CID Officer कैसे बने क्या योग्यता हैं – CID का फुल फॉर्म हैं ?

टेलीविज़न पर CID का एक सीरियल आता हैं. अगर आपके घर पर टेलीविज़न नहीं हैं तो आप इसे आपने मोबाइल में भी यूट्यूब की मदद से देख सकते हैं या शायद आप देखते होंगे जिसमे हमे बहुत सारे केस सॉल्व करके दिखाये जाते है.

यह सीरियल देखने के बाद बहुत बार होता है की आपके मन में भी CID Officer बनने का ख्याल तो आता ही होगा की अब अगर इस तरह का सवाल आया हैं तो हम आपको इस आर्टिकल में CID Officer कैसे बने क्या क्या योग्यता हैं इसकी भी जानकारी देने वाले हैं.

इसलिए ये आर्टिकल आपके लिए बहुत ही शानदार और महत्वपूर्ण होने वाला हैं इसे जरा भी 

स्किप नहीं करे और पुरा ध्यानपूर्वक शुरू से अंत तक पढे.

CID आखिर क्या है ?

CID को आप ऐसे समझ सकते है की ये एक जाँच एजेंसी हैं जो किसी भी राज्य के अपराधिक मामलो को जैसे हत्या, दंगा, चोरी आदि की जाँच करती है और यह किसी भी राज्य के पुलिस का ही एक जाँच या ख़ुफ़िया विभाग होता हैं साथ ही ये राज्य स्तर के आपराधिक मामलो पर जाँच करते हैं.

इसकी स्थापना की बात करे तो ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में की गयी थी.हर राज्य की अलग-अलग CID एजेन्सी होती हैं और इसे संचालित करने की जिम्मेदारी होती है राज्य की सरकार या हाई कोर्ट के पास.

इस प्रकार किसी भी राज्य की सरकार या हाई कोर्ट अपने राज्य के किसी भी आपराधिक मामले की जाँच के लिए CID की मदद ले सकते हैं या तो  उन्हें जाँच के आदेश दे भी सकते है.

CID का फुल फॉर्म हैं ?

अब CID फुल फॉर्म की बात करे तो CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता हैं.जिसका काम अपने राज्य की आपराधिक घटना की जाँच करना होता है.

अगर बात करे CID की मतलब की तो इसका मतलब गुप्तचर या ख़ुफ़िया एजेंसी भी होती है.

अब अगर CID के हिंदी फुल फॉर्म की बात करे तो हिंदी में इसे अपराध अनुसंधान विभाग भी कहा जाता है.

CID Officer कैसे बना जाये ?

अब अगर बात करे की अगर आपको CID अफसर बनना है तो कैसे बने तो इसके लिए तो आपको सबसे पहले अपनी ग्रेजुएशन को पूरी करनी होती हैं और जब आप अपनी ग्रेजुएशन को पूरी कर लेते हैं तब उसके बाद आपको UPSC की तैयारी भी करनी होती हैं.

और आप जब UPSC के द्वारा आयोजित परीक्षा को क्रैक कर लेते हैं तब उसके बाद आपका एक फिजिकल एग्जाम होगा और जिसे पास करना भी आवश्यक होता हैं,और उसके बाद आपका 

Interview या साक्षात्कार होगा और आपको इन तीनो चरणों को उत्तीर्ण करना आवश्यक होता हैं.

अगर आप इन तीनो चरणों में उत्तीर्ण हो गये तो उसके बाद आपको CID के रूप में चुन लिया जाएगा और उसके बाद आपको एक स्पेशल ट्रैनिग भी दी जाती हैं और जब ट्रेनिंग हो जाये उसके बाद आप CID को ज्वाइन कर सकते हैं।

Previous articleबीमा क्या होता है ? और Insurance कितने प्रकार का होता है ?
Next articleNominee होता क्या है ? – Nominee कब कब बना सकते है ?