मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला – मध्य प्रदेश भारत का दूसरा सबसे बड़ा राज्य है. मध्य प्रदेश राज्य का क्षेत्रफल है 3,08,252 किलो मीटर स्क्वायर हैं।
मध्य प्रदेश में कुल 52 जिले हैं जिनमें कुल आठ करोड़ लोग से भी ज्यादा लोग रहते हैं.
यह 52 जिले क्षेत्रफल के मामले में काफी बड़े भी हैं तो कुछ काफी छोटे भी हैं.
मध्य प्रदेश भारत का बड़ा ही विविध भौगोलिक स्थिति वाला राज्य है और इसे भारत का हृदय भी कहा जाता है
और आज हम इसी मध्य प्रदेश के 52 जिलों में से एमपी का सबसे बड़ा जिला के बारे में जानेंगे तो चलिए जानते हैं…
madhya pradesh ka sabse bada jila –
1. छिंदवाड़ा (largest district in mp)
छिंदवाड़ा मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला है. छिंदवाड़ा जिले का क्षेत्रफल 11,815 किलो मीटर स्क्वायर है.
और इस जिले में कुल 21 से 22 लाख लोग ही रहते हैं. क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा जिला छिंदवाड़ा ही है.
एक समय यहां पर शेरों की संख्या बहुत ज्यादा हुआ करती थी. इसलिए पहले इसे सिंहवाड़ा के नाम से भी जाना जाता था.
यहां पर छिंद यानी ताड़ के पेड़ों की संख्या बहुत ज्यादा होती है. इसलिए इसे छिंदवाड़ा का नाम दिया गया है.
2. शिवपुर –
मध्यप्रदेश के बिल्कुल उत्तर में बुंदेलखंड क्षेत्र में पड़ने वाला शिवपुर जिला एमपी में दूसरा सबसे बड़ा जिला माना जाता है.
इस जिले का क्षेत्रफल 10,298 किलो मीटर स्क्वायर है. इस जिले में कुल 18 लाख लोग ही रहते हैं.
और यह मध्य भारत के कुछ कम जनसंख्या घनत्व वाले जगहों में से गिना जाता है.
3. सागर –
मध्य प्रदेश के सागर जिला जिसे भारत का ह्रदय जिला भी कहा जाता है.
क्षेत्रफल के मामले में मध्यप्रदेश में तीसरा सबसे बड़ा जिला है.
इस जिले का क्षेत्रफल 10,252 किलो मीटर स्क्वायर और इस जिले में कुल 23 लाख लोग रहते हैं.
इस जिले के पास से कर्क रेखा होकर गुजरती है. इसलिए गर्मियों के दिनों में यहां बहुत भयानक गर्मी पड़ती है.
4. बैतूल –
सतपुड़ा पर्वती क्षेत्र के पठारी भूमि पर मौजूद बैतूल जिला मध्यप्रदेश में चौथा सबसे बड़ा जिला क्षेत्रफल की दृष्टि से.
इस जिले का क्षेत्रफल है 10,043 किलो मीटर स्क्वायर हैं. जिले में कुल 16 लाख लोग रहते हैं.
और यह जिला नर्मदा के दक्षिणी मैदान तक फैला हुआ है.
इस जिले के दक्षिण में महाराष्ट्र राज्य शुरू हो जाता है.
5. बालाघाट –
बालाघाट जिला मध्य प्रदेश के दक्षिणी पूर्वी हिस्से में पड़ता है और इस जिले की क्षेत्रफल 9,245 किलो मीटर स्क्वायर है.
इस हिसाब से देखें तो यह पांचवें स्थान पर आता है क्षेत्रफल की दृष्टि से मध्यप्रदेश में.
और जिले में कुल 18 लाख लोग रहते हैं. यह जिला पूरी तरीके से जंगली क्षेत्र में बसा हुआ है.
और यह शहर वैनगंगा नदी के करीब बसा हुआ है.
भारत का सबसे बड़ा जिला|| भारत का सबसे छोटा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा जिला || उत्तर प्रदेश का सबसे छोटा जिला || बिहार का सबसे बड़ा जिला || बिहार का सबसे छोटा जिला
Good