क्या आप किसी से प्यार करते (Love marriage kaise kare) हैं लेकिन आपको चिंता हैं कि घरवाले आपकी बात नही सुनेंगे। क्या आपको यही चिंता सताती रहती हैं कि लव मैरिज के लिए घरवालों को या अपने माता-पिता को कैसे मनाया जाए। यदि आपका प्यार सच्चा (Love marriage ke upay) है तो आपको उससे शादी करने से कोई नही रोक पाएगा लेकिन इसके लिए आपको कुछ मेहनत करने की आवश्यकता हैं ताकि आप सभी की सहमती के साथ ही शादी कर सके।
यदि आप अपनी माता-पिता की इच्छा के विरुद्ध शादी करेंगे तो भविष्य में यह आपके लिए बुरी सिद्ध हो सकती हैं। ऐसे में यह सबसे बेहतर रहता हैं कि पहले अपने घरवालों को लव मैरिज के लिए तैयार किया जाए (Love marriage ke liye family ko kaise manaye) और उसके बाद ही शादी की जाए। इसलिए आज हम आपको इस लेख के माध्यम से लव मैरिज करने के ऊपर बताएँगे।
लव मैरिज कैसे करें (Love marriage kaise kare)
लव मैरिज करना और अपने घरवालों को उसके लिए तैयार करना बहुत ही आसान हैं बेशक यदि आप इसके लिए पहले से ही सतर्क रहे और शुरूआती तौर पर ही सही से काम करें। आइए जाने कैसे।
अपने लवर को दोस्त के तौर पर मिलवाए
आप चाहे बाहर पढ़ते हो या काम करते हो या फिर घर पर ही रहते हो, आपका लवर यदि आपके पास में रहता हैं तो उसे अपने माता-पिता से दोस्त के तौर पर मिलवाए। इसके लिए आप कोई भी बहाना लगा सकते हैं। यदि वह आपके साथ पढ़ता हैं या पढ़ती हैं या काम करते हैं तो यह तो और भी ज्यादा आसान हो जाएगा लेकिन यदि वह आपके साथ पढ़ते या काम नही करते हैं तो आप कोई और बहाना बनाकर उन्हें अपने दोस्त कहकर पेरेंट्स से मिलवाए। एक बार आपके माता-पिता आपके लवर से मिल लेंगे तो वे उसे अच्छे से जानने पहचानने का काम भी करेंगे।
कुछ स्पेशल करते रहे
अब जब आपके माता-पिता आपके लवर से मिल चुके हैं तो उसे कहे कि वह समय-समय पर आपके माता-पिता से बातचीत करता रहे और उनके बारे में पूछता रहे। ऐसा करने से आपके माता-पिता आपके लवर के व्यवहार से प्रभावित होंगे और उनकी नज़र में आपके लवर की छवि अच्छी बनेगी।
साथ ही स्पेशल दिनों पर अपने दोस्तों के साथ अपने लवर को भी घर पर आमंत्रित करे और घरवालों के साथ एन्जॉय करे। इस तरह आप अपने घर की चीज़ों में अपने लवर की भागीदारी बढ़ा सकते हैं जो आपके रिश्ते को और ज्यादा मजबूत करने का ही काम करेगी।
घर में किसी करीबी के साथ शेयर करें अपनी बात
यह जरुरी नही कि आप अपने घर में किसी को भी अपनी लव लाइफ या लवर के बारे ना बताये। यदि आपके घर में कोई ऐसा सदस्य हैं जिसके साथ आपकी ज्यादा बनती हो या जिसके साथ आप सबकुछ शेयर करते हो तो आप उनके साथ अपने मन की बात शेयर कर सकते हैं।
यदि आप इसके लिए असहज अनुभव कर रहे हैं तो एकदम से ना बताये बल्कि धीरे-धीरे इशारों की सहायता से बता दीजिए। लेकिन एक बार बताने के बाद उन्हें अच्छे से सबकुछ समझाए और अपनी मदद करने को कहे। यकीन मानिये वे आपकी लव मैरिज करवाने में बहुत बड़ा योगदान दे सकते हैं। साथ ही परिवार में रहने के कारण उनकी ओर से बहुत सहायता आपको मिलेगी।
भारत का सबसे ऊंचाई पर बसा शहर कौन सा हैं
सही समय पर करे घरवालों से बात
एक समय के बाद आपको अपने घरवालों को अपने लवर के बारे में बताना ही होगा तो इसके लिए एक ऐसा समय चुने जब घर में कोई तनाव ना हो या किसी और बात को लेकर चिंता ना हो या कोई गुस्से में ना हो। जब घर का वातावरण एकदम शांत हो और सभी हंसी मजाक के मूड में हो तभी आप इस बात को छेड़े।
आप शांत मन से अपने माता-पिता को सारी बात बता दे फिर चाहे वे सुनने को राजी हो या नही लेकिन आप अपने मन की सब बात कह दे। इसके लिए ना ही गुस्सा करे और ना ही जिद्द, बल्कि शांत मन और खुले दिमाग से अपनी बात को उनके सामने रखे और जैसा भी आप सोचते हैं, उसके बारे में उन्हें बताये।
माता पिता को कुछ समय दे
अब जब आप सोच रहे हैं कि आपने अपने माता-पिता को अपने लवर के बारे में बता दिया हैं तो वे एक झटके में ही या अगले दिन ही इसके लिए हां कह देंगे तो आप गलत हैं। वे आपके माता-पिता हैं जिन्होंने आपको बचपन से संभाला हैं और आपका पालन-पोषण किया हैं। ऐसे में आपकी शादी किसी अनजान व्यक्ति से करवाने की बात आएगी अर्थात जिसे वे इतना नही जानते तो अवश्य ही उनके मन में कई तरह के प्रश्न आएंगे।
ऐसे में आप उनके सामने लड़ने, गुस्सा करने या जिद्द दिखाने की बजाए उन्हें समझेंगे और उनके सभी प्रश्नों को हल करेंगे तो ज्यादा बेहतर होगा। वे शुरूआती तौर पर आपका विरोध करेंगे, आपको समझाएंगे लेकिन आप उन्हें समझे भी और उनकी शंकाओं का समाधान भी करें। एक बार यदि उन्हें विश्वास हो गया कि आप उनके साथ खुश रहेंगे और आपका लवर भी आपके लिए सबकुछ करेगा तब वे आपकी लव मैरिज करवाने से नही हिचकेंगे।
तो यह थे कुछ उपाय जिन्हें चरण दर चरण फॉलो करने से आपको अपनी लव मैरिज में कोई समस्या नही (Love marriage ke liye gharwalo ko kaise manaye) आएगी बल्कि आपके माता-पिता भी खुश रहेंगे और आप भी अपने लवर के साथ।