दुनिया का सबसे जहरीला बिच्छू कौन सा हैं – scorpion in hindi

scorpion in hindi – आर्टिकल में हम जानेगे दुनिया का सबसे ज़हरीला बिच्छू के बारे में

भारतीय लाल बिच्छू (scorpion in hindi)

इंडियन रेड स्कोर्पियन दुनिया का सबसे घातक बिच्छू माना जाता है.

दिखने में यह छोटा है पर इसके एक बार काटने भर से ही इंसान की मौत की गिनती शुरू हो जाती है.

इसका जहर इतना हानिकारक माना जाता है कि इसके काटने के कुछ ही देर बाद से पीड़ित को साँस लेने में परेशानी,

फेफड़ों में दर्द और किस्मत बुरी हुई तो मौत तक का समाना करना पड़ता है.

डेथ स्टाल्कर (scorpion in hindi)

इसके जहर के बारे में कहा जाता है कि वह इसकी छोटी सी पूँछ में होता है,

जो बहुत ही ज्यादा खतरनाक माना जाता है. कहते हैं

कि इसके जहर का छोटा हिस्सा भी जानवरों तक के लिए घातक बन जाता है.

पूरी तरह से अगर इसने जहर छोड़ दिया तो कोई इंसान भी शायद ही बच पाए.

दुनिया का सबसे ज़हरीला सांप

Deathstalker ST 07.JPG, scorpion in hindi

ब्राजीलियन येलो स्कोर्पियन

 इसके एक बार काटने से ही शरीर के अंग काम करना बंद कर देते हैं,

पूरे शरीर में असीमित दर्द होने लगता है और फेफड़ों में सूजन आने लगती है.

हर साल कई हजारों-लाखों लोगों को इनके काटने के कारण ही अस्पताल में जाना पड़ता है

जिसमें से 3000 की तो मौत ही हो जाती है. (scorpion in hindi)

अरेबियन फैट टेल्ड स्कोर्पियन

काले रंग का यह बिच्छू (scorpion in hindi) रेगिस्तान में हर समय अपने शिकार के लिए घूमता रहता है.

माना जाता है कि यह काफी गुस्सैल होते हैं. कहते हैं कि इनके आगे चाहे जितना ही बड़ा जानवर क्यों न हो यह किसी से नहीं डरते.

इनका डंक और उसमें भरा जहर तो जानलेवा माना जाता ही है लेकिन इनके पंजे भी काफी खतरनाक माने जाते हैं.

scorpion in hindi

एम्परर स्कोर्पियन

कई अतरंगी लोगों को इसके जैसे शांत बिच्छू पालने की आदत होती है.

माना जाता है कि इन्हें पाल तो सकते हैं लेकिन बहुत सावधानी से क्योंकि एक गलती मौत को दावत दे सकती है

यह सबसे बड़े आकार के बिच्छू (scorpion in hindi) होते हैं. माना जाता है कि इनकी लंबाई करीब 6 इंच तक हो सकती है,

लेकिन इनकी उम्र काफी कम होती है. यह 6-8 साल से ज्यादा नहीं जी पाते हैं.

dangerous scorpion wikipedia

Previous articleदुनिया का सबसे खतरनाक जानवर कौन हैं
Next articleदुनिया की सबसे खतरनाक खुफिया एजेंसी कौन सी हैं

Comments are closed.