डिजिटल मार्केटिंग क्या है – digital marketing in hindi

आजकल हर काम लोग इंटरनेट के माध्यम से अपने मोबाइल एवं लैपटॉप से ही कर रहे हैं. जैसे किसी को पैसे का भुगतान करना हो, बिल भरना हो, गाड़ी, होटल या फिर टिकेट बुक करना हो, खाना मंगाना हो आदि. इन सभी चीजों के अलावा आजकल लोगों ने अपना पैसे कमाने का साधन भी मोबाइल एवं लैपटॉप को ही बना लिया है. हाँ जी आज के समय में लोग डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से पैसे कमाते हैं.

यह इन दिनों ट्रेंड में भी चल रहा है, और यहाँ तक कि लोग नौकरी छोड़ कर इस बिज़नेस में लाखों ही नहीं बल्कि करोड़ों में कमाई भी कर रहे हैं. चलिए इस लेख में हम आपको डिजिटल मार्केटिंग क्या हैं और कैसे लोग इसमें अपना करियर बना रहे हैं इसकी जानकारी देते हैं. Digital Marketing दो शब्दों से मिलकर बनी है Digital मतलब Internet और marketing मतलब बाजार यानी Internet का बाजार.Online marketing करने के हज़ारो तरीके है जो समय के साथ बढ़ते जा रहे है।

Offline marketing की तुलना में online Marketing में बहुत अंतर है। क्योंकि Online Marketing का इस्तेमाल करके Target Audience तक अपने Product को Promote कर सकते है। Digital Marketing बहुत Fast तरीका है अपने Product को सही लोगो तक पहुचने के लिए बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने Product को online promote करने के लिए लाखों रुपये खर्च करती है और उन्हें इसके Result भी बहुत अच्छे मिलते है।

Digital marketing क्यो जरूरी है हम सब जानते है कि Marketing किसी भी कंपनी के लिए कितनी जरूरी होती है। इसके लिए कंपनियां अगल से अपना बजट तैयार करती है। Offline Marketing करना बहुत महंगा होता है। जबकि Online Marketing सस्ता होने के साथ लाभदायक सिद्ध होता है। तो चलिए जानते है Digital Marketing क्यो जरूरी है। पर इसकी जरूरत क्यों है…..

1. यह एक सरल और Fast तरीका है अपने Product को Promote करने के लिए

2. Offline Marketing की तुलना Online Marketing सस्ता होता है।

3. Digital marketing से आपको बेहतर Result मिलता है। Digital marketing कैसे शुरू करें ? इसका सबसे आसान तरीका Blogging है. Digital marketing में कदम रखने के लिए यह एक अच्छा तरीका है और आप इस पर Free में काम कर सकते है। बहुत सारे लोगो ने अपने Blogging से ही Digital Marketing की दुनिया मे कदम रखा और वह Digital Expert बन चुके है। यह आपको सीखने और सिखाने दोनों का काम करता है।

Previous articleRTGS क्या है? – what is RTGS in hindi
Next articlemegapixel क्या हैं – फ़ोटो खींचना कैसे काम करता हैं