रोड पर लाइंस का क्या मतलब होता हैं

क्या आपको पता है कि जब आप किसी हाईवे या रोड पर चलते हो तो इस रोड पर बनी हुई वाइट लाइन असल मे आपको क्या बताना चाहती है। आप यह तो जान गए कि इन लाइन का जरूर कोई न कोई महत्व है यह लेंस को बांटते हैं और कई जगह तो यह रोड को डिवाइड भी करते हैं तो टू वे लिए। लेकिन स्पेसिफिकली येलो और वाइट को यूज ही क्यों किया जाता है। आखिर जब वाइट लाइन से काम चल जाता है तो फिर येलो लाइन बनाने की जरूरत ही क्या है।

यलो लाइन रोड पर इस्तेमाल ही इसलिए की जाती है जहां पर विजिबिलिटी कम और येलो लाइट ग्रे या ब्लैक सरफेस इससे ज्यादा चमकता है। इसलिए येलो लाइन का रोड पर इस्तेमाल किया जाता है वही जनरल रोड में लाइंस सफेद रंग की ही होती है तो चलिए जानते हैं कि इन लाइन का मतलब क्या होता है.

जब आपको रोड पर सफेद रंग की बिल्कुल कंटीन्यूअस सॉलिड वाइट लाइन लिखे तो आप समझ जाइए कि इस रोड पर आप इस लेन से इस लेन के लिए पार नहीं कर सकते हैं मतलब आपको अपने ही लेन में चलना हैं और आपको बिल्कुल सीधे-सीधे जाना है.

जब आपको इसी तरह रोड पर वाइट लाइन ब्रोकन फॉर्मेट में दिखे तो आप समझ जाइए कि आप इस लेन से इस लेन में बहुत ही आसानी से जा सकते हैं और गाड़ियों को ओवरटेक कर सकते हैं यह लाइन ब्रोकन इसीलिए बनाया ही जाता है कि आप आसानी से ओवरटेक कर सकें.

वही जब आपको एक वाइट सॉलिड लाइन और उसके बगल में एक ब्रोकन वाइट लाइन कंटिन्यूज फॉर्म में दिखे तो आप समझ जाइए कि आपको इस वाले पोर्शन से इस लेन में जाने के लिए कोई दिक्कत नहीं है, आप इसको ओवरटेक करके यहां से वहां जा सकते हैं. लेकिन इस सॉलिड वाले लाइन के तरफ से आप इस वाले लेन में नहीं आ सकते हैं. इसीलिए ऐसी लाइंस बनाए जाते हैं.

वही जब आपको रोड के बीचो बीच दो सॉलिड वाइट लाइन कंटीन्यूअस फॉर्म में दिखे तो समझ जाइए कि आप रोड के एक दूसरे के लेन में नहीं आ सकते हैं. यानी आप ओवरटेक करने के लिए यहां से यहां नहीं जा सकते और यहां से वहां नहीं जा सकते हैं.

पर आप सोचेंगे कि येलो लाइन रोड पर क्यों होती है, देखिये जिन जगहों पर ट्राफिक कम होती है और वहां पर विजिबिलिटी यानी सफेद रंग आसानी से ना दिखाई पड़े, तो ऐसी जगहों पर जहां पर सनलाइट ज्यादा नहीं रहती है. खासतौर से यूरोपीयन कंट्रीज में, वहां पर रोड पर येलो रंग की लाइट बनी रहती है.

यलो ब्रोकन लाइन का मतलब वैसा ही होता है कि आप रोड पर लेन को चेंज कर सकते हैं, और मौका पड़ने पर यू-टर्न भी ले सकते हैं. वही जब एक सॉलिड ऑनलाइन दिखे तो समझ जाइए कि आपको बिल्कुल सीधे चलना है और लेन को चेंज भी नहीं करना है.

एक कंटीन्यूअस और एक ब्रोकन लाला का मतलब है कि कंटीन्यूअस लाइन वाले lane की तरफ से आप लकने को स्विच नहीं कर सकते हैं और वही ब्रोकन यलो लाइन वाले lane से आप अपने lane को चेंज कर सकते हैं. डबल कंटीन्यूअस yellow लाइन का मतलब कि आप दोनों ही लेन से अपने लेन को चेंज नहीं कर सकते हैं.

Previous articleसड़क किनारे लगे पत्थर का क्या मतलब होता हैं
Next articleसाँप कैसे चलता हैं – how does snake move