UPI क्या है? UPI एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम होता है, जिसकी मदद से उपयोगकर्ता सीधे अपने बैंक अकाउंट से तुरंत पैसे ट्रान्सफर कर सकते है और पैसे प्राप्त भी कर सकते है। यह IMPS (Immediate Payment Service) तकनीक पर आधारित हैं, जो नगत रहित बैंकिंग तथा दुसरे Financial Transactions करने की सुविधा प्रदान करता हैं।
UPI ऑनलाइन पेमेंट सिस्टम का नया तरीका है, जो रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया और भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) द्वारा शुरू किया गया हैं। इसके जरिये उपयोगकर्ता आसानी से अपने मोबाइल के द्वारा दो बैंक अकाउंट के बीच पैसे ट्रान्सफर कर सकता है।इसके जरिए बिना ज्यादा बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज किए, दो बैंक अकाउंट के बीच तुरंत मनी ट्रांसफर किया जा सकता है। जिसके लिए यूजर को सिर्फ एक VPA (Virtual Payment Address) की जरूरत पड़ती है। इसके आने से Cashless Payment और ज्यादा आसान हो गया है।
UPI तकनीक के जरिए कैशलेस पेमेंट करना सबसे ज्यादा आसान और सुरक्षित माना जाता है। पहले ऑनलाइन बैंक ट्रांसफर करने के लिए यूजर को बैंक नेम, अकाउंट नंबर, IFSC Code, आदि बहुत सारी जानकारी बीडेनी पढ़ती थी। पर यूपीआई के आने से यह बहुत आसान हो गया है। इसके जरिए अब यूजर केवल VPA जिसे UPI ID भी कहते है, के जरिए सीधे पेमेंट भेज या प्राप्त कर सकता है। RBI (Reserve Bank of India) और IBA (Indian Bank Association) ने मिलकर NPCI (National Payments Corporation of India) का गठन किया था। जो आज इंडिया के बैंकिंग सिस्टम को मैनेज करती है। एनपीसीआई ने 11 अप्रैल 2016 को यूपीआई पेमेंट सिस्टम तकनीक को लांच किया है।
यह ऑनलाइन पेमेंट का एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप कभी भी, कहीं से भी, किसी भी वक्त अपने बैंक अकाउंट से पैसे किसी को भेज सकते हैं या अपने दोस्त, रिश्तेदार या किसी दूसरे व्यक्ति के बैंक अकाउंट से पैसे मंगा दे सकते हैं। इसके अलावा अगर आप बाजार से कुछ खरीदते हैं या ऑनलाइन कुछ सामान खरीदते हैं तो उसका भुगतान भी आप यूपीआई के जरिए आसानी से कर सकते हैं। UPI का फुल फॉर्म “Unified Payment Interface” होता है। इसे हिन्दी में “एकीकृत भुगतान अन्तरापुष्ठ” कहते है। VPA क्या है? VPA का फुल फॉर्म वर्चुअल पेमेंट ऐड्रेस (Virtual Payment Address) होता हैं।
यूपीआई के जरिए बैंक अकाउंट से पैसे भेजने या किसी से यूपीआई के जरिए अपने बैंक अकाउंट में पैसे मंगवाने के लिए यूजर को VPA की जरूरत पड़ती हैं। यह एक यूनिक आईडी होती है जो कि यूजर के बैंक अकाउंट के साथ जुड़ी (linked) होती है। VPA का उपयोग, किसी यूपीआई ऐप के जरिए पैसे भेजने के लिए किया जाता है। इसके अलावा किसी दूसरे से पैसे मंगवाने के लिए भी VPA का उपयोग किया जाता है। इसे ही UPI ID कहा जाता है।