भारत का सबसे पुराना मॉल कौन सा हैं

भारत का सबसे पुराना मॉल – भारत में अब तक कुल 250 से भी ज़्यादा मॉल मौजूद हैं.

और भी सैकड़ो बनकर तैयार हो रहे है.

पर आपको पता हो या न हो, भारत में मॉल का कल्चर भारत में कोई नया नहीं है.

भारत में मॉल वाली संस्कृति लाया हैं ब्रिटेन के लोगो ने.

ब्रिटेन के लोगों ने ही भारत में से 150 साल से भी पहले से भारत में मॉल की संस्कृति को ले आया था.

मॉल भारत के शहरी लोगों की जरूरत बन गई है.

क्योंकि यह घूमने-फिरने और दिल बहलाने के लिए बहुत ही अच्छा साधन है.

शहर के भीड़-भाड़ भरी जिंदगी और रश में मॉल सबसे अच्छा साधन बन गया है लोगों के लिए मनोरंजन का.

लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि भारत का वह सबसे पुराना माल आखिर है कौन सा जो ब्रिटिश काल में भारत में बनाया गया था.

जो कि भारत का पहला मॉल भी है. आइए जानते हैं उसके बारे में…

भारत का सबसे पुराना मॉल –

1863 में चेन्नई के अन्ना सलाई इलाके में दो ब्रिटेन के व्यक्तियों चार्ल्स डुरंत और J.W. स्पेंसर ने यहां पर एक बहुत बड़े मॉल का निर्माण कराया था. नाम रखा था स्पेंसर प्लाजा।

उस समय यह भारतीय और विदेशी कलाकृति यानी आर्किटेक्ट का मिश्रण था.

आज के समय जो बिल्डिंग है स्पेंसर प्लाजा मॉल की वह 1985 में दोबारा से बनाया गया है जो कि 10 एकड़ में फैला हुआ है.

इस मॉल में 800 कार पार्क की जा सकती है और मॉल 5,30,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.

यह प्रॉपर्टी मुख्य रूप से बिलॉन्ग करती है इस स्पेंसर एंड को लिमिटेड को.

जो कि 1895 में भारत का पहला डिपार्टमेंटल स्टोर बनाया गया था.

उस समय स्टोर के 80 डिपार्टमेंटल स्टोर मौजूद थे.

लेकिन इस समय इस प्लाजा में 8 मंजिल हैं और मॉल में दुनियाभर की सभी बड़ी बड़ी ब्रांड्स मौजूद है साथ ही इंडियन भी.

इंडिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा हैं || हवा कैसे बहती है ? what causes wind ? ||

जमीन के कितने नीचे तक जीवन है ||

कैसे पता लगाएं कि पृथ्वी गोल है || बड़े वाले झूले पर अजीब क्यों लगता है ||

ब्रह्माण्ड का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा हैं

Previous articleइंडिया का सबसे बड़ा मॉल कौन सा हैं – biggest mall in india
Next articleभारत में कितने जिले हैं – list of districts of india