यातायात के दबाव को कम करने के लिए किया गया था.

भारत के पश्चिमी तट पर ही मौजूद गुजरात राज्य में कांडला पोर्ट भारत में सबसे बड़े पोर्ट्स में गिना जाता है.

यह भारत का सबसे ज्यादा कार्गो कंटेनर हैंडल करने वाला पोर्ट हैं.

गुजरात के कच्छ जिले में मौजूद कांडला एयरपोर्ट कांडला पोर्ट ट्रस्ट के हाथ में है. जिसका पूरा नियंत्रण भारत सरकार करती है.

कांडला एयरपोर्ट का नाम बदलकर अब दीनदयाल बंदरगाह कर दिया गया है.

वहीं भारत के पूर्वी समुद्री तट पर मौजूद चेन्नई पोर्ट भारत का सबसे बड़ा बंदरगाह माना जाता है.

और यह भारत का सबसे पुराना बंदरगाह है.

आंध्र प्रदेश में मौजूद विशाखापट्टनम बंदरगाह भारत का सबसे गहरा समुद्र वाला बंदरगाह है.

भारत का सबसे बड़ा शहर || भारत का सबसे सुन्दर राज्य || भारत का सबसे सस्ता शहर || भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन

Previous articleभारत का सबसे पुराना बैंक कौन सा है – oldest bank in india
Next articleभारत का सबसे बड़ा एयरपोर्ट कौन सा हैं