RTGS क्या है? – what is RTGS in hindi

RTGS क्या है?

(What is RTGS) RTGS पेमेंट सर्विस का एक फ़ास्ट और सिक्योर मेथड है। यह एक बैंकिंग पेमेंट सिस्टम सर्विस है, जिसके जरिये रियल टाइम में transaction किया जाता है। यह काम तो रियल-टाइम basis पर ही करता है, मगर इसमें Transaction Complete होने में 30 मिनट का समय लगता है। इसका उपयोग बड़े फण्ड ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है।

इसमें फण्ड ट्रान्सफर के लिए दुसरे बैंक की अप्रूवल के लिए इंतजार नहीं करना पढता है। और किसी वेटिंग पीरियड के बिना ही आरटीजीएस द्वारा फण्ड किसी भी अन्य बैंकों में भेज सकते है। भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा आरटीजीएस पेमेंट सिस्टम सर्विस को maintain किया जाता है। बड़े फण्ड ट्रान्सफर के लिए यह सेवा सबसे फ़ास्ट और सुरक्षित माना जाता है।इसके द्वारा कोई भी व्यक्ति भारत के किसी भी एक बैंक से दुसरे बैंक में पैसे भेज सकता है।

इसका उपयोग विशेष रूप से केवल ज्यादा राशी ट्रान्सफर करने के लिए किया जाता है। इसमें न्यूनतम ट्रान्सफर सीमा 2 लाख निर्धारित है, जिसके निचे पैसे इसके द्वारा नहीं भेज सकते। अगर आप इससे कम राशि ट्रान्सफर करना चाहते है, तो आपको NEFT का उपयोग करना होगा। इसमें आप 2 लाख से ऊपर जितना चाहे पैसे ट्रान्सफर कर सकते है। इसमें अधिकतम की कोई सीमा नहीं है।

जब तक आपका बैंक ब्रांच आपके लिए लिमिट न तय कर दे, तब तक आप जितना चाहे 2 लाख के ऊपर ट्रान्सफर कर सकते है। इसमें फंड्स के सेटलमेंट को RBI द्वारा Maintain किया जाता है और हर Transaction को उनके बुक या रिकॉर्ड में दर्ज किया जाता है। जिससे की Transaction सक्सेसफुल होने के बाद, उसे दोबारा से नहीं किया जा सकता हैं। RTGS का फुल फॉर्म क्या है? आरटीजीएस का फुल फॉर्म “रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट” होता है।

RTGS के फायदे क्या है?

1. आरटीजीएस के माध्यम से रियल-टाइम में पैसे ट्रान्सफर किया जा सकता है।

2. इसका उपयोग मुख्य रूप से बड़े फण्ड ट्रान्सफर के लिए किया जाता है।

3. इसमें पैसे ट्रान्सफर करने की अधिकतम कोई सीमा तय नहीं है, जिनता चाहे 2 लाख से ज्यादा ट्रान्सफर कर सकते है।

4. ये बहुत ज्यादा Fast, Safe और Secure है।

5. इसमें इमीडियेट क्लीयरिंग हो जाती है।

Previous articleWireless Charging क्या है ? – what is Wireless Charging hindi
Next articleडिजिटल मार्केटिंग क्या है – digital marketing in hindi