TamilRockers 2019 – TamilRockers एक ऐसा नाम जो movies download करने वाले अच्छी तरह से जानते हैं. movies in hindi के लिए सबसे बढ़िया साधन।
क्यूंकि ये एक ऐसा नाम हैं जो free में pirated movies देखने के लिए किसी भी site से बढ़कर था.
अब आप यहाँ आये हैं तो ज़ाहिर सी बात हैं आप movie download करने के लिए ही आये होंगे.
और अगर आप इस विषय में जानकारी नहीं रखते हैं तो, आप को बताते चले कि TamilRockers एक ऐसा site हैं.
जहाँ लोग अपने मनपसंद movies को बिना कोई पैसा दिए free में download कर सकते थे.
पर आपको बता दे कि ऐसा करना बिलकुल भी कानूनी नहीं हैं. बल्कि ये एक cyber crime में आता हैं,
और भारत सरकार इस पर पूरी तरह से सख्त हैं.
TamilRockers in hindi पायरेटेड मूवीज की दुनिया का सबसे बड़ा नाम हैं.
खासकर भारत में, क्यूंकि भारत एक ऐसा देश हैं जहाँ बहुत सी भाषाएँ बोली जाती हैं,
हर भाषा का अपना ही एक अलग film industry हैं. TamilRockers 2019 पर किसी भी तरह की भाषा की कोई भी फिल्म आसानी से डाउनलोड कर सकते थे.
यहाँ तक कि Hollywood Hindi Dubbed Movies भी.
और ये काम ये साईट वाले कैसे करते थे किसी को भी ये बात पता नहीं थी.
आपको बताते चले कि अगर आप नए हैं और इसके बारे में नही जानते थे.
तो आप इस website से दूर रहिये.
किसी भी तरह के कोई भी hindi dubbed movies download करने के लिए,
आप सम्बंधित फिल्म निर्माता को पैसे देकर ही फिल्म का मज़ा ले.
TamilRockers.net हुआ block
TamilRockers piracy की दुनिया में भारत में किंग था, कोई भी फिल्म झट से इस site पर upload हो जाती थी.
जैसे ही कोई मूवी रिलीज़ होती थी, उसके कुछ ही घंटे बाद tamilrockers in hindi पर वो मूवीज़ अपलोड हो जाती थी.
कुछ फिल्में तो इस वेबसाइट पे रिलीज़ से पहले ही अपलोड कर ली जाती थी.
लेकिन इस वेबसाइट के मालिक समेत कुल 5 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं.
और इसके बाद गूगल ने इस वेबसाइट को अब blocked कर दिया हैं.
ये आदमी वेबसाइट पर south indian movies अपलोड करते थे.
जैसे tamilrockers.in, tamilrockers.ac, tamilrockers.me.
बताया जा रहा हैं कि admin के पास कुल 19 domain थे जिस पर वो ये pirated movies अपलोड करते थे.
tamilrockers 2019 सबसे बड़ी साईट थी पायरेसी के मामले में
कोई भी नयी मूवी ह इस वेबसाइट पर अपलोड होने में थोडा सा भी समय नहीं लगता था.
फिर वो चाहे Tamil Movies, telugu movies, malyalam movies हो या फिर Bollywood HD Movies हो,
सबसे पहले इसी साईट पर अपलोड होती थी.
कोई भी और साईट tamilrockers को चुनौती नहीं दे पाती थी.
tamilrockers hindi dubbed movies में आपको कोई भी मूवीज बहुत ही systematic ढंग से मिलती थी.
action movies का अलग section था. adventure movies का अलग, fantasy का अलग.
इतना ही फिल्मो के लिए अलग से alphabetically section भी दिया गया था.
इन फिल्मो को केटेगरी वाइज, इयर वाइज, A to Z वाइज साईट में लिस्टेड किया गया था.
फिल्में हर तरह के प्रिंट में उपलब्ध थी. फिल्में bluray, HDrip, 1080p, 720p, BDrip, HDTC, DVDscr प्रिंट के रूप में मौजूद थी.
इसके अलावा इन मूवीज को torrent के ज़रिये भी डाउनलोड किया जा सकता था.
क्यूंकि tamilrockers in hindi अपनी HD movies torrent पर अपलोड करते थे.
अगर किसी को मूवीज़ डाउनलोड करनी थी, वह भी बहुत ही कम साइज में जैसे 300mb में तो,
उसके लिए भी TamilRockers 2019 में अलग से एक सेक्शन बना हुआ था

कई साइट्स पर सख्त हैं सरकार
वैसे आपको बताते चलें कि TamilRockers 2019 अकेली एक ऐसी वेबसाइट नहीं थी,
जिस पर इतने सारे पायरेटेड मूवीज अपलोड की गई थी. और भी कई सारे वेबसाइट्स थे जिन पर भारत सरकार बहुत ज्यादा सख्त है.
