क्या आपको पता है इस ब्रह्मांड का सबसे ताकतवर मैटेरियल कौन सा है? इस संसार का सबसे मजबूत मैटेरियल का नाम है न्यूक्लियर पास्ता। आपको पता है कि सूर्य के आकार से 10 से 20 गुना जितने बड़े तारे जब मरते हैं तो न्यूट्रॉन स्टार बन जाते हैं और यही न्यूट्रॉन स्टार ब्रह्मांड की सबसे डेंस चीज है। आपको पता होना चाहिए कि न्यूट्रॉन स्टार बना होता है प्रोटॉन और न्यूट्रॉन के बिल्कुल बहुत ही ज्यादा डांस अरेंजमेंट से, जब आप न्यूट्रॉन स्टार के ऊपरी परत के नीचे जाएंगे तो आपको न्यूट्रॉन और प्रोटॉन का एक ऐसा अरेंजमेंट मिलेगा जो कि बहुत ही ज्यादा डेंस है इतना ज्यादा डेंजर किए यह स्टील से 10000000000 गुना ज्यादा मजबूत है। हालांकि इस पर अभी बहुत रिसर्च करना बाकी है, पर यह एक बहुत ही इंटरेस्टिंग बात है और अगर आपको न्यूट्रॉन स्टार के बारे में जानना है तो चैनल पर जाइए