सोनभद्र जिला कौन से राज्य में है?

सोनभद्र जिला उत्तर प्रदेश में है, जहां सोनभद्र का कुल क्षेत्रफल 6,905 किलो मीटर स्क्वायर है. सोनभद्र का जिला मुख्यालय रॉबर्ट्सगंज है. सोनभद्र में विभिन्न औद्योगिक इकाइयां स्थापित है, नेहरू के जमाने से ही. जैसे एनटीपीसी, उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन, हिंडालको, कानोरिया केमिकल्स, अल्ट्राटेक सीमेंट जैसी बहुत सारी चीजें. इसीलिए उत्तर प्रदेश का सबसे बड़े औद्योगिक क्षेत्र में आता है.

जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं सोनभद्र उत्तर प्रदेश का एकमात्र ऐसा जिला है, जो कि वनों से आच्छादित है. जहां पर वन है, प्राकृतिक दृश्य है, झरना है, जलप्रपात है जैसी बहुत सारी चीजें हैं. और यह खनिज संपदाओं का भी भंडार है. उत्तर प्रदेश जैसे गंगा के मैदानों वाले क्षेत्र में ऐसी जमीन का होना अपने आप में एक वरदान है.

Vidyudabhi
Previous articleसोनभद्र जिला में कुल कितने गांव हैं?
Next articleसोनभद्र क्यों प्रसिद्ध है? what is sonbhadra famous for