उत्तराखंड की राजधानी कहां है – उत्तराखंड भारत का बहुत ही ज्यादा सुंदर राज्य है. यह हिमालय पर्वत श्रृंखला पर मौजूद है.
इसलिए यहां पर्यटन की अपार संभावना है. यह पर्यटन के हिसाब से भारत का सबसे प्रमुख राज्य भी है.
सन 2000 में उत्तराखंड को उत्तर प्रदेश से अलग किया गया.
सन 2000 तक तो इस भाग की राजधानी लखनऊ ही रही.
क्योंकि यह भाग उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था.
लेकिन सन 2000 में उत्तर प्रदेश से अपने अलग संस्कृति होने के कारण उत्तराखंड को अलग राज्य बनाया गया.
जो कि पहाड़ी संस्कृति पर आधारित था.
उत्तराखंड में भारत का सुप्रसिद्ध तीर्थ स्थल हरिद्वार ऋषिकेश गंगोत्री यमुनोत्री केदारनाथ बद्रीनाथ जैसे स्थान मौजूद है.
और यह राजधानी दिल्ली के पास मौजूद है, सबसे अच्छे पर्यटन केंद्र के रूप में.
इसलिए यहां पर बहुत ज्यादा पर्यटक आते हैं साल भर में.
उत्तराखंड की राजधानी कहां है –
सन 2000 में उत्तर प्रदेश से अलग होने के बाद उत्तराखंड की नई राजधानी की आवश्यकता थी.
जिसके बाद बहुत विचार विमर्श करने के बाद देहरादून को उत्तराखंड की नई राजधानी बनाया गया.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून दून घाटी पर मौजूद है. जो कि बहुत ही खूबसूरत जगह है.
देहरादून मसूरी भारत का सबसे सुंदर पहाड़ी पर्यटक स्थल है. इसे पहाड़ों की रानी भी कहा जाता है.
देहरादून का इतिहास बहुत ही ज्यादा पुराना है. देहरादून को आज से 2300 साल पुराना माना जाता है.
क्योंकि यहां पर देहरादून से 56 किलोमीटर की दूरी पर कालसी नाम के जगह पर अशोक का एक शिलालेख प्राप्त हुआ.
यह बताता है कि देहरादून अशोक कालीन समय से ही बसा हुआ है. देहरादून शहर में 12,00,000 लोग रहते हैं.
देहरादून के शहरी क्षेत्र का क्षेत्रफल 300 किलोमीटर स्क्वायर हैं और समुद्र तल से 650 मीटर की ऊंचाई पर बसा हुआ है.
पर यहाँ के लोगो की मांग हैं कि इस पहाड़ी राज्य भी एक पहाड़ी शहर हो. लोग गैरसैण को यहाँ की राजधानी बनाना चाहते हैं.
भारत का सबसे बड़ा शहर || भारत का सबसे सुन्दर राज्य || भारत का सबसे सस्ता शहर || भारत का सबसे पुराना रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन || भारत का सबसे बड़ा राज्य || भारत का सबसे बड़ा जिला || भारत का सबसे लम्बा प्लेटफार्म || भारत का सबसे लम्बा रेल मार्ग || भारत का सबसे लम्बा तटरेखा वाला राज्य