सड़क किनारे लगे पत्थर का क्या मतलब होता हैं

जब आप किसी हाईवे पर चलते हो, तब आप यह कैसे पता लगा लेते हो कि यह जो हाईवे है यह स्टेट हाईवे हैं या नेशनल हाईवे है। और स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवेज ऐसी चीजें ही नहीं होती है, डिस्ट्रिक्ट मेजर रोड भी होती हैं, और शहर की म्युनिसिपल रोड भी होती हैं। उनके बारे में हम पता कैसे लगाएंगे है ना बिलकुल इंटरेस्टिंग चीज, और आज आप बहुत ही आसानी से बिना किसी कन्फ्यूजन के इन सब बातों को जान जाओगे की रोड पर लगने वाले signs का मतलब क्या होता है।

देखिए जब भी आप किसी रोड पर या हाईवे पर चल रहे हो, आपको माइलस्टोन दिखे milestone यानी वह पत्थर जिस पर आपके गंतव्य की दूरी लिखी होती है। अगर उस माइलस्टोन का कलर ऊपर पीले रंग का हो और नीचे सफेद रंग का हो तो आप समझ जाइए यह नेशनल हाईवे है, और उस पीले रंग की पट्टी पर जो भी नंबर लिखा रहता है वह नेशनल हाईवे का नंबर होता है। जैसे मान लीजिए इस माइलस्टोन पर पीले रंग की पट्टी के साथ लिखा हुआ 7 है तो इसका मतलब यह है कि ये नेशनल हाईवे सेवेन है। मार्च 2021 तक तो भारत में नेशनल हाईवे 151000 किलोमीटर से भी ज्यादा हो चुके हैं।

अब इसी तरह जब आप किसी हाईवे पर चल रहे हो और आपको किनारे रोड पर दिख जाए हरे और सफेद रंग का माइलस्टोन तो आप समझ जाइए कि आप किसी राज्य के स्टेट हाईवे पर चल रहे हो, और हरे रंग की पट्टी पर लिखा हुआ जो नंबर होगा वह उस राज्य का स्टेट हाईवे का नंबर होगा। और उस हाईवे का रखरखाव उस हाईवे के निर्माण कार्य का काम उस राज्य की सरकार का होता है।

ग्रीन माइलस्टोन

उसके बाद आता है नारंगी रंग का माइलस्टोन, आप जब कभी भी किसी ऐसे रोड पर चलें जहां पर आपको नारंगी रंग का पत्थर मिल जाए, मोस्ट प्रोबेबली ऐसे रोड टू लेन के होते हैं, तो आप समझ आए कि आप किसी ग्रामीण क्षेत्र की तरफ बढ़ रहे हैं। यानी कि माइलस्टोन किन्ही दो बड़े ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने का काम करता है और भारत में ग्रामीण क्षेत्रों की रोड लगभग 4,00,000 किलोमीटर लंबी है। जो कि भारत में सबसे ज्यादा है, तो अगर आपको नारंगी रंग का माइलस्टोन मिल जाए तो कंफ्यूज मत होइएगा।

और अब आपको बताते हैं बिल्कुल न्यूली इंट्रोड्यूस हुए ब्लू माइलस्टोन की जो कि होता है एशियन हाईवे को इंडिकेट करने के लिए हैं। आपको पता ही है कि हाल के दिनों में एशिया के 32 देशों ने एक दूसरे से कनेक्टिविटी के लिए एशियन हाईवे को फॉर्म किया है। इस एशियन हाईवे मैं से भारत में कुल 6 asian हाईवे हैं। एशियन हाईवे 42 43 44 45 46 47 और 48

उसी तरह जवाब किसी रोड पर ब्लैक और वाइट माइलस्टोन देखे तो आप समझ जाइए कि आप किसी बड़े district की तरफ बढ़ रहे हैं या उसी district के अंदर ही किसी एक भाग से दूसरे भाग की तरफ जा रहे हो।

और जब आप सफेद रंग के मील के पत्थर को देखें तो आप समझ गए कि आप किसी शहर के अंदर प्रवेश कर गए हो और वहां से किसी शहर के अंदर के ही डेस्टिनेशन की दूरी लिखी हुई है।

Previous articleबोर होना इतना बुरा भी नही हैं – boredome
Next articleरोड पर लाइंस का क्या मतलब होता हैं