E-Commerce क्या है ? – What is E-Commerce

दोस्तों आपने भी कभी Amazon या Flipkart जैसी वेबसाइट से ऑनलाइन खरीददारी जरूर की होगी। या फिर इंटरनेट पर कहीं न कहीं E-Commerce के बारे में जरूर सुना होगा।

लेकिन क्या आप जानते है कि E-Commerce क्या है ?, E-Commerce कितने प्रकार का होता है ?
E-Commerce ने दुनिया भर के बाजार में खरीद और बिक्री में क्रांति ला दी है। जहाँ लोगो को अपनी आवश्यकता की चीजे लेने के लिए कई जगह जाना पड़ता था।
वही आज हम अपने आवयश्कता की चीज खुद पसंद करके एक क्लिक में अपने घर पर मंगवा सकते है। और ये सब ई-कॉमर्स के बिना असंभव था।

E-Commerce ने खरीददार के साथ-साथ एक व्यापारी के व्यापार को भी बहुत आसान बना दिया है। कुछ व्यापारी अपने शॉप से ऑफलाइन नहीं कमा सकते। उससे कई ज्यादा ई-कॉमर्स की सहायता से ऑनलाइन बिक्री से कमा लेते है।
वही हमारे बीच कुछ लोग ऐसे है। जिनको E-Commerce के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको E-Commerce क्या है बताऊंगा.

E-Commerce क्या है ?
E-Commerce को Electronic Commerce या Internet Commerce के नाम से भी जाना जाता है। इंटरनेट के माध्यम से किसी उत्पाद या सेवा को खरीदना या बेचना तथा ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर या शेयर करने की प्रक्रिया को ही E-Commerce कहते है।
यहाँ E का मतलब Electronic और Commerce का मतलब वणिज्य अर्थात व्यापर से है।एक आसान भाषा में कहा जाये तो Online Shopping, Payment Transfer, Online Ticket Booking आदि सुविधाएं ई-कॉमर्स के अंदर ही आती है।

यह एक ऐसा माध्यम है जो व्यापारी और ग्राहक के बिच बिना किसी सम्बन्ध और समय की बर्बादी के वस्तु को उपलब्ध करवाता है।इस माध्यम की सहायता से लोगो को शॉपिंग करने के लिए घर से बाहर नहीं जाना पड़ता है। सिर्फ E-Commerce वेबसाइट पर जो वस्तु लेनी है। उसे पसंद करके आर्डर करने पर आर्डर हमारे घर तक पहुँच जाता है।

यह व्यापर ज्यादातर E-Commerce वेबसाइट और Mobile App के जरिये किया जाता है। उदहारण- Flipkart, Amazone, Paytm, Snapdeal आदि।

Previous articleNRI क्या होता है ? – what is NRI in hindi
Next articleCall Barring क्या होता हैं – what is call barring