हर कोई चाहता हैं कि वह सुंदर और सबसे अलग (Chehra gora karne ke upay) दिखें लेकिन आजकल के बढ़ते प्रदूषण और चिलचिलाती धूप ने हम सभी के चेहरे पर कालापन ला (Gora hone ka tarika) दिया हैं। ऐसे में हम से से ज्यादातर लोग अपने कालेपन या सांवले चेहरे को गोरा करने के उपाय ढूंढते रहते हैं।
यदि आप भी चेहरा गोरा होने के उपाय ढूँढ रहे हैं तो आज हम आपके साथ इस लेख में गोरा होने के बेस्ट उपाय साँझा करेंगे। यदि आप इन उपायों को करेंगे तो कुछ ही दिनों में आप (Gora hone ke upay) पाएंगे कि आपके चेहरे की त्वचा पहले से ज्यादा सुंदर और साफ दिखने लगी हैं। तो आइए जाने चेहरा गोरा होने के उपायों के बारे में विस्तार से।
चेहरा गोरा होने के उपाय (Chehra gora karne ke upay)
1. संतरे का छिलका
हम संतरे को एक तरह से फेसपैक या फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। संतरे में ऐसे गुण पाए जाते हैं जो हमारी स्किन के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं क्योंकि यह मृत कोशिकाओं को निकाल कर नयी कोशिकाओं के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यही कारण हैं कि बाज़ार में संतरे के कई फेस मास्क या फेस क्रीम उपलब्ध हैं।
इसके लिए आपको संतरे के छिलके को निकाल कर सुखाने के लिए रखना हैं। जब यह पूरी तरह से सूख जाए तब इसमें पानी व गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार करना है। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर आधे घंटे के लिए लगाकर रखे। इसके बाद ठन्डे पानी से मुहं को धो ले। कुछ ही दिनों में आपका चेहरा पहले की तुलना में गोरा दिखने लगेगा।
2. मुल्तानी मिट्टी
मुल्तानी मिट्टी दिखती तो सामान्य सी हैं लेकिन इसके फायदे अनेक हैं। यह मुल्तानी मिट्टी हमारे चेहरे से गंदगी को निकाल कर उसको साफ करने का काम बखूबी निभाती हैं। इसके लिए आप बाज़ार से मुल्तानी मिट्टी ले आये और उसका पीस कर पानी में भिगोने के लिए रख दे।
अब इस मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर लगाकर सूखने दे। ध्यान रखे इसे चेहरे पर ज्यादा समय तक ना लगाए। जब यह हलकी सूखने लग जाए तब इसे पानी से धो ले। ज्यादा देर तक मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर लगाए रखने से झुर्रियां पड़ने लगती हैं क्योंकि यह सूखने के बाद टाइट हो जाती हैं जो स्किन को खींचने के काम करती हैं।
3. एलोवेरा का रस
शायद आपने अपने बगीचे में या घर के बरामदे में जो पौधे उगा रखे हो उसमे एलोवेरा भी हो। यदि नही भी तो भी यह आपको अपने आसपास आसानी से मिल जाएगा। एलोवेरा जितना हमारे स्वाथ्य के लिए आवश्यक हैं उतना ही यह हमे सुंदरता भी प्रदान करता हैं।
इसके लिए आप ताजा एलोवेरा की एक पत्ती को तोड़कर लाये और फिर उसे बीच में से काटकर उसका रस निकाल ले। अब इस रस से अपने चेहरे पर हलके हाथों से मालिश करे। ऐसा आप 15 मिनट तक करे और इसके बाद मुहं को ठन्डे पानी से धो ले। आप पाएंगे कि कुछ ही दिनों की मेहनत से आपके चेहरे पर एक रंगत सी आ गयी हैं।
4. हल्दी
हल्दी हमारे चेहरे की त्वचा को पोषण प्रदान करने और उसे गोरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इसके लिए आप हल्दी का पाउडर ले और उसे या तो दूध के साथ या फिर गुलाबजल के साथ मिक्स करके चेहरे पर लगाए। यदि आपकी स्किन रुखी हैं तो हल्दी में दूध मिलाये और यदि तैलीय हैं तो गुलाबजल मिलाये।
अल्कोहल क्या है – what is alcohol in hindi
अब इस हल्दी के पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाए। ऐसा सप्ताह में एक बार करे। ज्यादाबार ऐसा करने से चेहरे पर पीलापन आने लगता हैं। इसलिए हर सप्ताह एक बार हल्दी का पेस्ट चेहरे पर लगा लिया करे। 1 से 2 महीने में ही आपको अपने चेहरे पर निखार महसूस होगा।
5. टमाटर
टमाटर का फेस मास्क भी बनाया जा सकता हैं और स्क्रब भी। टमाटर का स्क्रब ज्यादा सही रहता हैं। इसके लिए आपको 1 से 2 टमाटर का रस निकाल लेना हैं और उसमे आधा नींबू भी मिला देना हैं। अब इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए हलके हाथों से रगड़ना हैं। ध्यान रखे यह मिश्रण आँखों में ना जाने पाए अन्यथा बहुत जलन होगी।
इस मिश्रण को चेहरे पर 15 मिनट के लिए स्क्रब करने से आपको उसी समय रंगत महसूस होगी और आपकी त्वचा भी पहले की तुलना में मुलायम हो चुकी होगी। इसका इस्तेमाल आप सप्ताह में 2 बार कर सकते हैं।
6. शहद
शहद में प्राकृतिक तौर पर एंटी बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं जो चेहरे की त्वचा से अनावश्यक गंदगी को हटाते हैं और उसे साफ करने का काम करते हैं। इसके लिए किसी भी कंपनी का शहद खरीदिये लेकिन वह असली हो क्योंकि आजकल बाजार में कई तरह के नकली शहद मिलते हैं जो हमारे लिए सही नही रहते हैं।
शहद की दो चम्मच लीजिए और फिर इसे चेहरे पर फेसमास्क की तरह लगा दीजिए। अब कुछ देर के लिये इसे यूँ ही रहने दे और 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो ले। ऐसा आप सप्ताह में 2 से 3 बार कर सकते हैं। महीनेभर में ही आपको रिजल्ट मिल जाएगा।
7. पपीता
पपीता को नेचुरल ब्लीच के तौर पर भी जाना जाता हैं। यह चेहरे से गंदगी को निकलता हैं और उसे पहले की तुलना में कोमल और मुलायम बनाता हैं। यदि आप भी पपीते को चेहरे पर लगाएंगे तो यह आपके चेहरे पर आश्चर्यजनक रूप से निखार लायेगा।
इसके लिए पपीते की पतली स्लाइड्स को काट लीजिए और इसे अपने चेहरे पर मले। करीब 15 मिनट तक चेहरे पर मलने के बाद इसे ठन्डे पानी से धो ले। ऐसा आप सप्ताह में 3 से 4 बार कर सकते हैं। कुछ ही दिनों में आपको इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
तो यह थे कुछ उपाय जिनकी सहायता से आप अपने चेहरे को गोरा बना सकते (Face gora kaise kare) हैं और उसमे रंगत बरकरार रख सकते हैं।