मोबाइल मे SAR value क्या होता हैं

क्या आप जानते हैं कि हमारे मोबाइल मे ये sar वैल्यू क्या होता हैं। आज इस पोस्ट हम जानेंगे कि मोबाइल Sar Value क्या है और मोबाइल की Sar Value कैसे पता करें। 21वीं सदी में जिस तरह रहने के लिए घर, खाने के लिए भोजन, और शरीर ढकने के लिए कपड़े कि जरूरत है ठीक उसी तरह स्मार्टफोन भी हमारी मूलभूत जरूरत बन गई है। जिसके बिना रह पाना बहुत ज्यादा मुश्किल है. छोटे से लेकर बड़े बुजुर्ग सभी लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते है और ज्यादातर लोगों को इसकी ऐसी लत गई हुई है कि वो लोग स्मार्टफोन के बिना एक दिन भी चैन से नही रहे पाते है. मोबाइल के फायदे तो बहुत ज्यादा है लेकिन इसके हानियाँ भी बहुत है, जैसे स्मार्टफोन से निकलने वाला रेडिएसन Sar Value. जिसका फुल फॉर्म Specific Absorption Rate होता है। जिसे हिंदी में विशिष्ट अवशोषण दर कहा जाता है.

विलेन apple का प्रोडक्टस क्यों नहीं use करते हैं

यह तो आप को पता ही होगा कि हर एक स्मार्टफोन किसी ने Network अंटीना से जुड़ा हुआ होता है तभी हमारी सिम में नेटवर्क आता है. हर एक स्मार्टफोन में दो तरह के अंटीना का प्रयोग किया जाता है पहला antena मोबाइलको टावर से जोड़ता है और दूसरा अंटीना टावर से निकलने वाले नेटवर्क को मोबाइल से जोड़ता है. ऐसे में जब भी नेटवर्क से कनेक्ट मोबाइल का इस्तेमाल करते है तो Electromagnetic waves बनता है जिसे आप आसान भाषा मे रेडिएशन भी बोल सकते है. जब किसी मोबाइल से यह Electromagnetic waves जरूरत से ज्यादा या निर्धारित सीमा से ज्यादा निकलता है तो यह हमारे शरीर के लिए बहुत हानिकारक होता है.

मोबाइल से निकलने वाली Electromagnetic waves को मापने के तरीके को Sar Value कहते है.इस Sar Value की मदद से हमे यह पता चलता है कि हमारे स्मार्टफोन से कितना रेडिएशन निकलता है और यह हमारे लिए कितना हानिकारक होता है. SAR वैल्यू का माप Watts Per Kilograme [W/KG] मे किया जाता है और यह हमारे सर व बॉडी पर सीधा प्रभाव डालता है. ऐसे में इसकी मात्रा ज्यादा होना हमारे सर व बॉडी के लिए हानिकारक हो सकता है.मोबाइल की Sar Value कैसे पता करे तो इसके लिए आप किसी भी स्मार्टफोन में *#7# यह USSD कॉड डायल करे. नंबर डायल करने के बाद एक POP-UP खुलेगा जिसमे उस स्मार्टफोन की SAR Value की पूरी जानकारी दी हुई होगी.

Previous articleविलेन apple का प्रोडक्टस क्यों नहीं use करते हैं
Next articleshort में जानिए बिजली का कड़कना – lightening in hindi