KYC क्या है और KYC का फुल फॉर्म क्या होता है

क्या आप जानते है KYC क्या है और KYC का फुल फॉर्म क्या होता है और हमारे लिए KYC को करवाना क्यों जरुरी होता हैं ? अगर आपको ये सब नहीं पता है तो आप इस पोस्ट को पूरा पढ़कर ये सारी जानकारी ले सकते है.

KYC तो आजकल हर जगह जरुरत पडती है जैसे…. बैंक में अकाउंट खुलवाने के समय,म्यूच्यूअल फण्ड को खरीदने में,गोल्ड में निवेश करने में,लॉकर को खरीदने,नया SIM Card खरीदने में.

KYC क्या होता है ?

KYC को आप ऐसे समझ सकते है ये एक ऐसी प्रक्रिया है जिसका उपयोग किसी बैंक या वित्तीय संस्था के द्वारा अपने ग्राहकों (Customers) की पहचान को जाँच करने के लिए किया जाता है.ये काम कोई भी सरकारी के दफ्तर में,बैंक में या किसी वित्तीय संस्था के लिए बहुत ही महत्व पूर्ण है।

Kyc का फुल फॉर्म “Know Your Customers” होता है और साथ ही हिंदी में इसका पूरा नाम “अपने ग्राहक को जाने” होता है.जिसका मतलब की हम अपने ग्राहक की पहचान (जैसे – नाम,पता,एड्रेस) को सत्यापित कर सके.

यह प्रक्रिया एक ग्राहक और व्यवसायी के मध्य सम्बन्ध को स्थापित करने में मदद करती है.जिससे कोई भी व्यापारी अपने ग्राहक के बारे में जान सकता है.

KYC क्यों जरुरी होती हैं ?

कोई भी बैंक, कंपनी या वित्तीय संस्था अपने साथ किसी भी तरह के फ्रॉड के होने से बचने के लिए KYC करवाती है.जिसके कारण उसे किसी ग्राहक के द्वारा उनके साथ कोई भी फ्रॉड करने पर,वे उस तक आसानी से पहुँच जाये. 

जैसे उदाहरण…. पेटीयम में जब आपको केवाईसी की जरुरत ही नहीं पडती थी तब आपको सिर्फ अपने मोबाइल नंबर से ही Paytm Account बना लेते थे अब  तो किसी के साथ कोई धोखाधड़ी हो जाये तो असली अपराधी तक पहुँचने में काफी मुश्किल होती थी.

पर आज KYC की प्रक्रिया के कारण अपराधी तक पहुँचने में इतनी मुश्किल नहीं होती है.क्योंकि जब हम KYC करवा लेते है तो हमारी सारी की सारी जानकारी ( जैसे- आपका नाम,पिता का नाम,एड्रेस) उस कंपनी के पास चली जाती है.

हमारे या किसी भी ग्राहक भी द्वारा फ्रॉड होने पर कंपनी इस माध्यम से आसानी से उस तक पहुँच सकती हैं.

Kyc करवाने के लिए जरुरी दस्तावेज क्या होते है ?

१ .पासपोर्ट

२ .पैनकार्ड

३ .ड्राइविंग लाइसेंस

४ .आधार कार्ड

५ .नरेगा कार्ड

६ .वोटर आईडी कार्ड

Previous articleISRO मुख्यालय कहाँ पर है ? ISRO क्या हैं ?
Next articleNRC क्या हैं – एनआरसी भारत में क्यों जरुरी है ?