दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद कहाँ हैं – biggest mosque

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद – जिस प्रकार हिंदुओं मेें मंदिर होता है, ईसाइयों में चर्च होता है ठीक उसी तरह इस्लाम मेंं मस्जिद होता है.

जहां पर मुसलमान अपने भगवान को याद करते हैं. पूरे एशिया में मिडिल ईस्ट, दक्षिण एशिया और साउथ एशिया में मस्जिद है.

जहां जहांं मुसलमानों की जनसंख्या है.

कुछ मस्जिद आकार में छोटी है तो कुछ मस्जिद आकार में बहुत बड़ी है.

यह मस्जिद बहुत ही भव्य बनाई गई हैं. कुछ बहुत ही बड़ी हैं तो कुछ बहुत ज्यादा साधारण है.

जो कि गांवों में और कस्बों में बनाई जाती हैं. जाहिर सी बात है हर जगह बड़े बड़े ही इमारते तो बनाई नहीं जा सकते।

दक्षिण भारत का सबसे ऊँचा पर्वत कौन सा हैं 

इसलिए हर एक मुसलमान ये ही जानना चाहता है कि आखिर दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है कहां पर.

और कहां पर सबसे सुंदर मस्जिद बनाई गई है. कहां पर सबसे ज्यादा नमाजी आते हैं नमाज पढ़ने के लिए.

दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू कौन सा हैं 

आइए जानते हैं इसी बात पर है कि दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद कहां पर है….

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद (sabse badi masjid) –

दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद सऊदी अरब के मक्का शहर में मौजूद है.

जिसे काबा का मस्जिद भी कहते हैं या मस्जिद अल हरम के नाम से भी जाना जाता है.

यह दुनिया की सबसे बड़ी मस्जिद है और इस्लाम का सबसे ज्यादा पवित्र स्थान माना जाता है.

यह मस्जिद पवित्र स्थल काबा को पूरी तरीके से घिरा हुआ है और यहां पर दुनियाभर के मुसलमान नमाज पढ़ने आते हैं.

दुनिया का सबसे छोटा देश कौन सा हैं

मस्जिद 3,56,800 मीटर स्क्वायर में फैली हुई है यानी मस्जिद कुल 88.2 एकड़ से भी ज्यादा क्षेत्र में फैला हुआ है.

और हज के दौरान इस मस्जिद में कुल 40 लाख लोग तक आ जाते हैं जो कि कुंभ के बाद सबसे ज्यादा इकट्ठा होने वाली भीड़ है.

ऐसा माना जाता है कि दुनिया भर के हर मुसलमान को इस काबा वाले मस्जिद में आना अनिवार्य होता है हज करने के लिए.

उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी जनजाति कौन सी है

यह मस्जिद जनसंख्या के हिसाब से दुनिया का सबसे बड़ा मस्जिद है.

लेकिन क्षेत्रफल के हिसाब से यह दुनिया का सबसे बड़ा मस्जिद नहीं है.

दुनिया का सबसे बड़ा मस्जिद का क्षेत्रफल के हिसाब से है ईरान का इमाम रज़ा श्राइन मस्जिद

जोकि 598,657 वर्ग मीटर में फैला हुआ है और यहां हर साल ढाई करोड़ लोग आते हैं.

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा मंडल

और यह ईरान का सबसे बड़ा टूरिस्ट अट्रैक्शन भी है.

यह मस्जिद एक तरीके से शॉपिंग कंपलेक्स की तरह भी है.

इसलिए यहां पर बहुत ज्यादा भीड़ होती है.

Previous articleबिहार बोर्ड कक्षा 10 का रिजल्ट – bihar board result
Next articleदुनिया का सबसे बड़ा रेगिस्तान कौन सा है