दोस्तों अगर आपने कभी भी बैंक में अकाउंट खोलने गए हो तो आपने नॉमिनी के बारे में तो जरूर सुना होगा या अगर आपने कोई LIC Policy ले रखी है या फिर अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करते है तो भी आपने कही न कही नॉमिनी के बारे में सुनने को तो जरूर मिला ही होगा.
तो अब आखिर यह नॉमिनी होता क्या है,बहुत से लोगो को तो इसकी जानकारी होती है फिर भी ज्यादातर लोगो को इसकी जानकारी नहीं होती है और इसलिए वह बैंक अकाउंट खुलवाते समय या किसी भी अन्य फॉर्म को भरते समय भी नॉमिनी के विकल्प को खाली ही छोड़ देते है.
तो आज हम इस पोस्ट में आपको बताएंगे की अब आखिर यह नॉमिनी होता क्या है और यह कितना महत्वपूर्ण है आपके लिए.इसलिए पोस्ट को शुरू से अंत तक आप ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े जिससे की आपको नॉमिनी से सम्बंधित कोई भी संकोच नहीं रहेगा.
Nominee होता क्या है ?
अब अगर हम बात करे नॉमिनी की तो आपको बता दे की आप अगर किसी व्यक्ति के बैंक में अकाउंट होता है तो वह उस अकाउंट का अकाउंट होल्डर होता है और वह अकाउंट बनवाते समय किस व्यक्ति का नाम नॉमिनी के तौर पर लिखवाता है और वह उस अकाउंट का नॉमिनी कहलाता है.
अब अगर अकाउंट होल्डर की किसी भी कारणवश मौत हो जाती है तो ऐसे स्थिति में उस अकाउंट होल्डर के बैंक अकाउंट के सभी पैसो पर उस नॉमिनी जिसे नामांकित व्यक्ति भी केहते है उसका अधिकार होता है यानि उस व्यक्ति के बैंक अकाउंट के सभी पैसे नॉमिनी को दिए जायेंगे और यही बातें बैंक के अलावा Funds और LIC में भी लागु होती है.
अगर बैंक होल्डर का कोई जॉइंट अकाउंट होता है तो उस समय अकाउंट होल्डर की दुर्घटना के बाद बैंक की रकम पर पहला हक़ दूसरे अकाउंट होल्डर का होता है और उसके बाद नॉमिनी का होगा तो अब आपको नॉमिनी क्या है ? और राइट्स ऑफ़ नॉमिनी इन बैंक अकाउंट की भी जानकारी हो गयी होगी.
अब जब हम बैंक में अकाउंट ओपन करने का भी फॉर्म भरते है तब भी हमे नॉमिनी के साथ एक और सवाल पूछा जाता ही है Relation With Nominee और क्युकी बहुत से लोगो को इसकी जानकारी नहीं है तब वो गूगल पर सर्च करते है तो अब आपको बता दे की इसका हिंदी मतलब होता है नामांकित व्यक्ति के साथ सम्बन्ध.
यानि की यहाँ पर जिस भी व्यक्ति को नॉमिनी के तौर पर चुना गया है और उसका और आपका सम्बन्ध क्या है? उसका विवरण आपको यहाँ देना
होगा.
अब कुछ लोगो के मन में यह भी सवाल होगा ही की नॉमिनी कब कब बनाया जा सकता है या नॉमिनी किसे बना सकते है तो इसकी भी जानकारी इसी पोस्ट में हम आपको देने वाले है.
Nominee कब कब बना सकते है ?
अब अगर हम बात करे की Nominee अब बनाया जा सकता है तो आपको बता दे जब भी
आप बैंक अकाउंट खुलवाते है उस समय फॉर्म में आपको नॉमिनी की पूरी जानकारी जैसे की नॉमिनी का नाम, जन्मतारीख, नॉमिनी से आपका सम्बन्ध आदि दर्ज करके नॉमिनी बना सकते हो.
अगर आपका अकॉउंट पहले से खुला हुआ है तो आपने कोई भी नॉमिनी नहीं बनाया है तो आप अपने बैंक में जाकर एक नॉमिनेशन फॉर्म भरकर नॉमिनी बना सकते है इसके अलावा अगर आपने पहले किसी को नॉमिनी बनाया है
लेकिन आप अब उसे बदलना चाहते है तो ये भी आप अपने बैंक में जाकर एक नॉमिनेशन का फॉर्म भरकर कर सकते हो और नया नॉमिनी बना सकते है लेकिन अगर आपका जोइंट अकाउंट है तो सभी
की मंजूरी होगी उसके बाद ही आप नॉमिनी बदल सकते हो.
Nominee किसे बनाया जा सकता है ?
अगर बात करे की नॉमिनी किसे बनाया जा सकता है तो आपको बता देता हू की आप नॉमिनी अपने माता,पिता,भाई,बहिन,पत्नी,बच्चे या फिर दोस्त किसी को भी बना सकते है. नॉमिनी बनाने के लिए जरुरी नहीं की वह आपका वारिस ही होना चाहिए आप किसी भी भरोसेमंद व्यक्ति को अपना नॉमिनी बना सकते है.