बहुत जनो की यह समस्या रहती हैं कि उनके आँखें के नीचे काले धब्बे (Dark circle hatane ke gharelu upay) या यूँ कहे कि डार्क सर्कल पड़ने लगे हैं। यदि आपकी आँखों के नीचे भी डार्क सर्कल पड़ने लगे हैं या फिर पहले से हैं तो आप भी चिंता में होंगे (Dark circle hatane ke upay) कि आखिर इन्हें हटाने के लिए क्या किया जाए या फिर ऐसा क्या उपाय किया जाए जिससे की ये समाप्त हो जाए।
ऐसे में आज हम आपको आखों के नीचे के काले धब्बे हटाने के कुछ तरीके (Dark circle kaise hataye) बताएँगे जिन्हें अपना कर आप आसानी से अपने आँखों के नीचे डार्क सर्कल को हटा सकते हैं और साथ ही एक सुंदर और कोमल त्वचा पा सकते हैं। आइए जानते हैं आखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के उपाय।
आंखों के नीचे डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय (Dark circle hatane ke gharelu upay)
आँखों के नीचे के डार्क सर्कल हटाने के कई घरेलू उपाय (Dark circle hatane ke tarike) हैं जो बहुत कामगार भी हैं और इनकी सहायता से आप कुछ ही दिनों में इसका सकारात्मक परिणाम देखेंगे। आइए जाने इन घरेलू उपायों के बारे में विस्तार से।
1. सुबह के मुहं की लार लगाए
जी हां, यह उपाय कुछ अटपटा जरुर लग सकता हैं लेकिन हैं बहुत ही कमाल का। इसके लिए आपको कुछ नही करना हैं बस आप जब भी सुबह उठें तो मंजन करने से पहले अपने मुहं में एक ऊँगली देकर थोड़ी लार इकठ्ठा करे और उसे अपने दोनों आँखों के नीचे लगाए। फिर इसे कुछ देर यूँ ही लगे रहने दे। जब आप नहाने जाए, तब इसे अच्छे से साफ कर ले।
ऐसा आप कुछ दिनों तक करे और फिर एक सप्ताह में ही आपको इसका परिणाम देखने को मिल जाएगा। यह आँखों के नीचे काले धब्बे हटाने का सबसे बेस्ट और बिना किसी चीज़ के इस्तेमाल में लाया जाने वाला घरेलू उपाय हैं।
2. दूध से मलाई निकाल कर लगाए
आप आँखों के नीचे के डार्क सर्कल हटाने के लिए अपने घर पर आने वाला और हमेशा इस्तेमाल होने वाला दूध का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इसके लिए आपको दूध की मलाई जमने का इंतज़ार करना हैं और फिर जब मलाई जम जाए तब आप इसे ऊँगली से लेकर अपने आँखों के नीचे लगाए।
इसके लगाने के बाद इसे यूँ ही नही छोड़े बल्कि हलके हाथों से अपनी आँखों के नीचे मालिश करे। ऐसा कुछ समय तक करे और फिर अपनी आँखें धो ले और अच्छे से साफ कर ले। ऐसा आप कुछ दिनों तक करेंगे तो सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।
3. टमाटर के रस से हटाये डार्क सर्कल
टमाटर का इस्तेमाल हम में से ज्यादातर सब्जियों में, सलाद में या चटनी बनाने में करते हैं लेकिन आपको कैसा लगेगा जब हम आपको बताये कि इस टमाटर का इस्तेमाल आप अपने आँखों के नीचे छाये काले धब्बे हटाने में भी कर सकते हैं। जी हां, सही सुना आपने, टमाटर के इस्तेमाल तो बहुत हैं लेकिन इसका एक इस्तेमाल आँखों के नीचे काले धब्बे हटाने में भी किया जा सकता हैं।
इसके लिए आप टमाटर का रस निकाले और उसमे कुछ बूँदें नींबू की भी मिला ले। टमाटर में नींबू मिला देने से यह ज्यादा असर करता हैं और आँखों के नीचे से डार्क सर्कल को तेजी से हटाने का काम करता हैं। जब आप इन दोनों के रस को मिला ले तब इसे सावधानीपूर्वक अपनी आँखों के नीचे लगाए। इस बात का ध्यान रखे कि यह आपकी आँखों में ना चला जाए अन्यथा बहुत जलन होगी।
टमाटर और नींबू के मिश्रण से आपकी आँखों के नीचे के काले धब्बे बहुत जल्दी ही मिट जाएंगे और जल्दी से आएंगे भी नही।
4. संतरे के रस का इस्तेमाल
डार्क सर्कल को हटाने में आप संतरे का दो तरीके से इस्तेमाल कर सकते हैं। पहला तरीका संतरे के रस से होगा तो दूसरा संतरे के छिलके से। संतरे के रस से डार्क सर्कल को हटाने के लिए पहले एक ताजा संतरे के रस को निकाल ले और फिर इसमें नींबू की कुछ मात्रा मिला ले। अब इस संतरे के रस को टमाटर नींबू के मिश्रण की भांति ही अपनी आँखों के नीचे लगाए। इसमें भी इस बात का ध्यान रखे कि यह मिश्रण आँखों में ना जाये अन्यथा बहुत जलन होगी और दर्द होगा।
दूसरा तरीका, संतरे के छिलके का इस्तेमाल करके होगा। इसके लिए संतरा छीनने के बाद उसके छिलके को संभालकर रख ले। अब इस छिलके को सूखने के लिए रख दे। जब यह अच्छे से सूख जाए तब इसको पीसकर पाउडर बना ले। इस पाउडर में गुलाबजल को मिलाये और एक मिश्रण तैयार करे। अब इस मिश्रण को आँखों के नीचे कालेपन पर हलके हाथों से लगाए और लगभग 15 से 20 मिनट के लिए रखें। इसके बाद अपनी आँखों को ठन्डे पानी से धो ले।
5. आलू का रस
टमाटर की बात हो गयी, संतरे की बात हो गयी लेकिन आलू की ना हो तो ऐसा हो ही नही सकता। आलू एक ऐसी चीज़ हैं जो हर भारतीय के घर में पाया जाता हैं। शायद ही ऐसा कोई सप्ताह हो जब किसी सब्जी में आलू ना डाला गया हो या आलू की ही सब्जी ना बनी हो। तो इस आलू का इस्तेमाल आप खाने के साथ-साथ अपने आँखों के नीचे के काले धब्बे को हटाने में भी कर सकते है।
इसके लिए आपको आलू के रस को निकाल कर एक डिब्बाबंद में पैक करके फ्रिज में रखना हैं ताकि यह ख़राब ना हो। अब प्रतिदिन इस डिब्बे में से एक चम्मच आलू के रस से अपने आँखों के नीचे कालेपन पर मालिश करे। ऐसा आप एक सप्ताह तक भी करेंगे तो आँखों के नीचे छाई गंदगी निकल जाएगी और आपकी त्वचा पहले की अपेक्षा अधिक मुलायम व कोमल बनेगी।