किराने की दुकान खोलने के ऊपर संपूर्ण जानकारी

यदि आप किराना की दुकान खोलने का सोच रहे (Kirana dukan kaise khole) हैं तो बहुत ही सही चुनाव किया
हैं आपने। ऐसा इसलिए क्योंकि किराने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस हैं जिसमे घाटा होने की संभावना ना के
बराबर रहती हैं और ना ही इसमें यह चिंता (Kirana store kaise kholen) रहती हैं कि यह चल भी पाएगा या
नही। दरअसल किराने का बिज़नेस एक ऐसा बिज़नेस होता हैं जो हर दिन, हर समय और हर जगह चल सकता हैं।
ऐसे में यदि आप भी किराना का बिज़नेस करने का सोच रहे हैं लेकिन इसे लेकर उलझन में हैं कि किराना की
दुकान कैसे खोले तो आज हम आपकी इसमें सहायता (Kirane ka business kaise karen) करेंगे। इस लेख के
माध्यम से आपको किराना का बिज़नेस करने के ऊपर संपूर्ण जानकारी दी जाएगी ताकि आप बेफिक्र होकर अपनी
दुकान (Kirana business kaise kare) खोल सके।

किराने की दुकान कैसे खोले (Kirana dukan kaise khole)


किराने की दुकान खोलने से पहले आपको कुछ चीज़ों को जान लेना आवश्यक हैं जैसे कि:

  • आप किस जगह दुकान खोलने का सोच रहे हैं?
  • जहाँ आप दुकान खोलने जा रहे हैं वहां आसपास कोई और किराना की दुकान हैं या नही?
  • यदि हैं तो वह दुकाने कितनी हैं?
  • आपके यहाँ किस चीज़ की मांग ज्यादा रहती हैं?
  • आप एक्स्ट्रा सामान/ माल कहां रखेंगे? इत्यादि

यह कुछ ऐसी चीज़े हैं जो आपको किराना की दुकान खोलने से पहले जान लेनी चाहिए। यदि आप स्मार्ट तरीके से

और पूरी तैयारी के साथ दुकान खोलेंगे तो बहुत जल्द ही आपकी दुकान चलने लग जाएगी।

किराने की दुकान के लिए एक जगह चुने

सबसे पहले बात करते हैं आपकी किराने की दुकान खोलने की जगह के बारे में। यदि आप छोटे स्तर पर काम शुरू
करना चाहते हैं और आपका बजट ज्यादा नही है तो आप अपने घर के बाहर वाले कमरे को भी किराने की दुकान में
बदल सकते हैं। इसमें आपको अलग से कोई जगह भी नही खरीदनी होगी।

ब्रह्मांड का सबसे मजबूत मटेरियल कौन सा हैं
यदि आप किसी अलग जगह पर दुकान खोलने का सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि क्या वह दुकान किसी
सुनसान जगह पर हैं या वहां पर लोगों की आवाजाही बनी रहती हैं। यदि वह दुकान किसी खुली जगह पर हैं जहाँ
लोगों का आना जाना लगा रहता हैं तो सही रहेगा। साथ ही आपकी दुकान की जगह के आसपास कोई और किराने
की दुकान तो नही हैं या ज्यादा पास तो नही है, जैसी चीज़ों का भी ध्यान में रखे और उसी के अनुसार जगह का
चुनाव करे।

फर्नीचर व दुकान का सेट अप


वह दिन चले गए जब लोग दुकान के बाहर खड़े होकर सामान खरीदना पसंद करते थे। अब लोगों को दुकान के
अंदर जाकर सामान देखना पसंद होता है। इसलिए अपनी किराने की दुकान को आज के आधुनिक समय के
अनुसार तैयार कीजिए। इसके लिए अपनी दुकान पर सामान को रखने के हिसाब से शेल्फ लगवाए, डिस्प्ले
बनवाए, इत्यादि।
इसमें आपको भी लाभ होगा क्योंकि जब व्यक्ति अंदर आकर सामान को देखता हैं तो वह जो लेने आया है, उससे
कुछ ज्यादा ही लेकर जाता हैं। ऐसे में अपनी दुकान को सामान के हिसाब से पूरा सेट अप कर ले और तैयार करके
रखे।

