क्षेत्रफल की दृष्टि से दुनिया का सबसे बड़ा देश कौन सा है. क्या आप जानते हैं. दुनिया में कुल 195 देश है.
जिसमें से भारत सातवें नंबर का सबसे बड़ा देश है. भारत का क्षेत्रफल लगभग 33 लाख किलोमीटर स्क्वायर जितना है.
लेकिन भारत का क्षेत्रफल भी दुनिया के सबसे बड़े देश के केवल एक राज्य के बराबर भी नहीं हैं.
आइये जानते हैं दुनिया के 10 सबसे देशों के नाम क्षेत्रफल की दृष्टि से…
duniya ka sabse bada desh –
1. रूस ( दुनिया का सबसे बड़ा देश )
क्षेत्रफल किमी² : 17,098,242
भूमि किमी² : 16,377,742
जल किमी² : 720,500
रूस दुनिया का पहला सबसे बड़ा देश है और रूस का क्षेत्रफल 17,098,242 किमी² है.
और जनसंख्या की बात करें तो यहां पर जनसंख्या भारत के मुकाबले तो बहुत ज्यादा कम है. रूस एक बहुत ही ज्यादा ठंडा देश है.
यहां पर तापमान सर्दियों के समय में -40 डिग्री सेल्सियस तक भी पहुंच जाता है.
इसलिए यहां मानव जीवन पनपने के लिए अनुकूल व्यवस्थाएं नहीं होने के कारण यहां पर जनसंख्या कम है
2. कनाडा
क्षेत्रफल किमी² : 9,984,670
भूमि किमी² : 9,093,507
जल किमी² : 891,163
क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो कनाडा दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है. कनाडा का क्षेत्रफल 9,984,670 किमी² है.
लेकिन कनाडा का इतना बड़ा क्षेत्रफल भी किसी काम का नहीं है क्योंकि कनाडा का उत्तरी भाग पूरी तरीके से बर्फ से ढका हुआ है.
और यह उत्तरी ध्रुव के पास ज्यादा स्थित है इसलिए यहां पर जनसंख्या भी बहुत ज्यादा कम है.
3. संयुक्त राज्य
क्षेत्रफल किमी² : 9,826,675
भूमि किमी² : 9,161,966
जल किमी² : 664,709
संयुक्त राज्य अमेरिका दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा देश माना जाता है. अमेरिका का क्षेत्रफल 9,161,966 है.
अमेरिका में दुनिया भर के कई लोग आकर बसे हुए हैं इसलिए यहां पर जनसंख्या भी बाकी 2 बड़े देशों के मुकाबले काफी ज्यादा है.
अमेरिका में विविध जलवायु वाले मौसम भी मौजूद हैं इसलिए अमेरिका रहने योग्य भूमि है.
4. चीनी जनवादी गणराज्य
क्षेत्रफल किमी² : 9,596,961
भूमि किमी² : 9,326,410
जल किमी² : 270,550
china दुनिया का चौथा सबसे बड़ा देश माना जाता है. हालांकि कुछ लोग इसे अमेरिका से भी बड़ा देश मानते हैं.
चीन का क्षेत्रफल कितना है चीन जनसंख्या की दृष्टि से विश्व का सबसे बड़ा देश है चीन में कुल 1 अरब 42 करोड़ लोग से भी ज्यादा रहते हैं.
इस देश में बहुत ही अलग अलग तरह का मौसम देखा जाता है कहीं बहुत ज्यादा ठंडी है तो कहीं पर मौसम काफी सुहावना भी है.
5. ब्राज़ील
क्षेत्रफल किमी² : 8,514,877
भूमि किमी² : 8,459,417
जल किमी² : 55,460
ब्राजील विश्व का पांचवा सबसे बड़ा देश माना जाता है. कुल 85 लाख किलो मीटर स्क्वायर से भी ज्यादा बड़ी भूमि होने के कारण यहां पर जमीन ज्यादा मौजूद है.
लेकिन इतनी बड़ी भूमि होने के बावजूद भी यहां पर जनसंख्या काफी कम है.
अमेजॉन नदी के द्वारा बनाए हुए जंगल के कारण यह क्षेत्र पूरी तरीके से हरा-भरा बना रहता है.
6. ऑस्ट्रेलिया
क्षेत्रफल किमी² : 7,741,220
भूमि किमी² : 7,682,300
जल किमी² : 58,920
ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप में ही स्थित है. और अपने बड़े भूभाग के कारण पूरे क्षेत्र पर अपना प्रभुत्व जमाता है.
ऑस्ट्रेलिया का क्षेत्रफल लगभग 7600000 किलो मीटर स्क्वायर है.
लेकिन अधिकतम भूमि पूरी तरीके से रेगिस्तान और पथरीली है इसलिए यहां पर जनसंख्या बसाना काफी मुश्किल है.
7. भारत
क्षेत्रफल किमी² : 3,287,263
भूमि किमी² : 2,973,193
जल किमी² : 314,070
भारत का क्षेत्रफल लगभग 33 लाख किलो मीटर स्क्वायर में फैला हुआ है. भारत दुनिया का सबसे ज्यादा विविध संस्कृति वाला और विविध जलवायु वाला देश भी है.
भारत के उत्तर में बहुत ही कड़ाके की ठंड पड़ती है तो दक्षिण में तटीय इलाके होने के कारण जबरदस्त आद्रता वाली जलवायु है.
मध्य भारत गर्मियों से तपता रहता है तो उत्तर पूर्व भारत बरसात से भीगा रहता है.
यहां पर जनसंख्या बहुत ज्यादा है क्योंकि यहां पर रहने योग्य भूमि काफी ज्यादा है.
अच्छी नदियां और अच्छे संस्कृति होने के कारण यहां पर जीवन काफी अनुकूलतम है.
8. अर्जेण्टीना
क्षेत्रफल किमी² : 2,780,400
भूमि किमी² : 2,736,690
जल किमी² : 43,710
अर्जेंटीना दक्षिण अमेरिका का एक देश है. जिसका बॉर्डर ब्राजील से लगता है. यह लगभग 2700000 किलो मीटर स्क्वायर के क्षेत्रफल में फैला हुआ है.
और यहां पर जनसंख्या मात्र और मात्र 4 करोड़ है. कारण यह है कि यह देश नीचे दक्षिणी ध्रुव के पास streched हो गया है.
इसके कारण यहां पर मौसम काफी ठंडा रहता है जलवायु बहुत ज्यादा अनुकूल न होने के कारण यहां पर जनसंख्या काफी कम है.
9. कज़ाख़िस्तान
क्षेत्रफल किमी² : 2,724,900
भूमि किमी² : 2,699,700
जल किमी² : 25,200
मध्य एशिया का देश होने के कारण यहां पर जमीन काफी पथरीली हैं. और मौसम काफी ठंडा है.
इस देश का क्षेत्रफल भी लगभग 27 लाख किलो मीटर स्क्वायर है. और काफी ठंडा मौसम यहां हमेशा बना रहता है.
पहले यह देश रूस का हिस्सा हुआ करता था
10. अल्जीरिया
क्षेत्रफल किमी² : 2,381,741
भूमि किमी² : 2,381,741
जल किमी² : 0
उत्तरी अफ्रीका का यह देश अल्जीरिया अफ्रीका महाद्वीप में सबसे बड़ा देश है. पूरी तरीके से रेगिस्तान से घिरा हुआ यह देश बहुत ही गर्म है.
और यहां का क्षेत्रफल लगभग 24 लाख किलो मीटर स्क्वायर है. जहां पर इस्लामिक संस्कृति चलती है.