हाइपोथैलेमस क्या है – हाइपोथैलेमस कहा पाया जाता है

आज मैं आपको हमारे शरीर के दादाजी के बारे में बताऊंगा, जी हां दादा जी… जो हमारे शरीर का सबकुछ कंट्रोल करते हैं, सब कुछ मतलब सब कुछ. हमें भूख कैसे लगेगी, हमें नींद कैसे आएगी, हमें आलस होगा या नहीं होगा. हमारा शरीर का तापमान बढ़ेगा या नहीं बढ़ेगा… हर एक चीज यह दादाजी कंट्रोल करते हैं। और ये दादा जी हमारे दिमाग में बैठे रहते हैं, हमारे दिमाग का एक पार्ट है हमारे दादाजी..

देखें हमारे दिमाग में बैठे हुए दादाजी का नाम है, hypothalmus. अगर इनका काम जान जाओगे, तो आप यह जान जाओगे कि यह हमारे शरीर में मास्टर आफ मास्टर ग्लैंड है। देखें आज से 10 – 20 साल पहले हम लोग स्कूल में भी यह बात पढ़े होंगे कि पिट्यूटरी ग्लैंड को हमारे शरीर का मास्टर ग्लैंड कहा जाता है।

लेकिन अब नई रिसर्च सामने आ गई है और यह बात साबित हो चुका है कि पिट्यूटरी ग्लैंड भी हाइपोथैलेमस से ही कंट्रोल होता है, मतलब पिट्यूटरी ग्लैंड पूरे बॉडी का मास्टर ग्लैंड तो है, लेकिन उसको भी कंट्रोल करने वाला होता है, हाइपोथैलेमस… मतलब आपकी यह कर सकता है कि पिट्यूटरी ग्लैंड हमारे शरीर का पापा है और इस पापा का भी पापा हमारा हाइपोथैलेमस है।

तो चलिए जानते हैं कि हमारा यह हाइपोथैलेमस यानी यह दादाजी काम कैसे करते हैं।

देखें हाइपोथैलेमस हमारे दिमाग के किस हिस्से में प्रजेंट होता है, इसके लिए आपको इसका लोकेशन 3D में लिखना होगा। ध्यान से देखिए, यह है पिट्यूटरी ग्लैंड और पिट्यूटरी ग्लैंड से जुड़ा हुआ है इसके ऊपर ही होता है हमारा हाइपोथैलेमस। हम कोई मेडिकल की डिग्री तो ले नहीं रहे है, इसलिए हम इसको बहुत ज्यादा डीप में नहीं जानते हैं, बस आप यह देख लीजिए किसका लोकेशन होता कहां पर है ब्रेन में..

बेसल गैन्ग्लिया क्या होता हैं – basal ganglia in hindi

हम सब जानते हैं हमें बचपन यह पढ़ाया गया है कि pituatary gland हमारे शरीर का मास्टर gland होता है, यह पिट्यूटरी ग्लैंड ठीक हमारे हाइपोथैलेमस के नीचे ही होता है, hypothalamus पिट्यूटरी ग्लैंड को सिग्नल देता है उन हार्मोन को रिलीज करने के लिए, जो शरीर के बाकी ग्लैंड के पास जाकर शरीर को मेंटेन करने वाले हार्मोन को रिलीज करें। चलिए पूरी बात ढंग से समझते हैं…..

हाइपोथैलेमस का जो यह एंटीरियर भाग होता है, मतलब आगे वाला भाग वह पिट्यूटरी ग्लैंड से ब्लड capilary से जुड़ा रहता है। और यह जो pituatary gland का पीछे वाला पोस्टीरियर भाग होता है, वह पिट्यूटरी ग्लैंड से nerve फाइबर से जुड़ा रहता है, और इस तरह से क्योंकि यह पिट्यूटरी ग्लैंड से जुड़ा रहता है, दोनों तरफ से इसलिए पिट्यूटरी ग्लैंड के आउटपुट को कंट्रोल कर सकता है।

जैसे देखिए अगर आपके शरीर के मेटाबॉलिक रेट को एक्टिवेट करना है, उसे रेगुलेट करना है, जैसे भोजन का पाचन कितना तेजी से होगा, सेल में जाकर कैसे ग्लूकोज एनर्जी में बनेगा। यह सब चीजें हमारे थायराइड से निकलने वाले T3 और t4 hormone रेगुलेट करता है, देखिये हाइपोथैलेमस क्या करेगा, hypothalamus अपने अंदर से Thyrotropin-releasing hormone सीक्रेट करेगा पिट्यूटरी ग्लैंड को और पिट्यूटरी ग्लैंड थाइरॉएड स्टिम्युलेटिंग हॉरमोन रिलीज करके इसे थायराइड ग्लैंड पर पहुंच जाएगा। और अब थायराइड ग्लैंड t3 और t4 hormone पूरे ब्लड में फैलाएगा और इस तरीके से हाइपोथैलेमस पूरे शरीर के मेटाबॉलिक रेट को कंट्रोल कर सकता है।

उसी तरह पिट्यूटरी ग्लैंड हमारे शरीर की ग्रोथ या हमारे शरीर की लंबाई बढ़ाने के लिए ग्रोथ हार्मोन रिलीज करता है, लेकिन इस ग्रोथ हार्मोन को रिलीज करने के लिए पिट्यूटरी ग्लैंड को भी स्टिमुलेशन की जरूरत होती है। इसलिए हाइपोथैलेमस पहले Growth hormone–releasing hormone सीक्रेट करता है, पिट्यूटरी ग्लैंड को। फिर पिट्यूटरी ग्लैंड ग्रोथ हार्मोन रिलीज करके पूरे ब्लड भर में फैलाता है।

देखिए पिट्यूटरी ग्लैंड कुल 9 हारमोंस रिलीज करता है, पूरे शरीर को कंट्रोल करने के लिए। जिससे हमारा पूरा शरीर आराम से चल सके, इस pituatary और उन सभी हार्मोन को कंट्रोल करने का काम या pituatary से hormone relaese करने के लिए इसको स्टिम्युलेट करने का काम हमारा हाइपोथैलेमस करता है। तो हुआ ना हमारा हाइपोथैलेमस हमारे पापा का भी पापा यानी मास्टर ऑफ मास्टर ग्लैंड…

देखिए हमें जीवित रहने के लिए हमारे शरीर के अंदर एक स्टडी यानी एक जैसा स्थिर condition की आवश्यकता होती है। जैसे हमारे बाहर एनवायरनमेंट होता है, बाहर का तापमान घटता बढ़ता रहता है, ठीक उसी तरह हमारे शरीर के अंदरूनी हिस्से को भी एक fix केमीकली condition और टेंपरेचर स्थिरता चाहिए होता है। जिसे homeostasis कहते हैं, और यह सब हमारा हाइपोथैलेमस ही करता है, नर्वस सिस्टम और एंडोक्राइन सिस्टम के बीच एक ब्रिज बन कर।

अभी मैं आपको इस हाइपोथैलेमस का एक ओवरव्यू दे दे रहा हूं आगे मैं आपको इसके फंक्शन के बारे में एक एक करके वीडियो बना कर बताऊंगा

Previous articleक्या कनखजूरा जहरीला होता है – centipede
Next articleपीयूष ग्रंथि क्या है – पिट्यूटरी ग्रंथि से निकलने वाला हार्मोन कौन सा है