ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है और ये कैसे काम करता है

Computer के पूर्ण रूप से संचालन के लिए कई कंपोनेंट्स की जरुरत होती है। जिनमे से एक महत्वपूर्ण कंपोनेंट्स Operating System है।आपने भी कभी Mobile या Laptop, PC खरीदते वक्त किसी शॉप पर जाकर ये जरूर पूछा होगा की Android फ़ोन लेना है। या लैपटॉप लेना है, जिसमे Windows 10,Windows 11 हो।

लेकिन आपने कभी इसके बारे में सोचा की आखिर ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है,यह काम कैसे करता है और Operating System कितने प्रकार के होते है। आपको शायद ही इसके बारे में पहले से जानकारी होगी। लेकिन इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप Operating System के बारे में अच्छे से समझ जाओगे। इसलिए पोस्ट को पूरा अंत तक जरूर पढ़े।

ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है ?
कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर प्रोग्रामों का ऐसा समूह है जो मानव और कंप्यूटर हार्डवेयर के बिच संवाद (Interface) स्थापित करता ही। इसे शॉर्ट फॉर्म OS के नाम से भी जाना जाता है।कंप्यूटर को ऑपरेट करने के लिए Operating System की जरुरत होती है। Operating System कंप्यूटर का एक महत्वपूर्ण अंग है। जो सभी प्रोग्रामों को Computer में Execute करता है।

Computer में कोई भी प्रोग्राम Run होने से पहले Operating System के संपर्क में आता है। इसे हम Master कण्ट्रोल प्रोग्राम भी कह सकते है। क्योकिं Computer में Run होने वाले सॉफ्टवेयर को ऑपरेटिंग सिस्टम ही कण्ट्रोल करता है।ऑपरेटिंग सिस्टम का मुख्य रूप से यही कार्य है की हमारे द्वारा दिए निर्देशों को कंप्यूटर Input के रूप में लेना और उन्हें प्रोसेस करके Output के रूप में Execute करना है।

अब आपको समझ में आ गया होगा की हमारे कंप्यूटर में जितने भी सॉफ्टवेयर है। उन्हें चलाने के लिए हमे ऑपरेटिंग सिस्टम की जरुरत पड़ती है।कार्य के हिसाब से अलग-अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होते है। यहाँ में कुछ ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम बताने वाला हूँ जिनका लोगो द्वारा ज्यादा उपयोग किया जाता है।

1.Linux Operating System

2.Google`s Android OS

3.Apple Ios

4.Apple macOS

5.Microsoft Windows

ऑपरेटिंग सिस्टम के प्रकार….. 

जैसे-जैसे Computer अपने क्षेत्र में विस्तार कर रहा है। उसी प्रकार से यह अपने क्षेत्र में बड़े कामो के लिए भी उपयोग किया जा रहा है।किसी हैवी सॉफ्टवेयर को ऑपरेट करने के लिए हैवी Operating system की जरुरत पड़ती है। इसलिए काम के आधार पर Operating System को अलग-अलग भागो में बाटा गया है।अब आप समझ गए होंगे की Operating System उपयोग और जरुरत के हिसाब से अलग-अलग प्रकार के होते है।

  1. Batch Processing Operating System in Hindi
    Batch Processing Operating System में एक जैसे सभी कार्यो को एक बैच में संगठित करके साथ में क्रियान्वित (Processing) किया जाता है।
    इस प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम में बैच मॉनिटर सॉफ्टवेयर का प्रयोग ऐसे कार्यो के लिए किया जाता है। जिसमे यूजर को इंटरफेयर करने की आवयश्कता नहीं पड़े।इनका उपयोग Numerical Analysis, Bill Printing, पेरोल आदि में उपयोग किये जाते है।
  2. Single User Operating System
    सिंगल यूजर ऑपरेटिंग सिस्टम में एक बार में केवल एक यूजर को ही कार्य करने की अनुमति दी जाती है। एक साथ एक से अधिक यूजर इसपर काम नहीं कर सकते है। यह सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है।
  3. Multi User Operating System

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में एक साथ एक से अधिक यूजर काम कर सकते है। और यह सभी यूजर के बिच संतुलन बनाये रखता है। तथा प्रत्येक यूजर की जरूरतों को पूरा करता है।

  1. Multi Programming Operating System in Hindi

इस ऑपरेटिंग सिस्टम में User अपने कंप्यूटर में एक से अधिक कार्यो को एक साथ Run कर सकता है। तथा आसानी से एक से दूसरे काम में स्विच कर सकता है। इसे आमतौर पर दो भागो में बाटा गया है।

Previous articleupi क्या है ये कैसे काम करता हैं – what is up in hindi
Next articleKB,MB,GB और TB क्या है – what is kb, mb gb, tb