सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव (sabse bada ek koshika jeev) – हम मनुष्य बहुत ही ज्यादा जटिल संरचनाओं के बने हुए हैं.
हम कई सारे कोशिका से मिलकर बने हुए हैं.
हमारा एक-एक अंग कई सारे कोशिकाओं से मिलकर एक उत्तक बनाकर फिर एक बहुत बड़ा अंग बना हुआ है.
इसीलिए हमें मल्टीसेल्यूलर जीव कहा जाता है. लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जो कि केवल एक सेल से बने होतें है.
यानी केवल एक सेल से, उसके अलावा कुछ नहीं जैसे बैक्टीरिया अमीबा पैरामीशियम जैसे जीव.
केवल एक कोशिका से ही मिलकर बने होते हैं. एक कोशिकीय जीव में बाकी जीवो की तुलना में ऑर्गेनल्स भी कम होते हैं.
इंडिया का सबसे बड़ा राज्य अलग अलग दृष्टि से
तो चलिए इसी बात पर जानते हैं कि इस दुनिया का सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव कौन सा है…
दुनिया का सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव –
दुनिया का सबसे बड़ा एक कोशिकीय जीव समुद्र में पाया जाता है. जो कि एक शैवाल होता है.
इस जीव का नाम है कौलेर्पा टैक्सिफोलिया जो कि 6 से 12 इंच तक लंबा हो सकता है.
यह जीव बहुत ज्यादा बड़ा होता है. जो कि जमीन पर होने वाले एक घास की तरह ही दिखता है.
काफी हरा हरा दिखता है. यह समुद्र की सतह पर बिल्कुल गहराई में होते हैं.
और इनकी जड़ें समुद्र की सतह पर एकदम गहराई से पोषण लेती है.
साल में सबसे बड़ा दिन कौन सा होता है
अगर आपको पता नहीं है कि शैवाल क्या होता है तो आपको बता दें शैवाल एक algae होता है.
जिसे आप हिंदी में काई कहते हैं. जी हां समुद्र में इतनी बड़ी-बड़ी काई पाई जाती है.
परंतु अब यह शैवाल समुद्र के अंदर बिल्कुल भी स्वस्थ नहीं है.
क्योंकि फैक्ट्री से निकलने वाले गन्दगी को बहुत ही तेजी से मार रहे हैं.
यह जहरीले होते हैं लेकिन मनुष्य को इस शैवाल से कोई खतरा नहीं है.
पर समुद्र में रहने वाले जीव इनसे जरूर खतरे में रहते हैं.