भारत का सबसे गर्म स्थान कौन सा है – hottest place in india

hottest place in india – भारत एक गर्म देश है. इसका कारण यह भी कहा जा सकता है कि भारत के बिल्कुल मध्य से कर्क रेखा गुजरती है.

और भारत भूमध्य रेखा से बहुत ज्यादा दूर भी नहीं. भारत भूमध्य रेखा से मात्र 8 डिग्री दूर है. भारत पृथ्वी के जिस भाग पर मौजूद है.

उस भाग पर सूर्य की रोशनी काफी अच्छी खासी पड़ती है. भारत में ऊंची नीची पठारी पथरीली भूमि भी मौजूद है.

जो सूर्य की रोशनी में तपने की वजह से आसपास के वातावरण को और भी ज्यादा गर्म बनाती है.

जो शायद हम भारतवासियों को सबसे ज्यादा परेशान करती है. लेकिन भारत में सबसे गर्म जगह कौन सा हैं (hottest place in india) ?

सबसे पहले आपको यह जानना जरूरी है कि जिसे आप गर्मी कहते हैं. उसका मतलब क्या है ?

आखिर यह गर्मी का कारण क्या है ? और दरअसल गर्मी कहते किसे हैं ?

इसके लिए हमें इसे विज्ञान के रूप से समझना जरूरी है.

दरअसल गर्मी हम उसी को कहते हैं, जब वातावरण का तापमान ज्यादा हो जाता है. और वातावरण का तापमान ज्यादा,

वायु में मौजूद ऊष्मा की वजह से ही होता है. और वायु में मौजूद उसमें की मात्रा सूर्य की किरणों से ही आता है.

और यह उष्मा ही है, जो हमें ठंडा या गर्म महसूस करवाती है. धरती के जिस जगह पर सूर्य की किरणें ज्यादा पड़ती है.

उस जगह की वायु में ऊष्मा की मात्रा ज्यादा होती है. और धरती के जिस जगह पर सूर्य की किरणें कम पड़ती हैं,

उस जगह के वायु में ऊष्मा की मात्रा कम होती है और वहां ठंड सा लगता है.

उत्तर में ठण्ड मध्य और दक्षिण में ज्यादा गर्मी

अब देखिए आप जैसे जैसे भूमध्य रेखा के पास जाते जाएंगे. वहां पर सूर्य की रोशनी ज्यादा पड़ने की वजह से, वहां का तापमान ज्यादा रहेगा.

और जैसे-जैसे आप भूमध्य रेखा से दूर ध्रुवों की तरफ जाते जाएंगे, वहां पर सूर्य की रोशनी कम पड़ने की वजह से, तापमान कम रहेगा.

और वहां ठंड ज्यादा रहेगी. अब भारत में भी ठीक ऐसा ही है.

भारत में आप जितना उत्तर की तरफ जाएंगे, जम्मू कश्मीर पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड वहां पर तापमान में उतना ज्यादा इजाफा आपको नहीं मिलेगा.

जितना ज्यादा आप दक्षिण में जाते जाएंगे जैसे नागपुर ,विदर्भ वाला क्षेत्र, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु जैसे क्षेत्र में आपको गर्मी या ह्यूमिडिटी के कारण गर्मी ज्यादा मिलेगी.

भारत के भूगोल से समझना होगा गर्म स्थान को (hottest place in india)

अगर हमें यह जानना है कि भारत का सबसे गर्म स्थान कौन सा है (bharat ka sbse garm sthan).

तो हमें सबसे पहले भारत की भौगोलिक स्थिति को समझना होगा. भारत के भूगोल में ऐसा क्या है,

जो भारत के किसी एक स्थान पर बहुत ज्यादा गर्मी पड़ती है.

और किसी एक स्थान पर बहुत ज्यादा ठंड. नीचे आप एक मैप देखिए.

bharat ka sbse garm sthan

इस नक्शा में आप देख सकते हैं कि भारत का जो स्थान लाल रंग से रंगा हुआ है.

वह मरुस्थल का जगह है. और पूरे भारत में सबसे ज्यादा गर्मी यही पड़ती है.

यह राजस्थान का क्षेत्र है. उसके बाद पीले रंग के रंग में रंगा हुआ क्षेत्र है.

जो दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश का क्षेत्र है.

यहां पर राजस्थान के बाद सबसे ज्यादा गर्मी पड़ती है.

