कैसे बनते हैं आंसू – how tears are formed – tears in hindi

tears in hindi – जो जानकारी आज मैं आपको देने जा रहा हूं वह आपके जीवन से जुड़ी हुई है,

खैर मैं चाहूंगा कि वह आपकी जिंदगी से नहीं जुड़ी रहे।

लकिन सच्चाई तो यही है। आज हम आपको आंसू के बारे में बताने जा रहे हैं कि यह biologicaly कहां से आते हैं।

आंखो की संरचना (tears in hindi) :-

आंसू के बारे में समझने के लिए आपको सबसे पहले आंख की संरचना को समझना पड़ेगा,

जो कि मैं आपको बहुत ही साधारण भाषा में समझाता हूं, जिससे आपको बिना किसी समस्या के इस बात को समझने में आसानी हो।

आंख की संरचना बिल्कुल गोल गेंद की तरह होती है, जो कि मानव के चेहरे के हड्डी में आंखों के कोटरों में मांस पेशियों द्वारा फिट रहती है।

इसके बीच बटन जैसी संरचना होती है जिसे आयरिश (iris) कहते हैं।

उस आइरिस के बीच में छोटी सी गोल गहरे रंग की संरचना को प्यूपिल (pupil) कहते हैं

eye Ball यानी आंखों के ऊपर पलकें होती है। जिसे इंग्लिश में eyelid कहते हैं।

यह सब जानकारी अगर आप को पहले से ही है तो ठीक है, नहीं तो आपको यह समझ लेना चाहिये।

नहीं तो आपको आंसुओं के कांसेप्ट के बारे में समझ नही आएगा।

motion sickness in hindi

ये है आंसू के निर्माण का कारण :-

तो इतना कुछ बताने के बाद अब हम आपको यह बता सकते है

कि आंसू कहां से आते हैं। आंखों में आंसू (tears in hindi)आने का कारण हमारे आंखों में eye Ball और पलकों के बीच में स्थित lacrimal gland होता है।

चित्रों को ध्यान से देखकर आप lacrimal gland की पोजीशन को बहुत ही आसानी से समझ सकते हैं।

lacrimal gland एक ग्रंथि होती है, ग्रंथियां वह होते हैं जो कुछ विशेष chemical का स्राव करते हैं।

अगर आपको यह समझने में दिक्कत हो रही है,

तो आपको यह जान लेना चाहिए कि ग्रंथिया यानी gland शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है,

और शरीर में कई जगह होती है। और सब का काम अलग अलग होता है।

अब यह जान लेते हैं कि lacrimal gland आंसुओं (tears in hindi) को आंखों तक कैसे लाता है?

Lacrimal gland सदैव निरंतरता के साथ आंसुओं का निर्माण करता रहता है।

lacrimal gland काम करता रहता है

वैसे आपको यह बताते चलें कि हमारे आंखों के ऊपर आंसुओं की परत चढ़ी होती है,

जो हमारी आंखों की धूल जैसी चीजों से रक्षा करती है।

इसीलिए हमने आपको बताया कि lacrimal gland काम करता रहता है।

जहां पर मैं arrow से पॉइंट कर रहा हूं। या नीचे इमेज में पॉइंट b

image

tears in hindi

वहां पर तो बहुत ही छोटे छोटे छिद्र होते हैं जिसे puncta बोलते हैं।

जैसे कि हमने आपको यह बता दिया है कि आंसू (tears in hindi) आंख में आते हैं

और फिर वहां से बाहर निकल जाते हैं। अब ध्यान दीजिए सारे आंसू बाहर नहीं निकलते हैं

बल्कि कुछ आंसू आंख में से दो छिद्र जिसे puncta कहते हैं, वहां से होते हुए lacrimal sac में आ जाता हैं।

और वहां से आंसू हमारे नाक से होते हुए बाहर निकल जाता है।

यह बिल्कुल एक duct की तरह होता है। यही कारण है कि जब हम रोते हैं तो हमारी नाक बहने लगती है।

दरअसल वो आंसू होते हैं जो आंखों से नाक तक आते हैं।

तो बहुत ही संक्षेप में हमने आपको यह बता दिया है कि आंसू आते कहां से हैं।

यही जानकारी विडियो के रूप में जानने के लिए ये विडियो देखिये –

about tears wikipedia

Previous articleशुक्र ग्रह के कुछ तथ्य – venus in hindi
Next articleआसमान नीला क्यों हैं ? || why is sky blue in hindi