उत्तर प्रदेश का सबसे दबंग जिला कौन सा है?

यूपी का सबसे दबंग जिला कौन सा है. यही जानना चाहते हैं ना आप. और दबंग से जहां तक मैं समझ पा रहा हूं, दबंगता तो वही होगी जहां पर क्राइम रेट ज्यादा होगा। जहां पर गंदगी ज्यादा होगी। जहां पर लोग खुलकर जी नहीं पाते होंगे, जहां औरतों को रात में बाहर जाने से डर लगता होगा। कुछ ऐसी ही जगहों से आपका मतलब हो सकता है। क्योंकि दबंग का मतलब तो लोग ऐसा ही निकालते हैं।

तो चलिए इसी हिसाब से देखते हैं कि उत्तर प्रदेश में से कौन से जिले हैं, जहां पर सबसे ज्यादा क्राइम देखने को मिलता है। देखिए जैसा उत्तर प्रदेश के सभी लोग जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा क्राइम वाला जिला है, आजमगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, प्रतापगढ़ जैसे जिले। जहां 2013 और 2014 के अनुसार सबसे ज्यादा क्राइम रेट वाला जिला मेरठ है। जहां सबसे ज्यादा डकैती रेप और हत्या होती है। इसीलिए मेरठ शहर में भारत का कोई भी व्यक्ति नहीं आना चाहता है और यह बिल्कुल भी अच्छी बात नहीं है। मेरठ में बहुत ज्यादा गरीबी शुरुआत से इसीलिए रही है क्योंकि यहां के लोग बिल्कुल भी कुशल पूर्वक व्यवहार नहीं करते हैं। उत्तर प्रदेश के बाकी जिलों की तुलना में।

हालांकि चुकी मेरठ दिल्ली के पास है, इसीलिए मेरठ के पास एक बहुत बड़ा एडवांटेज हो जाता है विकास करने के लिए। यही देखकर भारत सरकार ने दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे बनवा कर वहां का विकास बहुत ही तेजी से शुरू कर दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि केवल मेरठ ही उत्तर प्रदेश में शुमार है क्रिमिनल एक्टिविटी के लिए, गाजीपुर जौनपुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ जैसे इलाके तो वैसे ही फेमस है अपने गुंडों के लिए। चाहे वह मुन्ना बजरंगी हो चाहे वह मुख्तार अंसारी जैसे गुंडे हो।

हालांकि 2013 के बाद अब यूपी में क्राइम रेट काफी घट गया है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं है। अभी भी उत्तर प्रदेश को बहुत ज्यादा काम करना है, अपने राज्य से पूरी तरीके से गुंडागर्दी को खत्म करने के लिए।

Previous articleराजस्थान में कुल कितने जिले हैं? districts of rajsthan in hindi
Next articleमिर्जापुर जिले में कुल कितने गांव है?