dogs in hindi – कुत्ता एक ऐसा जानवर जैसे मानव सबसे ज्यादा पलता है. क्योंकि कुत्ता सबसे ज्यादा वफादार जानवर होता है.
एक कुत्ते की औसत आयु 12 वर्ष की होती है. और यह भेड़िया प्रजाति के जीव में आते हैं.
कुत्ता एक मांसाहारी जीव है तब भी मनुष्य कुत्ता को सबसे ज्यादा पालता है.
कुत्ते को वैज्ञानिक क्रियाओं के द्वारा कई ब्रीड में डिवेलप भी कर लिया गया है.
और अलग-अलग कुत्तों की नस्लों को लोग अपने घरों में पालते हैं.
कुछ लोगों के लिए कुत्ता (dogs in hindi) पालना अपने अकेलेपन को दूर करने का एक अच्छा जरिया होता है,\
तो कुछ लोगों के लिए कुत्ता पालना एक शौक है.
किसने की कुत्ता पालने की शुरुआत (dogs in hindi) –
कुत्ते को पालतू बनाने का काम यूरोप के लोगों ने शुरू किया.
खास तौर पर पश्चिमी यूरोप के लोगों ने. आज से 11 से 16,000 साल पहले जब मानव विकसित हो रहे थे।
तब मनुष्यों ने कुत्ते को पालना शुरू किया. उस समय मानव खुद भी शिकारी हुआ करता था और जंगलों में आदिवासियों की तरह रहता था.
यह कुत्ते मनुष्य को शिकार को पकड़ने में मदद करते थे.
और जब मनुष्य उन जीवो का मांस खा लेता था ,तब बचे हुए मांस को ये कुत्ते खाते थे.
और प्रारंभिक समय में जिस तरह से मनुष्यों ने कुत्तों को पालना सिखा, वह कुत्तों को समाज में एक सामाजिक जीव की तरह बना दिया.
इसलिए कुत्ता को “आदमी का सबसे अच्छा दोस्त” भी कहा जाता है.
लेकिन हर तरह के कुत्ते को पाना आसान नहीं है. कुछ कुत्ते बहुत ही ज्यादा हिंसक होते हैं.
और उन्हें केवल कुछ खास तरह के आदमी ही हैंडल कर सकते हैं.
यह कुत्ते जब लोगों को काटते हैं तो कुछ खास दबाव के साथ लोगों को काटते हैं. जो लोगों को बहुत ही ज्यादा दर्द देता है.
और अगर कुत्ते को रेबीज का इंजेक्शन नहीं लगाया गया है, तो भयानक नर्वस सिस्टम की बीमारी भी दिए जाते हैं.
इसलिए कुत्ते को पालना कोई खेल नहीं है.
बल्कि यह एक बहुत ही कठिन काम है. क्योंकि कुत्ता (dogs in hindi) एक हिंसक और मांसाहारी जीव है.
इसलिए आज हम ये जानने कि कोशिश करेंगे कि दुनिया के सबसे खतरनाक कुत्ते आखिर हैं कौन (duniya ka sbse khatarnak kutta kaun sa hain) ?
1. पिटबुल कुत्ता (dangerous dogs in hindi)
पिटबुल कुत्ता बहुत ही खतरनाक और हिंसक किस्म का जानवर होता है. यह बहुत ही आक्रामक रवैया अपनाया रहता है.
अगर कोई ट्रेंड व्यक्ति इस कुत्ते को कंट्रोल ना करें तो यह किसी भी व्यक्ति को बहुत ही बुरी तरीके से काट सकता है.
इतना ही नहीं दुनिया के कई देशों में तो इस तरह के कुत्ते को पालने में रोक लगाया गया है.
क्योंकि यह समाज में कभी भी हिंसक हो सकता है.
इन कुत्तों को पालने के लिए एक खास तरीके के प्रशिक्षण की आवश्यकता पड़ती है.
कई बार तो यह कुत्ते जानलेवा साबित भी हो जाते हैं.
अमेरिका में तो 1 साल में पिटबुल कुत्ता (dogs in hindi) के काटने से 22 लोगों की मौत हो गई है.

