आज हम बात करेंगे की Blog क्या होता है. अगर आप online काम करके पैसे कमाना चाहते है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आ चुके है वैसे कहने को तो इंटरनेट से पैसा कमाने के बहुत से तरीके है यूट्यूब , डिजिटल मार्केटिंग और भी बहुत कुछ परंतु बहुत से ऐसे तरीके है जो पूरी तरह झूठे होते है जिनके जाल में फसकर लोग काफी कुछ गवा देते है इसलिए जरूरी है आप इनसब में सतर्क रहे.
जब आप इस तरह के किसी झूठे काम करते है तो आपको कुछ हासिल नही हो पाता और आपको लगने लगता है कि इंटरनेट से पैसे नही कमाए जा सकते है दोस्तो इस पोस्ट में हम बात करेंगे ऐसे तरीके के बारे में जो आज के समय में हर कोई उस पर काम करके पैसे कमा रहा है जिसे Blogging कहते है तो आईये पहले ये समझते है कि Blogging, Blog, और Blogger ये सब क्या होता है। ब्लॉग क्या होता है ?
Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को लिख कर पूरी दुनिया के साथ उसे शेयर कर सकते है जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है.
अगर साफ शब्दों में कहा जाए तो Blog एक ऐसी वेबसाइट है जिसे बिल्कुल फ्री में बनाया जा सकता है और गूगल ने इसका इंटरफ़ेस इस प्रकार बनाया है जिसे हर कोई आसानी से इस्तमाल कर सकता है और जिस प्रकार कोई वेबसाइट काम करती है उसी प्रकार इसे काम में लाया जा सकता है ब्लॉगिंग क्या है ?
Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है. ब्लॉगर क्या है जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर Blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है.