पैसा इंसान की जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत ही जरुरी है. अगर हमारे पास पैसा है तो हम अपने सपनो को पूरा कर सकते है. आज के समय में पैसे कौन नहीं कमाना चाहता है. दुनिया में सभी लोग पैसो को अहमियत देते है दुनिआ में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके है, कुछ लोग जॉब करके पैसा कमाते है और कुछ लोग बिज़नेस करके पैसा कमाते है, और कुछ लोग ऐसे भी है जो अपने पैसे दाव पर पैसे लगाकर ढेर सारा पैसा कमाना चाहते है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है की ये कौन सी जगह है,जहां पर दाव लगाकर भी फायदा होता है और पैसे कमाए जाते है. तो आपको इसके बारे में बताये.
आपने Share Market का नाम तो सुना ही होगा जिसे Stock Market या शेयर बाजार भी कहते है. Share Market से आज के समय में जल्दी पैसा कमाने का बढ़िया साधन है आज के आर्टिकल में हम शेयर मार्किट के बारे में विस्तार से जानेंगे की इससे पैसे कैसे कमाते है और ये काम कैसे करता है Demat Account क्या होता है Trading Accont क्या होता है, Sensex क्या होता है , Nifty क्या होता है.
Share Market या Stock Market एक ऐसी Market है, जिधर बहुत सी Companies के Shares ख़रीदे और बेचे जाते हैं। यहां कुछ लोग या तो बहुत पैसे कमा लेते हैं या तो अपने सारे पैसे गवा देते हैं। किसी कंपनी का Share खरीदने का मतलब है आपका उस कंपनी में Partner बन जाना। Share Market Kya Hai में आप जितने पैसे लगाएंगे, तो आप उसी के हिसाब से कुछ प्रतिशत के मालिक उस कंपनी के हो जाते हैं। जिसका मतलब ये है की अगर उस कंपनी को भविष्य में मुनाफा होगा तो आपके लगाए हुए पैसे से दुगना पैसा आपको मिलेगा और अगर घाटा हुआ तो आपका पूरी तरह से नुकसान होगा।
Shares कब खरीदने चाहिए? Shares खरीदने से पहले आपको इसमें Experience लेना पड़ेगा कि यहाँ कैसे और कब Invest किया जाए और कैसी कंपनी में पैसे लगाएं जिससे आपको मुनाफा होगा। पहले इसमें आप खुद को इसमें रम लें और उसके बाद Share Market में निवेश करें। Share Market Kya Hai में Risk का जोखिम भी है, इसलिए यहाँ तभी निवेश (Invest) करना चाहिए जब आपकी आर्थिक स्तिथि ठीक हो जिससे अगर आपको घाटा हो तो आपको उस घाटे से ज्यादा फर्क ना पड़े।
जैसे जैसे आपका इस क्षेत्र में Knowledge और Experience बढ़ेगा वैसे वैसे आप धीरे धीरे अपने Investment को बढ़ा सकते हैं। सबसे ज़रूरी बात यह भी है कि Invest करने से पहले यह जान लें कि Company कहीं Fraud तो नहीं है। Share Market में पैसे कैसे लगाएं? Share Market में Shares खरीदने के लिए आपको एक Demat Account बनाना पड़ता है।
इसके लिए आप एक दलाल (Broker) के पास जाकर एक Demat account खोल सकते हैं। Demat Account में हमारे Share के पैसे रखे जाते हैं। अगर आप share market में निवेश कर रहे हैं तो आपका Demat Account होना बहुत ही जरुरी है। कंपनी को जब मुनाफा होगा तो आपको जितने पैसे मिलेंगे वो सारे पैसे आपके Bank Account में न जाकर आपके Demat Account में जायेंगे में और Demat Account आपके Savings Account के साथ लिंक हो कर रहता है अगर आप चाहे तो उस Demat Account से अपने Bank Account में बाद में धन राशी ट्रांसफर कर सकते हैं। Demat Account बनाने के लिए आपका किसी भी बैंक में एक Savings Account होना चाहिए और सबूत के लिए Pan Card की Copy और Address Proof की ज़रूरत रहती है।