किराने की दुकान का सामान (Kirane ki dukan ka saman)


अब बात करते हैं सामान की जो आप अपनी किराने की दुकान पर रखेंगे और बेचेंगे। इसमें हमारी रोजमर्रा की
जिंदगी में काम आने वाली कोई भी चीज़ हो सकती हैं जैसे कि आटा, दाल, पैकेट या डिब्बा बंद खाने की आइटम,
कोल्ड ड्रिंक्स, जूस, साबुन, तेल, शैम्पू, घी, झाड़ू, भुजिया इत्यादि सामान।


लेकिन यहाँ आपको बहुत ही स्मार्ट तरीके से काम करने की जरुरत हैं। यह जो सामान हमने आपको बताया यह तो
आपकी किराने की दुकान पर होना ही चाहिए लेकिन इनकी कौन सी कंपनी या प्रोडक्ट को आप अपनी दुकान पर
रखेंगे यह बहुत मायने रखता हैं। दरअसल किसी जगह पर लोग किसी ब्रांड का आटा ज्यादा खरीदते हैं तो दूसरी
जगह किसी और ब्रांड का।

ऐसे में आप अपने मोहल्ले या आसपास की मांग के अनुसार ही अपनी दुकान के लिए सामान ख़रीदे। यदि आप
ऐसा सामान खरीदेंगे जो आपके आसपास लोग कम खरीदते हैं तो वह आपकी दुकान पर पड़ा पड़ा ही ख़राब हो
जाएगा और नुकसान होगा वो अलग। ऐसे में सामान की सूची बनाते समय इस बात का प्रमुखता से ध्यान रखे।

एक स्टोर की व्यवस्था करे


हर किराने की दुकान को एक स्टोर की आवश्यकता तो पड़ती ही हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि आप सारा सामान तो
अपनी दुकान पर रखेंगे नही और सामान को बार-बार तो मंगवाएंगे नही। उदाहरण के तौर पर अपने किसी साबुन
की 100 पैकिंग मंगवाई लेकिन आप यह 100 की 100 साबुन अपनी दुकान पर रख देंगे तो बाकि साबुन या
आइटम कहां रखेंगे? ऐसे में किसी साबुन के 10 या 20 पीस ही दुकान पर रखे जाते हैं और बाकि का सामान स्टोर
में रखा जाता हैं। फिर जब वह सामान दुकान पर ख़त्म होने लगता हैं तब उसे स्टोर में से लाकर वापस दुकान पर
जंचा दिया जाता हैं।


ऐसे में आप स्टोर अपने घर पर किसी कमरे को बनाना चाहते हैं या दुकान में ही कोई एक अलग कमरा निकालना
चाहते हैं या इसके लिए कोई और खाली जगह देखी हुई हैं, यह आप पर निर्भर करता हैं। लेकिन यदि आप स्टोर
दुकान के अलावा कही ओर कर रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखे कि यह आपकी दुकान से ज्यादा दूर ना हो अन्यथा
सामान लाने ले जाने में बहुत समस्या होगी।

किराने की दुकान का प्रमोशन करे


अब जब आपने दुकान खोल ली हैं तो इसका प्रमोशन भी करना होगा अन्यथा आपके साथ ग्राहक कैसे जुड़ेंगे।
इसलिए शुरूआती तौर पर ग्राहकों को अपनी दुकान पर आकर्षित करने के लिए कुछ ऑफर दे, या स्कीम चलाये या
कुछ उत्पादों पर डिस्काउंट जैसी सुविधा भी दी जा सकती हैं।


आप चाहे तो आसपास की जगह पर अपनी दुकान के होअर्डिंगस या पोस्टर (Kirane ki dukan kaise chalaye)
छपवा कर भी चिपका सकते हैं या उन्हें बाँट सकते हैं। इससे आपकी ग्राहकों भी बढ़ेगी और जल्दी तरक्की होगी वो
अलग।

Previous articleहिचकी रोकने के 10 बेस्ट उपाय जो चुटकियों में करेंगे आपकी हिचकी को शांत
Next articleसॉफ्टवेर इंजिनियर कैसे बने? जाने इसके लिए क्या करें