हवा के बहने का कारण क्या हैं

जानते हैं भारत के गर्म शहरों के बारे में

चुरू (hottest place in rajsthan)-

राजस्थान राज्य में स्थित चुरु भारत का सबसे गर्म (hottest place in india) स्थान कहा जा सकता है.

उत्तरी राजस्थान में स्थित है चुरू में गर्मियों के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

और सर्दियों के समय में यहां तापमान शून्य से नीचे भी चला जाता है. अपने विविध तापमान बदलाव के कारण चुरु भारत में काफी प्रसिद्ध हुई है.

लेकिन बड़ी बात यह है कि चुरु आखिर इतनी गर्मी पड़ती ही क्यों है ?

तो चलिए पहले जानते हैं कि भारत में मौजूद चुरू इतना गर्म क्यों है ?

चुरू जिले में पेड़ पौधे बहुत ही कम है. यानी यहां पर जंगलों की संख्या बहुत ज्यादा कम है.

क्योंकि यह एक मरुस्थलीय जगह है. इसके साथ ही जो मरुस्थल में पेड़ पौधे यहाँ उगते भी हैं.

उनकी संख्या भी निरंतर यहां कम होती जा रही है. क्योंकि यहां पर पानी बहुत ही कम बरसता है.

और यहां पर भूमि के अंदर मौजूद पानी भी बहुत ही नीचे गिरता चला जा रहा है.

साथ ही यहां पर मौजूद रेत भी कम मोटी है, जो सतह को बहुत जल्दी गर्म कर देती है.

इसलिए चूरू जिला भारत में सबसे गर्म जगह (hottest place in india) है.

ग्वालियर

ग्वालियर सेमी एरिड एरिया में पड़ता है. यानी मैप में जो पीले रंग की जगह है,

उस क्षेत्र में. सीधे शब्दों में कहें तो ग्वालियर भी अर्ध मरुस्थलीय क्षेत्र में पड़ता है.

इसलिए यहां पर गर्मी भी ज्यादा पड़ती है.

अक्सर गर्मियों के दिनों में यहां पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर चला जाता है.

चंद्रपुर

चंद्रपुर महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र में पड़ता है. जो कि एक अर्ध मरुस्थल क्षेत्र में आता है.

यहां पर भी तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला जाता है.

यहां पर तापमान इतना ज्यादा हो जाता है, कि यहां पर खेती करना बिल्कुल असंभव सा हो जाता है.

गर्मियों के दिनों में यहां पर जमीन बंजर जैसी हो जाती है.

अहमदाबाद

अहमदाबाद भी अर्ध मरुस्थली क्षेत्र में पड़ता है. और यहां पर गर्मी बहुत ही जबरदस्त पड़ती है.

गर्मियों के दिनों में यहां पर तापमान 45 से 48 डिग्री सेल्सियस सामान्यता बना रहता है.

पश्चिम भारत में मौजूद अहमदाबाद अपने औद्योगिकीकरण के लिए प्रसिद्ध तो है ही

साथ ही साथ अहमदाबाद की गर्मी भी पूरे भारत भर में मशहूर है.

जैसलमेर

जैसलमेर मरुस्थली भूमि पर मौजूद है. इसलिए यहां पर गर्मी जबरदस्त पड़ती है.

रेतीली जमीन पर मौजूद जैसलमेर पर जब सूर्य की तपती हुई रोशनी पड़ती है,

तब यह आसपास के वातावरण को और पूरे सतह को बहुत ज्यादा गर्म कर देती है.

इसलिए यहां पर गर्मियों के दिनों में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है.

नौगांव

विंध्य क्षेत्र में मौजूद मध्य भारत के छतरपुर जिले में आने वाला एक कस्बा, नौगांव भारत के कुछ सबसे गर्म (hottest place in india) क्षेत्र में गिना जाता है.

यहां की पथरीली जमीन, यहां पर तापमान को 48 डिग्री सेल्सियस के ऊपर पहुंचा देता है.

इसके साथ ही छतरपुर कर्क रेखा पर पड़ता है. इसलिए यहां पर तापमान ज्यादा हो जाना आम सी बात है.

ये मध्य प्रदेश के सबसे गर्म जगहों में से एक है.

Previous articleभारत का सबसे बड़ा जिला कौन सा हैं – largest district in india
Next articleभारत का सबसे लंबा पुल कौन सा है longest bridge in india