दुनिया का सबसे छोटा फोन कौन सा है

सबसे छोटा फोन (sabse chota phone) – यह समय है 2007-2008 का जब भारत में स्मार्टफोन का प्रचलन धीरे-धीरे बढ़ रहा था. यह बहुत तेजी से बढ़ रहा था .उस समय स्मार्टफोन नोकिया के सिंबियन के हुआ करते थे. लेकिन अब 2020 में इसकी जगह गूगल के एंड्रॉयड ने ले लिया है.

हर जगह बस गूगल का एंड्रॉयड ही एंड्रॉयड है. लोगों के हाथ में 6 इंच स्क्रीन वाला स्मार्टफोन है. लोग यह बात भूल भी चुके हैं कि पहले वह छोटा वाला कीपैड वाला मोबाइल भी कभी यूज किया करते थे. जिसके स्क्रीन मात्र डेढ़ इंच का ही होता था. वह मोबाइल हमारे हाथ के हथेली में पूरी तरीके से फिट भी हो जाता था.

और हम पूरी तरीके से उसकी तरफ एडिक्टेड भी नहीं थे. लेकिन अब स्मार्टफोन का जमाना आ गया है. बच्चे बच्चे के हाथ में 6 इंच वाला स्मार्टफोन है. अब आज के जमाने में जब कोई भी वह छोटा वाला फोन इस्तेमाल नहीं करता है.

तो हमारे मन में ख्याल तो आता ही होगा इस समय दुनिया का सबसे छोटा फोन कौन सा है या अब तक सबसे छोटा मोबाइल फोन कौन सा है. चलिए यह बात हम जानते हैं….

दुनिया का सबसे छोटा फोन –

एक बार इस फोन को देख लीजिए नीचे इमेज में आप विश्वास नहीं करेंगे कि दुनिया में इतना छोटा फोन भी है.

दुनिया का सबसे छोटा फोन कौन सा है

यह है zanco का t1 मोबाइल जो कि दुनिया का सबसे छोटा मोबाइल फोन है. यह मोबाइल इतना छोटा है कि आपके हथेली में बिल्कुल एक छोटे से माचिस के डिब्बे जितना स्थान में ही समा जाएगा। आईफोन से 4 गुना छोटा है इस फोन का डिस्प्ले आधा इंच है। मतलब बहुत ही ज्यादा छोटा।

जिसमें 32 * 64 पिक्सेल का स्क्रीन दिया गया है. फोन में 200 mah की बैटरी भी है. और फोन में 32 एमबी का रैम और 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी दिया गया है. आप शायद विश्वास नहीं करेंगे इतनी टाइनी से फोन में भी ब्लूटूथ और माइक्रो यूएसबी का सुविधा दिया गया है.

फोन मैं एक सिंगल सिम लगाया जा सकता है और आपको जानकर आश्चर्य होगा कि मोबाइल लंबाई में 5 सेंटीमीटर से भी कम है. और वजन तो मात्र 13 ग्राम इतना हल्का कि मानो एक माचिस की तीली जितना ही हल्का हो. है ना यह दुनिया का सबसे कमाल का फोन.

प्रोसेसरMediaTek MTK6261D processor
रैम32MB
इंटरनल स्टोरेज32MB
डिस्प्ले0.49-inch, OLED, 32 x 64 pixels
OSN/A
कैमराNo
फ्रंट कैमराNo
बैटरी200mAh
ड्यूल सिमNo

मंगल ग्रह की जानकारी || बुध ग्रह की जानकारी || ज्ञात सबसे बड़ा तारा  || शुक्र ग्रह के कुछ तथ्य || जाने ध्रुव तारे के बारे में || बृहस्पति ग्रह क्या हैं || वरुण ग्रह के कुछ रोचक तथ्य

Previous articleसबसे छोटा ग्रह कौन सा है – smallest planet in hindi
Next articleदुनिया का सबसे छोटा महासागर कौन सा है