यह वेबसाइट ना केवल फिल्में डाउनलोड करवाती थी, बल्कि अपने viewers को फिल्में ऑनलाइन देखने का ऑप्शन भी देती थी.
इन वेबसाइट्स पर फिल्में देखने के लिए आपको बहुत सारे ऐड्स का सामना करना पड़ता था और अभी भी ऐसी कोई वेबसाइट है जो लाइव हैं.
और यह वेबसाइट फिल्में दिखाने के लिए अपने वेबसाइट पर भर भर के डाले रहते हैं.
वैसे आपको सलाह दे तो आपको इस तरह की किसी भी वेबसाइट पर विजिट नहीं करना चाहिए.
क्योंकि भारत सरकार इस तरह की वेबसाइट को विजिट करने वाले व्यक्तियों के हर एक हरकतों पर नजर रखी रहती है.
TamilRockers एक बहुत ही प्रसिद्ध वेबसाइट है. इसलिए इस वेबसाइट की नकल कर फिल्मों की पायरेसी करना बहुत ही आसान हो गया था.
खुद तमिलरॉकर्स वेबसाइट एक नहीं पूरे 19 domain बनाए थे, अपनी इसी वेबसाइट के.
इन सभी वेबसाइट पर ये illegally नई नई रिलीज हुई मूवी को अपलोड करते थे.
जिससे फिल्म निर्माता और एक्ट्रेस को बहुत ज्यादा नुकसान होता था.
किसी भी तरह के illegal और पायरेटेड मूवीस अपलोड और डाउनलोड करने वाले वेबसाइट से फिल्में डाउनलोड करना.
भारत सरकार के बताए हुए नियम के अनुसार गैरकानूनी है.
इसलिए जरूरी है कि आप इस तरह की वेबसाइट से हमेशा दूर रहे और कभी भी इस तरह की फिल्में डाउनलोड करने के लिए प्रयास ना करें.
बहुत मुश्किल इसे रोकना
लेकिन सरकार के इतने ज्यादा प्रयास करने के बावजूद भी इन्हें रोक पाना काफी मुश्किल है.
क्योंकि एक साइट इनकी ब्लॉक अगर कर भी दी गई तो यह उसी नाम से एक नई वेबसाइट बना लेते हैं.
इसलिए इन्हें रोक पाना काफी मुश्किल है. चुकी यह वेबसाइट पायरेटेड मूवी अपलोड करते थे,
इसलिए जब कभी कोई व्यक्ति इन वेबसाइट से मूवीज़ डाउनलोड करता था,
अपने कंप्यूटर पर तो यह अपने साइट के जरिए दूसरों के लैपटॉप में मालवेयर, स्पाइवेयर जैसे वायरस बिना एडमिन के आज्ञा के कंप्यूटर में डाउनलोड करवा देते थे.
फरमाइश भी करते थे लोग
TamilRockers in hindi एक ऐसी वेबसाइट थी, जिस पर आप अपने मनपसंद फिल्मों की फरमाइश कर कर सकते थे.
क्योंकि इनका एक कम्युनिटी फोरम भी चलता था, वहां पर कोई भी अपने मन पसंदीदा फिल्म की फरमाइश कर सकता था,
जिसके बाद तमिलरॉकर्स के मेंबर इस फिल्म को देखते थे और कहीं से भी इस फिल्म के लिंक को उस यूजर को प्रोवाइड करवा देते थे.
इनके वेबसाइट के कुछ डोमेन थे जहाँ वो download link प्रोवाइड करवाते थे.
- TamilRockers.net
- TamilRockers.co
- TamilRockers.pl
- TamilRockers.ph
- TamilRockers.wc
- TamilRockers.info
- TamilRockers.to
- TamilRockers.com
- TamilRockers.ch
- TamilRockers.in
- TamilRockers.org
- TamilRockers.icu
- TamilRockers.lol
अस्वीकृति
vidyudabhi.com किसी भी तरह के piracy का समर्थन नहीं करता हैं, और न ही इस लेखा का मकसद इस तरह के किसी भी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना हैं. लिखी गयी सामग्री केवल जानकारी मात्र के लिए हैं.
आप से अनुरोध करता हूँ फिल्मे download का वही नियम अपनाएं जो भारत सरकार द्वारा निर्धारित किया गया हैं, और फिल्म निर्माता को इससे कोई कष्ट भी ना हो. pirated film download करना एक दंडनीय अपराध हैं.
ज्यादा जानकारी विकिपीडिया से लीजिये
Comments are closed.