क्या कनखजूरा जहरीला होता है – centipede

इस वाले कीड़े को तो आप जरूर कहीं ना कहीं देखे ही होंगे, आपके घर के आसपास या कहीं भी झाड़ियों में। भाई मैं तो कहूंगा जब भी इसको देखो इससे तुरंत ही दूर हो जाओ। अगर आपको जिज्ञासा हो गई इसके बारे में जाने की, और अगर आपने इसको टच करने का प्रयास किया। तो यह आपको अपने इन दो छोटे-छोटे पिंसर से काटेगा और जब यह आपको काटेगा तभी आपके अंदर बहुत ही स्मॉल अमाउंट में वेनम भी छोड़ेगा।

इस के venom में बहुत ही diverse combination of toxins होता है, जो करेगा यह किए जिस जगह पर आपको काटेगा, वहां पर यह विष छोड़ेगा, जो आपको असहनीय दर्द महसूस कराएगा।

जो शायद आप सहन नही कर सकेंगे। हालांकि छोटा वाला कीड़ा है इसका वेनम यानी जो विष है, वह आपको मौत के घाट तो नहीं उतार सकता है, पर इसके कॉम्प्लिकेशंस भयानक हो सकते हैं, कुछ लोगो के लिए।

देखें यह जो कीड़ा है, इसे कहते हैं, centipede यानी वह कीड़ा जिसके 100 पैर होते हैं। हिंदी में से गोजर या कनखजूरा कहते हैं। और यह अक्सर हमारे आसपास तो देखा ही जाता है, पर मैं आपको कुछ खास बात बताने वाला हूं।

देखिए यह जो नॉर्मल वाला कनखजूरा है, जो हमारे घर के आस-पास पाया जाता है, यह मात्र 3 से 8 सेंटीमीटर बड़ा होता है। और यह अपने शिकार को मारने के लिए अपने मुंह से उन शिकार के अंदर अपने venom को इंजेक्ट करता है। जिससे उसका शिकार पैरालाइज हो जाता है, और वह अपने शिकार को आराम से मजे ले कर खाता है।

थैलेमस क्या है – thalamus in hindi

पर यह जो centipede है, इसका साइज जितना ज्यादा बड़ा होता जाता है, वह उतना ही ज्यादा खतरनाक होता जाता है। इसके विष में इतनी पावर बढ़ जाती है कि किसी भी व्यक्ति को पैरालाइज कर सकता है, इस के काटने से हार्ट अटैक आ सकता है, और यहां तक कि व्यक्ति की मौत भी हो सकती है।

देखिए यह है हमारे भारत में पाए जाने वाला इंडियन टाइगर centipede, यह देखने में इतना सुंदर है ना, ऑरेंज और ब्लैक strip के साथ, जैसे बिल्कुल हमारा बाघ होता है। और अगर आप इसकी सुंदरता से अट्रैक्ट होकर इसके पास चले गए तो, यह शायद आपके लिए सबसे खतरनाक कदम होगा।

यह साइज में काफी बड़े होते हैं, लगभग 14 इंच तक यह बड़े हो सकते है ये, 15 इंच मतलब हमारे जो हाथ है कोहनी से लेकर हथेली तक का भाग, इतना बड़ा भी हो सकता है। अगर आप दक्षिण भारत जाएंगे, तब तो आप इसे बहुत ही आसानी से देख पाएंगे।

आप अगर जैसे इसको छूने का प्रयास करेंगे कि अपने डिफेंस में आपको काटेगा, और काटकर आपके शरीर में अपना विश छोड़ देगा, जोकि आपको बहुत भयानक दर्द को महसूस कराएगा। क्योंकि इसमें एक ऐसा प्रोटीन पाया जाता है, जो बहुत ही भयानक दर्द देता है।

इसका venom यह करेगा कि यह आपके सोडियम पोटैशियम पंप के सिस्टम में डैमेज disrupt करने लगेगा, जिससे होगा यह कि व्यक्ति का ब्लड प्रेशर अफेक्ट होगा। और व्यक्ति को हार्टअटैक भी आ सकता है।

सांस लेने में बहुत ही बुरी तरीके से दिक्कत होने लग सकती है, low oxygen के कारण शरीर नीला पड़ने लगे सकता हैं, और जैसा कि हर 1 venom करता है, यह व्यक्ति के नर्वस सिस्टम को बहुत ही बुरी तरीके से affect करता है। और लाइफ लोंग नर्वस सिस्टम को डैमेज भी कर सकता है।

यह जितने भी जायंट centipede होता है, यानी ये बड़ा वाला गोजर हैं, वह scolopendra नाम की प्रजाति के centipede होते हैं, और इनके काटने पर साल भर में 10-15 मौतें तो हो ही जाती हैं. अमेजॉन के जंगलों में पाए जाने वाले centipede तो बहुत ज्यादा खतरनाक होते हैं, यह सांपों को भी मार के खा जाते हैं।

और ये छोटे वाले कनखजूरा जो होते हैं, जिनको हम अपने घरों के आसपास देखते हैं, अगर यह हमारे कान में चले जाएं तो, चुकी इन का साइज इतना बड़ा होता है, कि यह वापस से मुड़कर कान से बाहर नहीं निकल पाते हैं, इसलिए ये centipede पैनिक होकर कान के ईयर ड्रम को ही खुरेदना शुरू कर देते हैं, जिससे व्यक्ति को hearing loss भी हो सकता है, इस के काटने पर व्यक्ति को बुखार हो सकता है, एलर्जी हो सकता है। इसीलिए मैं कहता हूं कि अगर आप कभी भी giant centipede को दिखे, तो उसे हल्के में मत लीजिए, और जितना जल्दी हो सके उससे दूर हो जाइए, और अगर काट ले तो एक्सपर्ट से सलाह लें

Previous articleडर कैसे लगता हैं – amygdala क्या हैं
Next articleहाइपोथैलेमस क्या है – हाइपोथैलेमस कहा पाया जाता है