सीए की मांग आज के समय में बहुत ज्यादा बढ़ (CA kaise bane) गयी हैं। जीएसटी, टैक्स में बदलाव,
आधुनिकीकरण व उद्यमों के कारण सीए की मांग भी उतनी ही तेजी से बढ़ी हैं क्योंकि कंपनियों को अपना लेखा
जोगा रखने के लिए इन्हीं की आवश्यकता पड़ती (CA kaise banate hain) हैं। ऐसे में क्या आप भी अपना
करियर सीए में बनाना चाहते हैं? यदि हां तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं।
इस लेख में आपको सीए कैसे बने के ऊपर पूरी जानकारी मिलेगी। दरअसल सीए बनने के लिए पहले से ही तैयारी
शुरू कर देनी चाहिये तभी बाद में जाकर सफलता (How to become CA in Hindi) हाथ लगती हैं। ऐसे में सीए
बनने के लिए क्या किया जाए और इसके लिए क्या तैयारी करनी पड़ती हैं, इत्यादि की जानकारी आपको इस लेख
के माध्यम से मिलेगी।
सीए कैसे बने (CA kaise bane)
सीए बनने के लिए पहले यह देखे कि क्या आपको गणित, अंकों, एकाउंट्स इत्यादि में रुचि हैं या नही। यदि
आपकी एकाउंट्स, आर्थिक शास्त्र इत्यादि जैसे विषयों में रुचि हैं तभी आप सीए बनने के बारे में सोचे। इसके लिए
आपको दसवीं तक तो सामान्य पढ़ाई करनी होगी लेकिन उसके बाद 11वीं में कॉमर्स लेनी होगी।
वैसे तो सीए का एग्जाम देने के लिए 11वीं और 12वीं में कॉमर्स होना अनिवार्य नही हैं लेकिन आपको सीए बनने
के लिए जो परीक्षाएं देनी होगी उसमे कॉमर्स स्ट्रीम से संबंधित प्रश्न ही पूछे जाएंगे। इसलिए बेहतर यही रहेगा कि
आप दसवी के बाद स्ट्रीम के तौर पर कॉमर्स चुने और उसमे अपनी 11वीं और 12वीं पूरी करें।
सीए फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन (CA foundation course)
पहले बारहवीं के बाद ही सीए की तैयारी करवाई जाती थी लेकिन आजकल सीए का सारा सिलेबस दसवी के बाद ही
मिल जाता हैं। इसके लिए आपको दसवी का एग्जाम देने के बाद सीए के फाउंडेशन कोर्स के लिए आवेदन करना
होगा। इसमें आवेदन करने के बाद आपको सीए का सारा सिलेबस और क्रम ऑनलाइन भेज दिया जाएगा जिससे
आप अपनी तैयारी शुरू कर सकते हैं।
बारहवीं के बाद सीए फाउंडेशन की परीक्षा (CA foundation exam)
बारहवीं के बाद सीए बनने के लिए आप सीए फाउंडेशन की परीक्षा दे। बता दे कि यह परीक्षा सरकार की ओर से वर्ष
में दो बार आयोजित करवाई जाती हैं। एक तो साल के बीच में और दूसरी साल के आखिर में। कहने का तात्पर्य यह
हुआ कि आपको एक साल में सीए की परीक्षा पास करने के लिए दो मौके दिए जाते हैं। यदि आप एक में फेल भी हो
जाते हैं तो दूसरा एग्जाम छह माह बाद ही दे सकते हैं।
सीए फाउंडेशन की परीक्षा में कुल 4 विषय आएंगे जो कॉमर्स से ही संबंधित होंगे। इसमें प्रत्येक सही उत्तर के 4 अंक
मिलेंगे जबकि गलत उत्तर पर एक अंक काट लिया जाएगा। इसमें आपको चारों विषयों में कुल मिलाकर 50
प्रतिशत और विषय अनुसार न्यूनतम 40 प्रतिशत अंक लाने होंगे तभी आपकी यह परीक्षा पास मानी जाएगी।
सीए इंटरमीडिएट एग्जाम (CA intermediate exam)
सीए फाउंडेशन परीक्षा को सीए बनने का प्रवेश द्वार होता हैं। असली परीक्षाएं तो उसके बाद होती हैं जिसमे सीए
इंटरमीडिएट परीक्षा बहुत महत्वपूर्ण होती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि यदि आपने इसे पास कर लिया तो आगे का
रास्ता बहुत आसानी से बन जाएगा।
सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा को दो भागों में विभाजित किया जाता हैं जिन्हें IPCC प्रथम व द्वितीय कहा जाता हैं।
इसमें अलग-अलग विषय या किसी विषय का एडवांस भाग होता हैं। यह दोनों परीक्षाएं एक साथ आयोजित की
जाती हैं लेकिन यह आप पर निर्भर करता हैं कि आप दोनों साथ में देना चाहते हैं या फिर पहले IPCC प्रथम देकर
बाद में IPCC द्वितीय में बैठना चाहते हैं।
ज्यादातर विद्यार्थी पहले दोनों एग्जाम एक साथ देने की बजाए एक-एक करके देते हैं क्योंकि इससे उन्हें तैयारी
करने का ज्यादा समय मिलता हैं और एग्जाम पास करने की संभावना भी बढ़ जाती हैं। दोनों पेपर एक साथ देने से
बहुत ज्यादा दबाव रहता हैं और दोनों को एक साथ पास करना भी बहुत मुश्किल भरा हो सकता हैं।
सीए इंटर्नशिप (CA internship)
अब जब आपने IPCC प्रथम व द्वितीय का एग्जाम पास कर लिया हैं तो इसके बाद आपको सीए की इंटर्नशिप
करनी होगी जो कि लगभग 3 वर्ष की होगी। इसमें आपको किसी फर्म, सीए या कंपनी के अंदर सीए के कामकाज
के बारे में सीखना होगा और उसे करना भी होगा।
कहने का अर्थ यह हुआ कि 3 साल तक आप किसी अनुभवी सीए के नीचे रहकर सीए को क्या-क्या करना चाहिए,
क्या नही करना चाहिए, अपने क्लाइंट के साथ कैसे डील करना चाहिए, किस फाइल को कैसे हैंडल करना चाहिए,
इत्यादि चीज़ों के बारे में सीखने और जानने को मिलता हैं। 3 साल की इंटर्नशिप करने के पश्चात आपको संबंधित
फर्म या कंपनी से इसका सर्टिफिकेट मिल जाएगा।
सीए फाइनल एग्जाम (CA final exam)
3 साल की इंटर्नशिप करने के बाद आपको बस सीए का फाइनल एग्जाम देना हैं और इसे देते ही बन गए आप
सीए। किंतु इस परीक्षा को हलके में मत लीजिए क्योंकि बहुत से विद्यार्थी इसे पहली बार में ही पास कर ले यह
जरुरी नही। कईयों को तो इस एग्जाम को पास करने के लिए कई बार इसे देना पड़ता हैं। इसलिए आप इसे हलके
में बिल्कुल ना ले और अपनी तैयारी पूरी रखे।
इस परीक्षा को दो ग्रुप में लिया जाएगा जिसमे कई विषयों पर एग्जाम लिए जाएंगे। ध्यान रखे इसमें आपका एक
एग्जाम नही होगा बल्कि विषय अनुसार कई एग्जाम होंगे। इसमें आपको पास होने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत
अंक चाहिए होंगे। एक बार आपने सीए का फाइनल एग्जाम क्लियर कर लिया तो आप आधिकारिक तौर पर सीए बन जाएंगे।