2. रॉटविलर कुत्ता
यह कुत्ते बहुत ही ज्यादा हिंसक होते हैं. इतनी ज्यादा हिंसक होते हैं कि यह कभी भी किसी भी व्यक्ति को जान से भी मार सकते हैं.
अगर कुत्ता जबरदस्त गुस्सा हो जाए और किसी को काटने का प्रयास करना शुरू कर दें. तो वह व्यक्ति निश्चित ही मर जाएगा.
पश्चिम के देशों में इस कुत्ते के द्वारा काटने से कई लोगों की मृत्यु हो चुकी है.
जब यह कुत्ता किसी को भी काटता है तो इतने दबाव से काटता है कि वह व्यक्ति बुरी तरीके से कराह उठता है.
एक अनुमान के मुताबिक जब यह कुत्ता किसी को काटता है तो 148 किलो के दबाव से काटता है.
3. जर्मन शेफर्ड कुत्ता (dogs in hindi)
जर्मन शेफर्ड कुत्ता तो आप जानते ही होंगे, आप फिल्मों में आप इस तरह के कुत्ते को देखे ही होंगे.
जब भी किसी पुलिस सिक्योरिटी का सीन फुल मूवी दिखाना होता है.
तो जर्मन शेफर्ड कुत्ते को जरूर दिखा जाता है.
और ऐसा होता भी है जर्मन शेफर्ड कुत्ते को पुलिस और सिक्योरिटी वाले इस्तेमाल करते हैं.
क्योंकि इस कुत्ते की सूंघने की शक्ति बहुत ही ज्यादा होती है.
और और यह कुत्ता काफी हिंसक और आक्रामक भी होता है.
जब यह कुत्ता (dogs in hindi) किसी को काटता है तो 108 किलो के दबाव से किसी भी व्यक्ति को काटता है.
इसके कारण से किसी भी व्यक्ति का बच पाना बहुत ही मुश्किल है.

4. डाबरमैन पिंसर कुत्ता
इस कुत्ते को भी पुलिस और खुफिया विभाग वाले पालते हैं.
और यह बहुत ही ज्यादा ताकतवर होते हैं. उनके जबड़े में बहुत ज्यादा ताकत होती है.
यह अपने मालिक के बहुत ज्यादा वफादार होते हैं.
लेकिन किसी अजनबी को देखते ही यह बहुत ज्यादा आक्रामक रवैया अख्तियार कर लेते हैं.

5. बुल मास्टिफ कुत्ते
यह कुत्ते भी बहुत ज्यादा आक्रमक और गुस्सैल स्वभाव वाले होते हैं.
और इनकी ऊंचाई बाकी के कुत्तों से थोड़ा ज्यादा होती है क्योंकि इन कुत्तों के पैरों की लंबाई ज्यादा होती है.
इन कुत्तों का वजन बहुत ज्यादा होता है लगभग 50 से 60 किलो के बीच में.
पश्चिम के देशों में ऐसी कई घटनाएं दर्ज की गई हैं,
जहां पर इस कुत्ते (dogs in hindi) के काटने पर छोटे बच्चे और किशोरों की मौत हो गई है.
6. हस्की कुत्ता (dogs in hindi)
इस प्रजाति के कुत्ते देखने में बहुत ही शानदार लगते हैं. और बिल्कुल भेड़िए की तरह दिखने में लगते हैं.
लेकिन यह कुत्ते काफी समझदार भी होते हैं. यह बर्फीले जगह में ज्यादा पाए जाते हैं.
खासतौर पर बर्फीले पहाड़ वाले जगह पर जैसे कनाडा रूस जैसे क्षेत्रों में.
इन कुत्तों की ताकत का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि इन कुत्तों का इस्तेमाल भारी वजनदार चीजों को खींचने में किया जाता है.
लेकिन इन कुत्तों में आक्रामक रवैया भी देखा गया है.
और पश्चिम के देशों में इस कुत्ते के काटने से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है.

7. मांलामूट कुत्ता
यह कुत्ते भी बर्फीले क्षेत्रों में ही पाए जाते हैं. खासतौर पर उत्तरी अमेरिका के क्षेत्रों में.
यह कुत्ते भी बहुत ज्यादा खतरनाक और आक्रामक रवैया के होते हैं.
और इन कुत्तों का आकार भी भेड़ियों से मिलता जुलता है. लेकिन यह कुत्ता अधिकतम शांत स्वभाव का होता है और समझदार भी होता है.
लेकिन यह कुत्ता अधिकतम शांत स्वभाव का होता है और समझदार भी होता है.
8. वुल्फ डॉग हाइब्रिड
जैसा इस कुत्ते का नाम है आप समझ ही गए होंगे कि या कुत्ता कुत्ते और भेड़िया के आपस में हाइब्रिड करने से बना है.
यह कुत्ता (dogs in hindi)भी बहुत ज्यादा खतरनाक होता है.
और लोगों को बहुत बुरी तरीके से नोच नोच कर काट भी लेता है.
कई राज्यों में तो इस कुत्ते को पालने में रोक भी लगाया गया है.
9. बॉक्सर कुत्ता
यह कुत्ता भी बहुत ज्यादा खतरनाक होता है. और बहुत ही जल्दी गुस्सा भी हो जाता है.
सुरक्षा के लिए लोग अपने घरों में इस कुत्ते को पालते हैं.

10. ग्रेट डेन कुत्ता
यह कुत्ता भी काफी खतरनाक होता है और आकार में कुत्ता (dogs in hindi). बहुत ही ज्यादा बड़ा होता है.
किसी भी प्रकार के कुत्ते से बहुत ज्यादा बड़ा होता है.
यह अपने मालिक से बहुत ज्यादा प्यार करता है और अपने मालिक के ऊपर चढ़ जाता है.
बल्कि इस कुत्ते को किलिंग मशीन के नाम से भी जाना जाता है.